Ling in hindi | हिंदी में लिंग – परिभाषा,उदाहरण

नमस्कार साथियों 🙏 आपका स्वागत है। आज हम आपको हिंदी विषय के अति महत्वपूर्ण पाठ हिंदी में Ling in hindi | हिंदी में लिंग – परिभाषा,उदाहरण  से परिचित कराएंगे।

दोस्तों आप UPTET,CTET,HTET,BTC,DELED, SUPERTET, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते होंगे। आप जानते है की परीक्षाओं में हिंदी विषय का उतना ही स्थान है जितना अन्य विषयो का है।

इसीलिए हिंदी की महत्ता को देखते हुए हम आपके लिए अपनी वेबसाइट hindiamrit.com पर हिंदी के Ling in hindi | हिंदी में लिंग – परिभाषा,उदाहरण  पाठ का विस्तृत रूप से अध्ययन प्रदान कर रहे हैं। आप हमारी वेबसाइट पर हिंदी के समस्त पाठ का विस्तृत अधिगम प्राप्त कर सकेंगे।


Contents

Ling in hindi | हिंदी में लिंग – परिभाषा,उदाहरण

पुल्लिंग और स्त्रीलिंग के उदाहरण,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द हिंदी,Ling in hindi,शब्दों का लिंग परिवर्तन,हिंदी में लिंग,ling hindi me,hindi me ling,ling ke udaharan,माली का स्त्रीलिंग शब्द,

जेंडर का अर्थ और परिभाषा,जेंडर की परिभाषा इन हिंदी,जेंडर का परिभाषा,शब्दों का लिंग परिवर्तन,विद्यार्थी का स्त्रीलिंग शब्द,परीक्षा स्त्रीलिंग या पुल्लिंग,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द List,विद्यालय स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग,ling in hindi,hindi me ling,

Ling in hindi,हिंदी में लिंग,ling hindi me,hindi me ling,ling ke udaharan,स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द in English,स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द in Hindi,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द हिंदी,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द List,शब्दों का लिंग परिवर्तन,स्त्रीलिंग की परिभाषा,

Ling in hindi | हिंदी में लिंग – परिभाषा,उदाहरण

इस टॉपिक में हमने क्या क्या सम्मिलित किया है?

(1) संज्ञा से विकारक तत्व
(2) लिंग की परिभाषा
(3) लिंग के प्रकार
(4) पुल्लिंग शब्दों की लिस्ट
(5) स्त्रीलिंग शब्दों की लिस्ट
(6) पुल्लिंग से स्त्रीलिंग शब्द बनाना
(7) महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्न

संज्ञा के विकारक तत्व

संज्ञा में तीन प्रकार से विकार उत्पन्न होते हैं जिन तत्वों के आधार पर संज्ञा (संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण) का रूपांतर होता है, वे विकारक तत्व कहलाते हैं।  यह विकार लिंग वचन और कारक के कारण ही होता है।

अतः संज्ञा के तीन विकारक तत्व होते है :–

(1) लिंग
(2) वचन
(3) कारक

दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने संज्ञा को पढ़ लिया था। आज संज्ञा के विकारक तत्व में हम लिंग को पढ़ेगे।

लिंग किसे कहते हैं | लिंग की परिभाषा | ling in hindi

शब्द के जिस रूप से किसी व्यक्ति वस्तु आदि के पुरुष जाति अथवा स्त्री जाति के होने का ज्ञान हो उसे लिंग कहते हैं।

प्रत्येक संज्ञा शब्द का लिंग निर्धारित है, चाहे वह सजीव है या निर्जीव हो।
सजीव का लिंग निर्धारण तो सरल है किंतु निर्जीव वस्तुओं के लिंग निर्धारण में हमें व्याकरण के नियमों का प्रयोग करना होता है हिंदी में अधिकतर पुलिंग शब्द में प्रत्यय लगाकर उसे स्त्रीलिंग का रूप दिया जाता है।

हिंदी में लिंग के दो प्रकार होते हैं :–

(1) पुल्लिंग की परिभाषा

जिस लिंग से पुरुष जाति का बोध हो उसे पुल्लिंग कहते हैं।

जैसे – लड़का सोना, लोहा, दूध, सूर्य,आम आदि।

(2) स्त्रीलिंग की परिभाषा

जिस लिंग सही स्त्री जाति का बोध हो उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।

जैसे – गंगा, लड़की, शक्ति, कुर्सी, आंख,रोटी आदि।

पुल्लिंग और स्त्रीलिंग के उदाहरण,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द हिंदी,Ling in hindi,शब्दों का लिंग परिवर्तन,हिंदी में लिंग,ling hindi me,hindi me ling,ling ke udaharan,माली का स्त्रीलिंग शब्द,लिंग पहचानने की ट्रिक,पुल्लिंग पहचानने की ट्रिक,स्त्रीलिंग पहचानने की ट्रिक,

Ling in hindi,हिंदी में लिंग,ling hindi me,hindi me ling,ling ke udaharan,शब्दों का लिंग परिवर्तन,लिंग पहचानने की ट्रिक,पुल्लिंग पहचानने की ट्रिक,स्त्रीलिंग पहचानने की ट्रिक,

लिंग के निर्धारण के नियम || पुल्लिंग या स्त्रीलिंग की पहचान करना

(1) प्राणिवाचक संज्ञाओं का लिंग निर्धारण | स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द in Hindi

जो प्राणिवाचक संज्ञा हैं वह सदैव पुल्लिंग  या स्त्रीलिंग में प्रयोग की जाती हैं । उनमें लिंग निर्धारण के लिए उन शब्दों से पहले नर या मादा शब्द का प्रयोग किया जाता है।

ये भी पढ़ें-  दोहा और सोरठा में अंतर | doha aur sortha me antar

कुछ नित्य पुल्लिंग शब्द  – कौआ, खरगोश, चीता, भेड़िया, मगरमच्छ, सियार, तोता, भालू, मच्छर, खटमल, गरुड़, बाज़, उल्लू तथा बिच्छू आदि।

कुछ नित्य स्त्रीलिंग शब्द  –  मछली, मकड़ी, मक्खी, कोयल, तितली, मैना, चील, गिलहरी, लोमड़ी तथा छिपकली आदि।



(2) अप्राणिवाचक संज्ञाओं का लिंग निर्धारण | स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द in Hindi

आइये जानते हैं अप्राणिवाचक संज्ञाओं का लिंग निर्धारण कैसे करे।
लिंग पहचानने की ट्रिक,पुल्लिंग पहचानने की ट्रिक,स्त्रीलिंग पहचानने की ट्रिक,।  जानते है इन नियमों से। इन नियमों में कुछ अपवाद भी हैं जिनको हम जानेंगे।

जेंडर का अर्थ और परिभाषा,जेंडर की परिभाषा इन हिंदी,जेंडर का परिभाषा,शब्दों का लिंग परिवर्तन,विद्यार्थी का स्त्रीलिंग शब्द,परीक्षा स्त्रीलिंग या पुल्लिंग,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द List,विद्यालय स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग,ling in hindi,hindi me ling,लिंग पहचानने की ट्रिक,पुल्लिंग पहचानने की ट्रिक,स्त्रीलिंग पहचानने की ट्रिक,


पुल्लिंग शब्द इन हिंदी  | पुल्लिंग पहचानने का तरीका | पुल्लिंग और स्त्रीलिंग के उदाहरण

(1) अनाजों के नाम – गेंहूँ, जौ, चना, बाजरा, धान।  

अपवाद – अरहर, मूँग, ज्वार आदि।

(2) धातुओं के नाम – सोना, लोहा, पीतल, ताँबा।   

अपवाद- चाँदी ।

(3) द्रव्यों के नाम – दूध, पानी, घी, तेल आदि।

अपवाद- मिट्टी।

(4) महीनों के नाम – चैत्र, बैसाख, ज्येष्ठ, जनवरी, फ़रवरी आदि।

(5) दिनों के नाम – सोमवार, मंगलवार, बुधवार।

(6) नगरों के नाम – जयपुर, हैदराबाद, न्यूयार्क, दिल्ली आदि।

(7) देशों के नाम –  भारत, अमरीका, रूस, फ्रांस आदि।

अपवाद- श्रीलंका।

(8) पर्वतों के नाम – हिमालय, अरावली, रॉकी, सतपुड़ा आदि।

(9) ग्रह-नक्षत्रों के नाम –सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, बृहस्पति, शनि आदि।

अपवाद- पृथ्वी।

(10) रत्नों के नाम – पुखराज, हीरा, माणिक्य, पन्ना, मोती आदि।

(11) समय के नाम – घंटा, क्षण, सेकंड, मिनट ।

(12) वृक्षों के नाम – आम, नीम, पीपल, बरगद, चिनार आदि

अपवाद– इमली।

(13) समुद्रों के नाम – हिंद महासागर, अरब सागर, प्रशांत महासागर आदि।

(14) वर्णों के नाम – अ, आ, क, ख, ग आदि।

अपवाद- इ, ई, ॠ।

(15) समूहों के नाम  –झुंड, दल, परिवार, मंडल, समुदाय, संघ तथा वर्ग आदि।

अपवाद– भीड़, सेना तथा कक्षा।

(15) वाहनों के नाम –ताँगा, बस, जहाज, स्कूटर, ट्रक, इंजन तथा रॉकेट आदि।

अपवाद– गाड़ी, मोटर।

(17) शरीर के अंगों के नाम   – हाथ, पैर, सिर, बाजू, नाक, कान, गाल, माथा तथा घुटना आदि।

अपवाद– अँगुली।

(18) वस्त्रों के नाम– कुर्तो, पाजामा, कोट, सूट, घाघरा, दुपट्टा, रूमाल आदि।

अपवाद– कमीज़।

(18) सब्ज़ियों के नाम– आलू, टिंडा, कटहल, खीरा, बैंगन, टमाटर, प्याज़, अदरक, पेठा, नींबू आदि।

अपवाद– तोरी, फली, मूली, गाजर।

(20) कुछ अन्य पुल्लिंग नाम – दरवाज़ा, सोफ़ा, छाता, पलंग, बगीचा, झरना, तूफ़ान, फूल, पौधा आदि।

(21) अ’, ‘आव’, ‘पा’, ‘पन’, ‘त्व’ से समाप्त होने वाले शब्द प्रायः पुल्लिंग होते हैं।

अ – पुत्र, चित्र, अंक, पंख, शंख आदि।
आव  –  बहाव, झुकाव, लगाव आदि।
पा – आपा, बुढ़ापा आदि।
पन –  बचपन, लड़कपन, पागलपन, बालपन।
त्व – महत्त्व, तत्व, गुरुत्व, पुरुषत्व आदि।

ये भी पढ़ें-  द्विगु समास – परिभाषा,उदाहरण,विग्रह | dwigu samas in hindi

Ling in hindi,हिंदी में लिंग,ling hindi me,hindi me ling,ling ke udaharan,शब्दों का लिंग परिवर्तन,लिंग पहचानने की ट्रिक,पुल्लिंग पहचानने की ट्रिक,स्त्रीलिंग पहचानने की ट्रिक,



स्त्रीलिंग शब्द इन हिंदी | स्त्रीलिंग पहचानने का तरीका | पुल्लिंग और स्त्रीलिंग के उदाहरण

(1) नदियों के नाम – गंगा, यमुना, गोदावरी, नर्मदा, रावी, चिनाव, नील आदि।

अपवाद– ब्रह्मपुत्र।

(2) भाषाओं के नाम – हिंदी, पंजाबी, उड़िया, बांग्ला, तमिल, तेलुगु, अंग्रेज़ी आदि।

(3) लिपियों के नाम – देवनागरी, रोमन, गुरुमुखी आदि।

(4) तिथियों के नाम – एकादशी, पंचमी, द्वादशी, पूर्णिमा, अमावस्या आदि।

(5) शरीर के कुछ अंग – अँगुली, आँख, गर्दन, छाती, जीभ, जाँघ, कलाई, हथेली आदि।

(6) शब्दांत में ‘इ’ वाली संज्ञाएँ भक्ति, शक्ति, रीति, प्रीति, नीति, जाति, हानि आदि।

(7) शब्दांत में ‘ई’ वाली संज्ञाएँ रोटी, बेटी, नदी, नाली, बोली, ताली, इलायची,चोटी, बीमारी, फली, कुर्सी, टहनी, मिठाई, अलमारी आदि।

अपवाद -मोती, पानी, घी।

(8) शब्दांत में उ वाली संज्ञाएँ आयु, मृत्यु, ऋतु, धातु, वस्तु, वायु आदि।

(9) आस प्रत्यय वाली संज्ञाएँ मिठास, खटास, प्यास आदि।

(10)’इया’ प्रत्यय वाली संज्ञाएँ कुटिया, लुटिया, खटिया, मचिया, डिबिया आदि।

(11) आवट’ प्रत्यय वाली संज्ञाएँ लिखावट, बुनावट, सजावट आदि।

(12) आहेट’ प्रत्यय वाली संज्ञाएँ मुसकुराहट, खिलखिलाहट, घबराहट आदि।

Ling in hindi,हिंदी में लिंग,ling hindi me,hindi me ling,ling ke udaharan,स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द in English,स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्द in Hindi,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द हिंदी,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द List,शब्दों का लिंग परिवर्तन,स्त्रीलिंग की परिभाषा,लिंग पहचानने की ट्रिक,पुल्लिंग पहचानने की ट्रिक,स्त्रीलिंग पहचानने की ट्रिक,

पुल्लिंग से स्त्रीलिंग बनाने के नियम | पुल्लिंग से स्त्रीलिंग कैसे बनाये | पुल्लिंग से स्त्रीलिंग बनाना | शब्दों का लिंग परिवर्तन

(1) आ प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग

अध्यक्ष – अध्यक्षा
प्रिय – प्रिया
मूर्ख – मूर्खा
अनुज – अनुजा
सुत – सुता
पूजनीय – पूजनीया
आदरणीय – आदरणीया
भवदीय – भवदीया
अपराजित – अपराजिता


(2) ई प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग

मुरगा – मुरगी
हिरन – हिरनी
बेटा – बेटी
देव – देवी
राक्षस – राक्षसी
दूत – दूती

(3) नी प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग

सिंह – सिंहनी
सरदार – सरदारनी
चोर – चोरनी
मजदूर – मजदूरनी
भील – भीलनी
मास्टर – मास्टरनी


(4) इन प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
बाघ – बाघिन
नाती – नातिन
भिखारी – भिखारिन
अभागा – अभागिन
लुहार – लुहारिन
सुनार – सुनारिन
ग्वाला – ग्वालिन
सहपाठी – सहपाठिन



(5) आनी अथवा आणी प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
मेहतर – मेहतरानी
पंडित – पंडितानी
भव – भवानी
पठान – पठानी
सेठ – सेठानी
क्षत्रिय – क्षत्राणी
मुगल – मुगलानी

(6) इया प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
गुड्डा – गुड़िया
बंदर – बंदरिया
लोटा – लुटिया
कुत्ता – कुतिया
बछड़ा – बछिया
चिड़ा – चिड़िया
खाट – खटिया
डिब्बा – डिबिया

पुल्लिंग की परिभाषा,शिक्षा स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग,पुलिंग और स्त्रीलिंग शब्द List,Ling in hindi,हिंदी में लिंग,ling hindi me,hindi me ling,ling ke udaharan,विद्यालय स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग,


(7) इका प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
सेवक – सेविका
शिक्षक – शिक्षिका
निर्देशक – निर्देशिका
गायक – गायिका
धावक – धाविका
अध्यापक – अध्यापिका
पाठक – पाठिका

(8) आइन प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
लाला – ललाइन
बाबू – बबुआइन
पंडा – पंडाइन
पंडित – पंडिताइन
चौधरी –चौधराइन
ठाकुर – ठकुराइन

ये भी पढ़ें-  बोली एवं उसके प्रकार | उपभाषा एवं बोली | boli in hindi


(9) वान को वती प्रत्यय में बदलकर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
बलवान – बलवती
धनवान – धनवती
प्रज्ञावान – प्रज्ञावती
भगवान – भगवती
विद्यावान – विद्यावती

(10) मान को मती प्रत्यय में बदलकर |  शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग

श्रीमान – श्रीमती
आयुष्मान – आयुष्मती
बुद्धिमान – बुद्धिमती


(11) त्री प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
दाता –दात्री
भर्ता – भत्री
नेता – नेत्री
वक्ता – वक्त्री
कर्ता – कर्त्री
अभिनेता – अभिनेत्री

(12) इनी अथवा इणी प्रत्यय जोड़कर | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग
स्वामी –स्वामिनी
अभिमानी – अभिमानिनी
आज्ञाकारी – आज्ञाकारिणी
परोपकारी – परोपकारिणी
तपस्वी – तपस्विनी
तेजस्वी – तेजस्विनी


(13) पूर्ण परिवर्तन करके लिंग-परिवर्तन | शब्दों का लिंग परिवर्तन

पुल्लिंगस्त्रीलिंग

कवि – कवयित्री
विधुर – विधवा
बादशाह – बेगम
वीर – वीरांगना
सम्राट –सम्राज्ञी
युवक – युवती
विद्वान – विदुषी
वर – वधू
बैल – गाय
साधु – साध्वी
फूफा – बुआ









Ling in hindi | हिंदी में लिंग – परिभाषा,उदाहरण  से जुड़े परीक्षा उपयोगी प्रश्न

प्रश्न-1- कवि का स्त्रीलिंग क्या होता है?
उत्तर- कवयित्री

प्रश्न-2- नेता का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?
उत्तर- नेत्री

प्रश्न-3-  माली का स्त्रीलिंग शब्द क्या है ?
उत्तर- मालिनी

प्रश्न-4- परीक्षा स्त्रीलिंग या पुल्लिंग है?
उत्तर- स्त्रीलिंग

प्रश्न-5- कवि का स्त्रीलिंग शब्द क्या है?
उत्तर- कवयित्री

प्रश्न -6- विद्यालय स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग ?
उत्तर- पुल्लिंग

प्रश्न-7- पक्षी स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग ?
उत्तर- स्त्रीलिंग

प्रश्न-8- जल स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग ?
उत्तर- पुल्लिंग

प्रश्न-9- भाषा स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग ?
उत्तर- स्त्रीलिंग

प्रश्न- 10- कोयल का पुल्लिंग शब्द क्या है ?
उत्तर –  नर कोयल



👉 सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण पढ़िये टच करके

» भाषा » बोली » लिपि » वर्ण » स्वर » व्यंजन » शब्द  » वाक्य » वाक्य परिवर्तन » वाक्य शुद्धि » संज्ञा » लिंग » वचन » कारक » सर्वनाम » विशेषण » क्रिया » काल » वाच्य » क्रिया विशेषण » सम्बंधबोधक अव्यय » समुच्चयबोधक अव्यय » विस्मयादिबोधक अव्यय » निपात » विराम चिन्ह » उपसर्ग » प्रत्यय » संधि » समास » रस » अलंकार » छंद » विलोम शब्द » तत्सम तत्भव शब्द » पर्यायवाची शब्द » शुद्ध अशुद्ध शब्द » विदेशी शब्द » वाक्यांश के लिए एक शब्द » समानोच्चरित शब्द » मुहावरे » लोकोक्ति » पत्र » निबंध

👉 बाल मनोविज्ञान चैप्टरवाइज पढ़िये यूपीटेट/सीटेट

यूपीटेट हिंदी का विस्तार से सिलेबस

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये नीचे दी गयी लिंक को टच कीजिये

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

आशा है दोस्तों आपको यह टॉपिक Ling in hindi | हिंदी में लिंग – परिभाषा,उदाहरण  पढ़कर पसन्द आया होगा। इस टॉपिक से जुड़ी सारी समस्याएं आपकी खत्म हो गयी होगी। और जरूर अपने इस टॉपिक से बहुत कुछ नया प्राप्त किया होगा।

हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको पढ़कर कैसा लगा।हम आपके लिए हिंदी के समस्त टॉपिक लाएंगे।

दोस्तों Ling in hindi | हिंदी में लिंग – परिभाषा,उदाहरण  को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए।

Tags- जेंडर की परिभाषा इन हिंदी,पक्षी स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग,शब्दों का लिंग परिवर्तन,जल स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग,कोयल का पुल्लिंग शब्द,भाषा स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग,Ling in hindi,हिंदी में लिंग,ling hindi me,hindi me ling,ling ke udaharan,शब्दों का लिंग परिवर्तन,लिंग पहचानने की ट्रिक,पुल्लिंग पहचानने की ट्रिक,स्त्रीलिंग पहचानने की ट्रिक,

Leave a Comment