अधिगम अक्षमता का अर्थ प्रकार,विशेषतायें, पहचान | learning disabilities

अधिगम अक्षमता का अर्थ,प्रकार, विशेषतायें, पहचान | learning disabilities-दोस्तों अधिगम अक्षमता बाल मनोविज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि इससे प्रत्येक वर्ष uptet/ctet/kvs में प्रश्न आते है।

अतः आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक इसकी विस्तृत जानकारी कराना है।

तो सबसे पहले बात करते हैं कि अधिगम अक्षमता क्या होती है?

अधिगम अक्षमता , अधिगम अक्षम्य बालक , अधिगम अक्षमता के प्रकार,अधिगम निर्योग्यता,सीखने की विकलांगता,अधिगम असमर्थता क्या है,
बौद्धिक अक्षमता के प्रकार, विकलांगता के प्रकार pdf, अधिगम अक्षमता इन पीडीएफ, धीमी गति से सीखने वाले के कारण,असमर्थता क्या है,

Contents

अधिगम अक्षमता / अधिगम अशक्तता / अधिगम निर्योग्यता/ अधिगम असमर्थता क्या है ( what is learning disabilities)

अधिगम अक्षमता का अर्थ,प्रकार विशेषताएं, पहचान

इससे अभिप्राय उन दशाओं से होता है जो मस्तिष्क का सुचारू रूप से कार्य करने में अक्षम होने, किसी के द्वारा बोली गई बात को समझने में अक्षम होने, बोलने में असमर्थ होने, लिखने में असमर्थ होने, शब्दों को ठीक प्रकार से ना देख पाने के कारण, पढ़ने में असमर्थ होने, बोलने में असमर्थ होने,लिखने में असमर्थ,होने गणितीय संख्याओं में कठिनाई होने से संबंधित है।

ऐसा बालक जो उपरोक्त दशाओं में किसी एक या एक से अधिक कारणों से अधिगम में परेशानी का सामना करता है।

या पूरी तरह सक्षम है तो उसे अधिगम निर्योग्य बालक या अधिगम अक्षम बालक या अधिगम अशक्त बालक कहा जाता है।

बौद्धिक अक्षमता के प्रकार,पठन अक्षमता,लेखन अक्षमता,भावबोधक अक्षमता,अंकगणितीय अक्षमता क्या है,अधिगम अक्षमता का अर्थ, शारीरिक अक्षमता, अफेज्या, गामक विकलांगता क्या है, असमर्थता क्या है,

अधिगम अक्षमता , अधिगम अक्षम्य बालक , अधिगम अक्षमता के प्रकार,अधिगम निर्योग्यता,सीखने की विकलांगता,अधिगम असमर्थता क्या है,बौद्धिक अक्षमता के प्रकार,पठन अक्षमता,लेखन अक्षमता,भावबोधक अक्षमता,अंकगणितीय अक्षमता क्या है,अधिगम अक्षमता का अर्थ, शारीरिक अक्षमता, अफेज्या, गामक विकलांगता क्या है, असमर्थता क्या है, बौद्धिक अक्षमता के प्रकार, विकलांगता के प्रकार pdf, अधिगम अक्षमता इन पीडीएफ, धीमी गति से सीखने वाले के कारण,असमर्थता क्या है,
डिस्लेक्सिया,डिस्कैल्कुलिया,डिस्ग्राफिया,डिस्प्रेक्सिया,अधिगम अक्षमता,गणित में अक्षमता,reading disabilities, writing disabilities, mathematical disabilities,types of disorder,अधिगम अक्षमता का अर्थ व परिभाषा प्रकार विशेषतायें पहचान,
अधिगम अक्षमता क्या है,अधिगम अक्षमता के कारण,अधिगम अक्षमता के प्रकार,अधिगम अक्षमता का अर्थ प्रकार,विशेषतायें, पहचान

अधिगम अक्षमता का वर्गीकरण | अधिगम अक्षमता के प्रकार | types of learning disabilities

(1) पठन अक्षमता (reading disabilities)

(a) डिस्लेक्सिया (dyslexia)

ये भी पढ़ें-  व्यक्तित्व का अर्थ एवं परिभाषा,व्यक्तित्व के प्रकार,व्यक्तित्व परीक्षण

(b) एलेक्सिया (Alexia)

(2) लेखन अक्षमता (writing disabilities)

(a) डिस्प्रैक्सिया (dyspraxia)

(b) डिस्ग्रेजिया

(c) अग्रेफ़िया

(d) डिस्ग्राफिया (dysgraphia)

(e) आँसिम्बोलिया

(3) भावबोधक अक्षमता (expression disabilities)

(1) तुतलाना

(2) हकलाना

(4) गणितीय /अंकगणितीय अक्षमता (mathematical / arithmetic disabilities)

डिसकैल्कुलिया -वर्बल और ग्राफिकल

(5) मौखिक रूप से सीखने व भाषा सम्बन्धी अक्षमता (language disabilities)

(a) अफेज्या (aphasia)

(b) डिस्फेजिया (dysphasia)

(6) शब्दों की वर्तनी सम्बन्धी अक्षमता (spelling disabilities)

लड़की के स्थान पर लकड़ी एवं सरल के स्थान पर सलर लिखता है।

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

इन्हें भी पढ़िये-

वंशानुक्रम तथा वातावरण का प्रभाव

वैयक्तिक भिन्नता-अर्थ,परिभाषा,प्रकार,पहचान

अधिगम अक्षमता , अधिगम अक्षम्य बालक , अधिगम अक्षमता के प्रकार,अधिगम निर्योग्यता,सीखने की विकलांगता,अधिगम असमर्थता क्या है,बौद्धिक अक्षमता के प्रकार,पठन अक्षमता,लेखन अक्षमता,भावबोधक अक्षमता,अंकगणितीय अक्षमता क्या है,अधिगम अक्षमता का अर्थ, शारीरिक अक्षमता, अफेज्या, गामक विकलांगता क्या है, असमर्थता क्या है, बौद्धिक अक्षमता के प्रकार, विकलांगता के प्रकार pdf, अधिगम अक्षमता इन पीडीएफ, धीमी गति से सीखने वाले के कारण,असमर्थता क्या है,
डिस्लेक्सिया,डिस्कैल्कुलिया,डिस्ग्राफिया,डिस्प्रेक्सिया,अधिगम अक्षमता,गणित में अक्षमता,reading disabilities, writing disabilities, mathematical disabilities,types of disorder,अधिगम अक्षमता का अर्थ व परिभाषा प्रकार विशेषतायें पहचान,
डिस्लेक्सिया,डिस्कैल्कुलिया,डिस्ग्राफिया,डिस्प्रेक्सिया,

अधिगम अक्षम बालक की विशेषतायें-

क्लीमेंट ने 1966 में अधिगम अक्षमताओं से संबंधित 99 विशेषताओं की सूची प्रस्तुत की।
इनमें से 9 विशेषताएं ऐसी पाई गई जो अधिगम क्षमताओं में अवश्य ही पाई जाती है। जो निम्न है-

(1) प्रोत्साहन की कमी

(2) विशिष्ट शैक्षिक समस्याएं

(3) विद्युत तरंगों में और असमरूपता

(4) प्रात्यक्षिक गतिक स्थिरता

(5) अति सक्रियता

(6) सांवेगिक अस्थिरता

(7) सामान्य समन्वय का अभाव

(8) स्मृति एवं चिंतन व्यवधानित

(9) अध्ययन समस्या

डिस्लेक्सिया,डिस्कैल्कुलिया,डिस्ग्राफिया,डिस्प्रेक्सिया,अधिगम अक्षमता,गणित में अक्षमता,reading disabilities, writing disabilities, mathematical disabilities,types of disorder,

अधिगम अक्षमता वाले छात्रों की पहचान

अधिगम अक्षमता वाले छात्रों की पहचान अत्यंत सरल है।

इस प्रकार के छात्रों में निम्नलिखित प्रकार की समस्याएं देखी जाती हैं-

(1) छात्र उचित प्रकार से पढ़ नहीं पाता यद्यपि उसके मौखिक उत्तर बुद्धिमता पूर्ण होते हैं।

(2) छात्र उचित प्रकार से पढ़ तो पाता है किंतु मौखिक अभिव्यक्ति में वह कठिनाई का अनुभव करता है।

ये भी पढ़ें-  तर्क का अर्थ एवं परिभाषा,तर्क के प्रकार,तर्क के सोपान

(3) वर्तनी में त्रुटियां करते हैं। शब्दों के अक्षरों को सही क्रम में नहीं लिखते या शब्दों के कई अक्षरों को लिखते समय छोड़ देते हैं।
इस प्रकार के छात्र संख्याओं को लिखने में भी गलतियां करते हैं जैसे 12 को 21 एवं 89 को 98 लिखना आदि।

(4) मन उचाट रहना, समय सारणी के अनुसार कार्य न कर पाना आदि इनकी समस्याएं होती हैं।

(5) सदैव मलिन रहना, गृहकार्य को विलंब से करना कक्षा में देरी से आना आदि आदते पाई जाती है।

(6) चतुर प्रतीत होने एवं कोई भी शारीरिक दोष ना होने के बावजूद पढ़ाई में कमजोर होना एवं परीक्षा का निष्पादन ठीक से नहीं कर पाना ।
(7) कभी-कभी इतना अधिक उत्तेजित हो जाना कि वह किसी भी कार्य को पूरा कर पाने में असमर्थ होता है।

(8) पढ़ते समय शब्दों या पंक्तियों को छोड़ देना।

(9) शब्दों में निहित अक्षरों को अलग-अलग करके पढ़ना।

(10) शब्द और ध्वनि के बीच साम्य स्थापित करने में कठिनाई।

(11) शब्दों के उच्चारण में कठिनाई।

learning disabilities in hindi से जुड़े प्रश्न

प्रश्न – 1 – गणित से सम्बंधित अक्षमता का क्या नाम है ?

उत्तर – डिसकैल्कुलिया ।

प्रश्न – 2 – पठन से सम्बंधित अक्षमता का क्या नाम है ?

उत्तर – डिस्लेक्सिया ।

प्रश्न – 3 – भाव बोधक अक्षमता कौन सी है ?

उत्तर – तुतलाना, हकलाना ।

प्रश्न – 4 – लेखन से संबंधित अक्षमता का क्या नाम है ?

उत्तर – डिसग्राफिया

दोस्तों आपको यह आर्टिकल अधिगम अक्षमता का अर्थ ,प्रकार, विशेषतायें ,पहचान कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं तथा इसे शेयर करें।

Tags-

ये भी पढ़ें-  बालक का शारीरिक विकास physical development of child

अधिगम अक्षमता , अधिगम अक्षम्य बालक , अधिगम अक्षमता के प्रकार,अधिगम निर्योग्यता,सीखने की विकलांगता,अधिगम असमर्थता क्या है,बौद्धिक अक्षमता के प्रकार,पठन अक्षमता,लेखन अक्षमता,भावबोधक अक्षमता,

अंकगणितीय अक्षमता क्या है,अधिगम अक्षमता का अर्थ, शारीरिक अक्षमता, अफेज्या, गामक विकलांगता क्या है, असमर्थता क्या है,

बौद्धिक अक्षमता के प्रकार, विकलांगता के प्रकार pdf, अधिगम अक्षमता इन पीडीएफ, धीमी गति से सीखने वाले के कारण,असमर्थता क्या है,

डिस्लेक्सिया,डिस्कैल्कुलिया,डिस्ग्राफिया,डिस्प्रेक्सिया,अधिगम अक्षमता,गणित में अक्षमता,

reading disabilities, writing disabilities, mathematical disabilities,types of disorder,

Leave a Comment