ध्वनि की तीव्रता एवं प्रबलता में अंतर || Difference between intensity and loudness of sound

दोस्तों आज hindiamrit आपके लिए प्रमुख अंतरों की श्रृंखला में ध्वनि की तीव्रता एवं प्रबलता में अंतर || Difference between intensity and loudness of sound लेकर आया है।

तो आज हम आपको ध्वनि की तीव्रता क्या है,ध्वनि की प्रबलता क्या है,ध्वनि की प्रबलता किसे कहते हैं,ध्वनि की तीव्रता किसे कहते हैं,what is loudness of sound,what is intensity of sound,dhvani ki prablta kise kahte hai,dhvani ki tivrta kya hai,dhvani ki tivrta aur prablta me antar आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।

Contents

ध्वनि की तीव्रता एवं प्रबलता में अंतर || Difference between intensity and loudness of sound

प्रबलता क्या है?,ध्वनि क्या है इन हिंदी?,ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र कौन सा है?,   what is loudness of sound,ध्वनि की तीव्रता का मात्रक,ध्वनि की तीव्रता क्या है,ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र,ध्वनि की तीव्रता किसे कहते हैं,ध्वनि की परिभाषा क्या है,ध्वनि की उत्पत्ति,ध्वनि की तीव्रता निर्भर करती है,ध्वनि की प्रबलता क्या है?,प्रबलता क्या है?,ध्वनि तरंगों को यांत्रिक तरंगें क्यों कहते हैं,ध्वनि की प्रबलता की परिभाषा ध्वनि की प्रबलता मापी जाती है,ध्वनि की प्रबलता का मात्रक क्या है,
Difference between intensity and loudness of sound,

(what is intensity of sound) ध्वनि की तीव्रता क्या है?

किसी बिन्दु पर ध्वनि के चलने की दिशा के लम्बवत् एकांक क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड प्रवाहित ऊर्जा की माप ही ध्वनि की तीव्रता कहलाती है।

इसे I (आई) से प्रदर्शित करते हैं।

अत: ध्वनि की- तीव्रता एक भौतिक राशि है,जिसे नापा जा सकता है। ध्वनि की तीव्रता का कान की सुग्राहिता से कोई सम्बन्ध नहीं है।

ध्वनि तीव्रता का S.I. मात्रक वाट/मीटर^2 है। यह मात्रक बहुत बड़ा है।

इसीलिए इसके लिए छोटा मात्रक प्रयोग किया जाता है जो की बेल और डेसिबल कहलाते है।

बेल को B से तथा डेसिबल को dB से प्रदर्शित करते है।

               1 बेल = 10 डेसिबल

(what is loudness of sound) ध्वनि की प्रबलता क्या है

ध्वनि की प्रबलता उसका वह गुण है जिसके कारण वह ध्वनि कान को तेज या धीमी सुनाई पड़ती है।

किसी ध्वनि की आवृत्ति के नियत मान के लिए प्रबलता निम्न बातों पर निर्भर करती है।

(1) आयाम बढ़ने पर प्रबलता बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें-  संघ मोलस्का : सामान्य लक्षण एवं इसके प्रमुख जंतु / information of mellusca phylum in hindi

(2) ध्वनि स्रोत की स्रोता से दूरी बढ़ने पर प्रबलता घटती है।

(3) ध्वनि में तारत्व नियत मान के लिये ध्वनि की प्रबलता (L), तीव्रता (I) के बढ़ने से निम्न सम्बन्ध के अनुसार बढ़ती है।
L = K log I
जहाँ K को वेबर-फैकनर नियतांक कहते हैं।

(4) ध्वनि स्रोत के आकार (size of sound source) के बढ़ने से प्रबलता बढ़ती है।

यही कारण है कि मन्दिरों में बड़े घंटे की आवाज तेज होती है। इसी प्रकार, बड़े स्वरित्र, बड़े ड्रम से उत्पन्न ध्वनि की प्रबलता अधिक होती है।

(5) ध्वनि की प्रबलता, परिवेश (surroundings) में उपस्थित वस्तुओं पर भी निर्भर करती है।

(6) वायु की गति की दिशा में ध्वनि की प्रबलता बढ़ जाती है तथा प्रवाह के विपरीत दिशा में घट जाती है।

ध्वनि की तीव्रता और प्रबलता में संबंध

वेबर तथा फेशनर ने प्रबलता L और तीव्रता I में संबंध बताया है जो निम्न है।

       L = K log I

जहाँ K को वेबर-फैकनर नियतांक कहते हैं।

यदि तीव्रता दोगुनी कर दें तो प्रबलता बढ़ तो जाएगी लेकिन दोगुनी नहीं होती।

अर्थात तीव्रता बढ़ाने पर प्रबलता सीधी उसी अनुपात में नहीं बढ़ती।

ध्वनि की तीव्रता एवं प्रबलता में अंतर || Difference between intensity and loudness of sound

तीव्रताप्रबलता
किसी बिन्दु पर ध्वनि के चलने की दिशा के लम्बवत् एकांक क्षेत्रफल से प्रति सेकण्ड प्रवाहित ऊर्जा की माप ही ध्वनि की तीव्रता कहलाती है। ध्वनि की प्रबलता उसका वह गुण है जिसके कारण वह ध्वनि कान को तेज या धीमी सुनाई पड़ती है।
यह एक भौतिक राशि है जिसे नापा जा सकता है।या भौतिक राशि नहीं है इसका भौतिक मापन संभव नहीं है।
यह कान की सुग्राहिता पर निर्भर नहीं करती है।कान की सुग्राहिता पर निर्भर करती है।
ध्वनि स्रोत का आकार बढ़ाने से तीव्रता नहीं बढ़ती है।प्रबलता बढ़ जाती है।
इसके मात्रक बेल तथा डेसिबल होते हैं।इसके मात्रक नहीं होते क्योंकि यह भौतिक राशि नहीं है।

हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

ये भी पढ़ें-  नाभिकीय विखंडन तथा नाभिकीय संलयन में अंतर || difference between nuclear fusion and nuclear fission

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

उपयोगी लिंक

व्यतिकरण और विस्पन्द में अंतर

व्यतिकरण और विवर्तन में अंतर

यूपीटेट सिलेबस विस्तार से (गणित)

दोस्तों आपको यह आर्टिकल ध्वनि की तीव्रता एवं प्रबलता में अंतर पसन्द आया होगा।

हमें कमेंट करके बताये तथा इसे शेयर जरूर करे।

Tags – प्रबलता क्या है?,ध्वनि क्या है इन हिंदी?,ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र कौन सा है?, what is loudness of sound,ध्वनि की तीव्रता का मात्रक,ध्वनि की तीव्रता क्या है,ध्वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र,ध्वनि की तीव्रता किसे कहते हैं,ध्वनि की परिभाषा क्या है,ध्वनि की उत्पत्ति,ध्वनि की तीव्रता निर्भर करती है,ध्वनि की प्रबलता क्या है?,प्रबलता क्या है?,ध्वनि तरंगों को यांत्रिक तरंगें क्यों कहते हैं,ध्वनि की प्रबलता की परिभाषा ध्वनि की प्रबलता मापी जाती है,ध्वनि की प्रबलता का मात्रक क्या है,

ध्वनि की प्रबलता तथा तीव्रता में अंतर बताइए,ध्वनि की प्रबलता पर निर्भर,ध्वनि की प्रबलता और तीव्रता में अंतर बताइए,तीव्रता और ध्वनि की प्रबलता,ध्वनि की प्रबलता की परिभाषा,ध्वनि की प्रबलता किसे कहते हैं,ध्वनि की तीव्रता एवं प्रबलता में अंतर,Difference between intensity and loudness of sound,ध्वनि की तीव्रता क्या है,ध्वनि की प्रबलता क्या है,ध्वनि की प्रबलता किसे कहते हैं,ध्वनि की तीव्रता किसे कहते हैं,what is loudness of sound,what is intensity of sound,dhvani ki prablta kise kahte hai,dhvani ki tivrta kya hai,dhvani ki tivrta aur prablta me antar,

Leave a Comment