उष्मीय वियोजन तथा उष्मीय अपघटन में अंतर | वियोजन तथा अपघटन में अंतर

उष्मीय वियोजन तथा उष्मीय अपघटन में अंतर | वियोजन तथा अपघटन में अंतर – दोस्तों आज का टॉपिक hindiamrit.com पर आपको इसकी जानकारी उपलब्ध कराना है।

Contents

उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर

विस्थापन अभिक्रिया,संयोजन अभिक्रिया उदाहरण,संयोजन अभिक्रिया के उदाहरण, रासायनिक अभिक्रियाएं,वियोजन की परिभाषा,अपघटन का अर्थ,विद्युत अपघटन,वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है,उष्मीय वियोजन किसे कहते है,उष्मीय अपघटन किसे कहते है,अपघटन की परिभाषा, definition of electrolysis,उष्मीय वियोजन तथा उष्मीय अपघटन में अंतर,Difference between thermal dissociation and thermal decomposition, difference between dissociation and decomposition,वियोजन और अपघटन में अंतर,
Thermal dissociation ,उष्मीय वियोजन क्या है,उष्मीय अपघटन क्या है,दोनो में अंतर

वियोजन अभिक्रियाएं ( dissociation reactions)

वे अभिक्रियाएं जिनमें कोई यौगिक किसी विशेष परिस्थिति(ताप,दाब आदि) में दो या दो से अधिक छोटे-छोटे अणुओं में टूट जाता है और उस परिस्थिति (कारण) के हटते ही ये अणु मूल यौगिक में बदल जाते हैं, वियोजन अभिक्रियाएं (dissociation reactions) कहलाती हैं।

यह अभिक्रिया उत्क्रमणीय होती है।

यह दो प्रकार की होती है

(1) उष्मीय वियोजन

(2) विद्युत अपघटनी वियोजन

वियोजन अभिक्रिया के प्रकार पढ़िये इसे टच करे।

इनको भी पढ़िये

द्रव्यमान भार में अंतर

रुधिर और लसीका में अंतर

अपघटन अभिक्रियाएं (decomposition reactions)

वे रासायनिक अभिक्रियाएं जिनमें कोई यौगिक अपने अवयवी तत्वों या छोटे-छोटे सरल यौगिकों में अपघटित हो जाता है, अपघटन अभिक्रिया (decomposition reactions) कहलाती हैं।

यह अभिक्रियाएं ताप (ऊष्मा ) प्रकाश अथवा विद्युत द्वारा संपन्न होती हैं।

अपघटन अभिक्रिया में दो प्रकार की होती हैं

(1) उष्मीय अपघटन

(2) विद्युत अपघटन

(1) उष्मीय अपघटन(thermal decomposition)

वे रासायनिक अभिक्रियाएं जिनमें ताप बढ़ाने से कोई यौगिक दो या दो से अधिक सरल अणुओं में विघटित हो जाता है ,उष्मीय अपघटन कहलाता है।

यह एक अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया है।

जैसे

CaCO3———गर्म करने पर——CaO + CO2

2FeSO4——गर्म करने पर—-Fe2O3 + SO2 + SO3

(2) विद्युत अपघटन (electrolytic decomposition / electrolysis)

किसी विद्युत अपघट्य (अम्ल क्षार अथवा लवण) के जलीय विलियन या उसके गलित अवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर उसका अपघटन होता है जिसे विद्युत अपघटन कहते हैं।

ये भी पढ़ें-  पादप ऊतक के प्रकार / जाइलम एवं फ्लोयम / types of plant tissues in hindi

जैसे-

2H2O—-विद्युत अपघटन करने पर—–2H2 + O2 कैथोड पर हैड्रोजन तथा एनोड पर ऑक्सीजन प्राप्त होती है।

2NaCl——————–2Na + Cl2

कैथोड पर सोडियम तथा एनोड पर क्लोरीन प्राप्त होती है।

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

वियोजन अभिक्रिया in hindi,वियोजन अभिक्रिया in english,विस्थापन अभिक्रिया,संयोजन अभिक्रिया उदाहरण,संयोजन अभिक्रिया के उदाहरण,वियोजन अभिक्रिया meaning in english,वियोजन की परिभाषा,अपघटन का अर्थ,विद्युत अपघटन,वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है,उष्मीय वियोजन किसे कहते है,उष्मीय अपघटन किसे कहते है,अपघटन की परिभाषा,उष्मीय वियोजन तथा उष्मीय अपघटन में अंतर,
Difference between thermal dissociation and thermal decomposition, difference between dissociation and decomposition,

उष्मीय वियोजन तथा उष्मीय अपघटन में अंतर

क्र०सं०उष्मीय वियोजनउष्मीय अपघटन
1इसमें उत्पाद ठंडा होने पर पुनः मूल यौगिक बनाते हैं।उत्पाद पुनः संयुक्त नहीं होते अर्थात मूल यौगिक नहीं बनाते।
2यह उत्क्रमणीय अभिक्रिया है।अनुत्क्रमणीय है।
3इस अभिक्रिया में प्रत्येक अवस्था में मूल यौगिक तथा वियोजन फल में साम्यावस्था होती है।ऊष्मीय अपघटन खुली वायु में गर्म करने पर पूर्ण रूप से उत्पाद में परिवर्तित हो जाता है।

Next read – उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर

दोस्तों आपको या आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं तथा इसे शेयर जरूर करें

महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न – 1 – किस वियोजन अभिक्रिया में प्राप्त उत्पाद के अणु उदासीन होते हैं ?

उत्तर – उष्मीय वियोजन

प्रश्न – 2 – अपघटन अभिक्रिया कितने प्रकार की होती हैं ?

उत्तर – उष्मीय अपघटन और विद्युत अपघटनी

प्रश्न – 3 – वियोजन अभिक्रिया कितने प्रकार की होती है ?

उत्तर – उष्मीय वियोजन और विद्युत अपघटनी वियोजन

Tags-विस्थापन अभिक्रिया,संयोजन अभिक्रिया उदाहरण,संयोजन अभिक्रिया के उदाहरण, रासायनिक अभिक्रियाएं,वियोजन की परिभाषा,अपघटन का अर्थ,विद्युत अपघटन,वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है,उष्मीय वियोजन किसे कहते है,उष्मीय अपघटन किसे कहते है,अपघटन की परिभाषा, definition of electrolysis,उष्मीय वियोजन तथा उष्मीय अपघटन में अंतर,Difference between thermal dissociation and thermal decomposition, difference between dissociation and decomposition,वियोजन और अपघटन में अंतर,

Leave a Comment