तत्व और यौगिक में अंतर difference between element and compound

दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट hindiamrit.com में तत्व और यौगिक में अंतर बताएंगे।

हम आपको इसमें तत्व किसे कहते है,तत्व के प्रकार,यौगिक किसे कहते है,आदि सभी बातों को हम यहाँ पढ़ेगे।

तत्व और यौगिक में अंतर, तत्व यौगिक की परिभाषा, तत्व और यौगिक, यौगिक के उदाहरण, तत्व यौगिक और मिश्रण में अंतर, तत्व और यौगिक में अंतर स्पष्ट कीजिए, तत्व किसे कहते हैं, तत्व के प्रकार, तत्व की परिभाषा,यौगिक क्या है, यौगिक किसे कहते है,तत्व और यौगिक in pdf,मिश्रण और यौगिक में अंतर लिखिए, मिश्रण और यौगिक में अंतर बताइए, यौगिक तथा मिश्रण में अंतर स्पष्ट कीजिए,यौगिक के प्रकार, तत्व यौगिक एवं मिश्रण in pdf, difference between element and compound,
types of matter,द्रव्यों के प्रकार

Contents

तत्व किसे कहते है | what is elements

जिन पदार्थों को भौतिक या रासायनिक विधियों द्वारा दो से अधिक सरल पदार्थों में विभाजित नही किया जा सकता,वह पदार्थ तत्व कहलाते है।

जैसे-सल्फर(S) ,हाइड्रोजन(H) ,आयरन (Fe),ऑक्सीजन(O) आदि।

तत्व के प्रकार | types of element

तत्व के तीन प्रकार होते है-

(1) धातु

(2) अधातु

(3) उपधातु

तत्व और यौगिक में अंतर,तत्व यौगिक की परिभाषा, तत्व और यौगिक, यौगिक के उदाहरण, तत्व यौगिक और मिश्रण में अंतर, तत्व किसे कहते हैं, तत्व के प्रकार, तत्व की परिभाषा,यौगिक किसे कहते है,तत्व और यौगिक in pdf,difference between element and compound,

यौगिक किसे कहते है | what is compound

दो या दो से अधिक तत्वों को निश्चित अनुपात में रासायनिक संयोग करने पर प्राप्त शुद्ध द्रव्य यौगिक कहलाता है।

जैसे-चीनी,जल,चूना,अम्ल, क्षार, लवण आदि।

सिद्ध कीजिये जल एक यौगिक है तत्व नहीं।

जल(H2O) का विद्युत अपघटन करने पर दोनों इलेक्ट्रोडों पर गैसे प्राप्त होती है।

परीक्षण द्वारा पता चलता है कि इनमें से एक गैस हाइड्रोजन(H2) तथा दूसरी गैस ऑक्सीजन (O2)है।

अतः जल हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन से मिलकर बना होता है।

इसीलिए जल एक यौगिक है,तत्व नहीं।

H2 + O2 = H2O

इन्हें भी पढ़िये

यौगिक और मिश्रण में अंतर

द्रव्यमान और भार में अंतर

वैयक्तिक भिन्नता-अर्थ,परिभाषा, आधार,विधियां, शिक्षण

बुद्धि का अर्थ,परिभाषा, प्रकार,बुद्धि लब्धि,बुद्धि के सिद्धान्त

बालक पर वंशानुक्रम तथा वातावरण का प्रभाव

तत्व और यौगिक में अंतर ,तत्व यौगिक की परिभाषा, तत्व और यौगिक, यौगिक के उदाहरण, तत्व यौगिक और मिश्रण में अंतर, तत्व और यौगिक में अंतर स्पष्ट कीजिए, तत्व किसे कहते हैं, तत्व के प्रकार, तत्व की परिभाषा,यौगिक क्या है, यौगिक किसे कहते है,तत्व और यौगिक in pdf,यौगिक के प्रकार, तत्व यौगिक एवं मिश्रण in pdf, difference between element and compound,
difference between elements and compound

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

ये भी पढ़ें-  रासायनिक अभिक्रिया एवं उनके प्रकार / types of chemical reaction in hindi

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

तत्व और यौगिक में अंतर | difference between element and compound

क्र०सं०तत्वयौगिक
1तत्व एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बनता है।यौगिक का अणु दो या दो से अधिक तत्वों के परमाणुओं से मिलकर बना होता है।
2अबतक लगभग 119 तत्व ज्ञात है।इनकी संख्या बहुत ही अधिक है।
3तत्व के गुणधर्म उनके परमाणु के कारण होते है।इनके गुणधर्म उन तत्वों से सर्वथा भिन्न होते है,जिनसे यौगिक बना होता है।
4इनका किसी भी विधि द्वारा अलग नहीं किया जा सकता।इनको रासायनिक विधियों द्वारा उसके तत्वों में विघटित किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न – 1 – आयरन तत्व है या यौगिक ?

उत्तर – तत्व है।

प्रश्न – 2 – तत्व कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर – तीन ( धातु,अधातु,उपधातु )

प्रश्न – 3 – अम्ल क्षार लवण तत्व है या यौगिक ?

उत्तर – ये सभी यौगिक है।

प्रश्न – 4 – सोना चांदी लोहा क्या हैं ?

उत्तर – धातु है।

प्रश्न – 5 – सल्फर क्या है ?

उत्तर – अधातु ।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके बताये तथा शेयर जरूर करें।

Tags- तत्व और यौगिक में अंतर,तत्व यौगिक की परिभाषा, तत्व और यौगिक, यौगिक के उदाहरण, तत्व यौगिक और मिश्रण में अंतर, तत्व किसे कहते हैं, तत्व के प्रकार, तत्व की परिभाषा,यौगिक किसे कहते है,तत्व और यौगिक in pdf,difference between element and compound,

Leave a Comment