हिंदी में वचन – परिभाषा,उदाहरण | vachan in hindi

नमस्कार साथियों 🙏 आपका स्वागत है। आज हम आपको हिंदी विषय के अति महत्वपूर्ण पाठ हिंदी में वचन – परिभाषा,उदाहरण | vachan in hindi से परिचित कराएंगे।

दोस्तों आप UPTET,CTET,HTET,BTC,DELED,SUPERTET या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते होंगे। आप जानते है की परीक्षाओं में हिंदी विषय का उतना ही स्थान है जितना अन्य विषयो का है।

इसीलिए हिंदी की महत्ता को देखते हुए हम आपके लिए अपनी वेबसाइट hindiamrit.com पर हिंदी के हिंदी में वचन – परिभाषा,उदाहरण | vachan in hindi पाठ का विस्तृत रूप से अध्ययन प्रदान कर रहे हैं। आप हमारी वेबसाइट पर हिंदी के समस्त पाठ का विस्तृत अधिगम प्राप्त कर सकेंगे।


Contents

हिंदी में वचन – परिभाषा,उदाहरण | vachan in hindi

वचन बदलो हिंदी,वचन बदला,वचन बदलो शब्द हिंदी,वचन का परिभाषा,वचन बदलो हिंदी 100,वचन किसे कहते हैं हिंदी में,वचन बदलो हिंदी में,वचन बदलो 20,हिंदी में वचन कितने प्रकार के होते हैं,वचन किसे कहते हैं परिभाषा,vachan in hindi,

हिंदी में वचन – परिभाषा,उदाहरण | vachan in hindi

इस टॉपिक में हमने क्या क्या सम्मिलित किया है?

(1) संज्ञा के विकारक तत्व
(2) वचन की परिभाषा
(3) वचन के प्रकार
(4) वचन के नियम
(5) सदा वचन रहने वाले शब्द
(6) सदा बहुवचन रहने वाले शब्द
(7) एकवचन से बहुवचन बनाना
(8) महत्त्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी प्रश्न





संज्ञा के विकारक तत्व

संज्ञा में तीन प्रकार से विकार उत्पन्न होते हैं जिन तत्वों के आधार पर संज्ञा (संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण) का रूपांतर होता है, वे विकारक तत्व कहलाते हैं।  यह विकार लिंग वचन और कारक के कारण ही होता है।

अतः संज्ञा के तीन विकारक तत्व होते है :–
(1) लिंग
(2) वचन
(3) कारक

दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने लिंग को पढ़ लिया था। आज संज्ञा के विकारक तत्व में हम वचन को पढ़ेगे।

वचन बदलो हिंदी,वचन बदला,वचन बदलो शब्द हिंदी,वचन का परिभाषा,वचन बदलो हिंदी 100,वचन किसे कहते हैं हिंदी में,वचन बदलो हिंदी में,वचन बदलो 20,हिंदी में वचन कितने प्रकार के होते हैं,वचन किसे कहते हैं परिभाषा,हिंदी में वचन,vachan in hindi,hindi me vachan,वचन हिंदी में,number in hindi,

वचन किसे कहते हैं || वचन की परिभाषा

शब्द के जिस रुप से एक ही वस्तु का बोध यह अनेक वस्तु का बोध हो उसे वचन कहते हैं।

देश का बहुवचन क्या होगा,हिंदी में वचन,vachan in hindi,hindi me vachan,वचन हिंदी में,एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,एकवचन अनेकवचन शब्द,वचन के प्रकार,एकवचन और बहुवचन में समान रहने वाले शब्द,हिंदी में वचन,vachan in hindi,hindi me vachan,वचन हिंदी में,एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,

वचन के प्रकार | वचन के भेद

हिंदी में वचन दो प्रकार के होते हैं :–

(1) एकवचन

शब्द के जिस रूप से एक ही वस्तु का बोध हो उसे एकवचन कहते हैं।

जैसे –  लड़का,गाय, सिपाही, बच्चा, पुस्तक आदि।

(2) बहुवचन

शब्द के जिस रुप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं।

जैसे – लड़के, गायें,सिपाहियों, बच्चे, पुस्तकें आदि।

वचन सम्बन्धी नियम | वचन के प्रयोग के नियम

(1) हिंदी में आदरणीय व्यक्तियों के लिए हम सदैव बहुवचन का प्रयोग करते हैं।

जैसे-
(क) मेरे पिता जी कल बनारस जा रहे हैं।
(ख) जाकिर हुसैन अपने तबले से सबको मुग्ध कर देते हैं ।


(2) व्यक्तिवाचक, भाववाचक, द्रव्यवाचक तथा समुदायवाचक संज्ञाएँ सदैव एकवचन में प्रयुक्त होती हैं।

ये भी पढ़ें-  प्रत्यय – परिभाषा,प्रकार,उदाहरण | pratyay in hindi

जैसे –
(क) महर्षि पढ़ने में रुचि लेता है। (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
(ख) हमें गरीबों की सहायता करनी चाहिए। (भाववाचक संज्ञा )
(ग) तुमने सारे कमरे में मिट्टी गिरा दी। (द्रव्यवाचक संज्ञा)
(घ) हमारी सेना ने शत्रुओं को घेर लिया। (समुदायवाचक संज्ञा)

(3) समुदायवाचक संज्ञाओं में यदि गण, वृंद, लोग जैसे शब्द जोड़ दिए जाएँ तो उनका प्रयोग बहुवचन में होता है।

जैसे – प्रजागण अन्याय के विरुद्ध खड़े हो जाएँ।

(4)  जातिवाचक संज्ञा दोनों वचनों में प्रयुक्त होती है।

जैसे-

एकवचन-नागपुर का संतरा प्रसिद्ध है।

बहुवचन-टोकरी में संतरे रखे हैं।

देश का बहुवचन क्या होगा,हिंदी में वचन,vachan in hindi,hindi me vachan,वचन हिंदी में,एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,एकवचन अनेकवचन शब्द,वचन के प्रकार,एकवचन और बहुवचन में समान रहने वाले शब्द,हिंदी में वचन,vachan in hindi,hindi me vachan,वचन हिंदी में,एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,

वचन के नियम | वचन का प्रयोग


(5) संबोधन अथवा पुकारने में संज्ञा शब्द के बहुवचन में ओं के स्थान पर ओ का प्रयोग होता है।

जैसे-

(क) प्रिय बच्चो! आपके बीच आकर मैं प्रसन्न हूँ।
(ख) देवियो और सज्जनो! आप सबके सहयोग से यह काम होना है।

(6) तू का प्रयोग अपनी उम्र वालों या अपने से छोटों के लिए किया जाता है, किंतु भगवान या अत्यंत प्रिय आत्मीय व्यक्ति के लिए भी तू  का प्रयोग होता है।

जैसे-

हे प्रभु! तू ही रक्षा कर।

यहाँ आदरार्थक शब्द (प्रभु) होते हुए भी एकवचन का प्रयोग किया गया है।

(7) संज्ञा, सर्वनाम के अनुसार वचन बदलने पर क्रिया में भी बदलाव आता है।

एकवचन – मैं पढ़ना चाहता हूँ।
बहुवचन – हम पढ़ना चाहते हैं।

एकवचन – कैदी छूट गया।
बहुवचन – कैदी छूट गए।



(8) दोनों वचनों में समान रहने वाले शब्दों में कारक के अनुसार बदलाव आता है।

जैसे-
फूल – (कर्ता कारक में)   – बगिया में फूल खिले हैं।
फूल – (अधिकरण कारक में) – फूलों पर भँवरे मँडरा रहे हैं।

बालक – (कर्ता कारक में) – आज कुछ बालक नहीं आ पाए हैं।
बालक – (संप्रदान कारक में) –हम बालकों के लिए पुस्तकें लाए हैं।


(9)  वचन परिवर्तन संज्ञा या सर्वनाम के विशेषणों में भी होता है।

जैसे –

(क) अच्छा बच्चा झूठ नहीं बोलता। (एकवचन)
(ख) अच्छे बच्चे झूठ नहीं बोलते। (बहुवचन)

वचन के अनुसार पूरे वाक्य का परिवर्तन करते समय संज्ञा या सर्वनाम के अनुरूप विशेषण एवं क्रिया में परिवर्तन का भी ध्यान रखना आवश्यक है।

एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,एकवचन बहुवचन शब्द हिंदी में,वचन के कितने भेद होते हैं,वचन को परिभाषित करो,वचन परिवर्तन कीजिए,सदा एकवचन रहने वाले शब्द,हिंदी में वचन,vachan in hindi,hindi me vachan,वचन हिंदी में,एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,

सदा एकवचन रहने वाले शब्द

कुछ शब्द सदा एकवचन में ही प्रयुक्त होते हैं।

जैसे-वर्षा, पानी, जनता, दूध, आसमान, प्रजा आदि।

(क) आज खूब वर्षा हुई।
(ख) नालियों में पानी भर गया।
(ग) जनता चाहे तो तख्ता पलट सकती है।
(घ) सारा दूध गिर गया।
(ङ) संध्या समय आसमान लाल हो जाता है ।
(च) देश की प्रजा मूर्ख नहीं है।

ये भी पढ़ें-  विरोधाभास अलंकार - परिभाषा,उदाहरण | virodhabhas alankar in hindi | विरोधाभास अलंकार के उदाहरण

एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,एकवचन बहुवचन शब्द हिंदी में,वचन के कितने भेद होते हैं,वचन को परिभाषित करो,वचन परिवर्तन कीजिए,सदा एकवचन रहने वाले शब्द,vachan in hindi,hindi me vachan,एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,


सदा बहुवचन रहने वाले शब्द

कुछ शब्द सदा बहुवचन में ही प्रयुक्त होते हैं।

जैसे – बाल या केश,अश्रु या आँसू,रोम,बोल,हस्ताक्षर,दर्शन,प्राण,
होश,समाचार,दर्शक,दाम या मूल्य,भाग्य,प्रजा,लोग आदि।

(क) हमदर्दी पाकर उसकी आँखों में आंसू आ गए।
(ख) लंबी बीमारी के बाद आज उसके प्राण-पखेरु उड़ गए।
(ग) आजकल तो आपके दर्शन ही नहीं होते हैं।
(घ) इस पुस्तक पर अपने हस्ताक्षर कर दीजिए।
(ङ) उसके बाल चमकीले हैं।
(च) आप लोग कब आए?
(छ) उसने वस्तु का दाम अधिक लगाया।

वचन बदलो हिंदी,वचन बदला,वचन बदलो शब्द हिंदी,वचन का परिभाषा,वचन बदलो हिंदी 100,वचन किसे कहते हैं हिंदी में,वचन बदलो हिंदी में,वचन बदलो 20,हिंदी में वचन कितने प्रकार के होते हैं,वचन किसे कहते हैं परिभाषा,vachan in hindi,hindi me vachan,

वचन बदलो हिंदी,वचन बदला,वचन बदलो शब्द हिंदी,वचन का परिभाषा,वचन बदलो हिंदी 100,वचन किसे कहते हैं हिंदी में,वचन बदलो हिंदी में,वचन बदलो 20,हिंदी में वचन कितने प्रकार के होते हैं,वचन किसे कहते हैं परिभाषा,vachan in hindi,hindi me vachan,वचन हिंदी में,number in hindi,

एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम || वचन बदलने के नियम | एकवचन बहुवचन शब्द हिंदी में 100

(1) अ का एँ में परिवर्तन करके

एकवचन – बहुवचन

मेज – मेजें
पुस्तक – पुस्तकें
तलवार – तलवारें
तलवार – तलवारें
गाय – गाएँ
सड़क – सड़कें
बात –बातें
दवात – दवातें
याद – यादें
भैंस – भैंसे
किताब – किताबें


(2) आ के आगे  एँ  जोड़कर

एकवचन – बहुवचन

आशा – आशाएँ
अध्यापिका – अध्यापिकाएँ
कथा – कथाएँ
भावना – भावनाएँ
चिता – चिताएँ
पत्रिका – पत्रिकाएँ
समस्या – समस्याएँ
छात्रा – छात्राएँ
भुजा – भुजाएँ
विद्या –  विद्याएँ
कविता – कविताएँ
माला – मालाएँ
शाखा – शाखाएँ


(3) आ का ए में परिवर्तन करके

एकवचन – बहुवचन

कपड़ा – कपड़े
बच्चा – बच्चे
पैसा – पैसे
घोड़ा – घोड़े
केला – केले
तोता – तोते
चरखा – चरखे
कौआ – कौए
छाता – छाते
लड़का – लड़के
पंखा – पंखे
पहिया – पहिये
बेटा – बेटे

(4) या का याँ में परिवर्तन करके

एकवचन – बहुवचन

गुड़िया  –  गुड़ियाँ
चुहिया –  चुहियाँ
खटिया – खटियाँ
बिटिया – बिटियाँ
डिबिया – डिबियाँ
चिड़िया – चिड़ियाँ

(5) ई का इयाँ में परिवर्तन करके

एकवचन – बहुवचन

बेटी – बेटियाँ
तितली – तितलियाँ
नदी – नदियाँ
मक्खी – मक्खियाँ
पत्ती – पत्तियाँ
बाली – बालियाँ
सखी – सखियाँ
साड़ी – साड़ियाँ
देवी – देवियाँ
मछली – मछलियाँ
दवाई – दवाइयाँ
मिठाई – मिठाइयाँ
डाली – डालियाँ
पत्नी – पत्नियाँ
छड़ी – छड़ियाँ

(6) उ या ऊ का उएँ में परिवर्तन करके

एकवचन – बहुवचन

वस्तु – वस्तुएँ
धेनु – धेनुएँ
ऋतु – ऋतुएँ
धातु – धातुएँ
बहू – बहुएँ
वधू – वधुएँ


(7) वृन्द,गण,लोग,जन,दल लगाकर परिवर्तन

एकवचन – बहुवचन

नेता – नेतागण
गुरु – गुरुजन
अध्यापक – अध्यापकगण
गरीब – गरीब लोग
विद्यार्थी – विद्यार्थीगण
मित्र – मित्रजन
पक्षी – पक्षीवृंद
दर्शक – दर्शकगण
कवि – कविजन
तुमलोग – आपलोग
तुम – आप
अमीर – अमीर लोग
देेव – देवगण

ये भी पढ़ें-  रोला छंद की परिभाषा और उदाहरण | rolaa chhand in hindi | रोला छंद के उदाहरण

(8) एकवचन और बहुवचन में समान रहने वाले शब्द

फूल,भाई,प्रेम,बालक,फल,मुनि,घर,क्रोध,पेड़,हाथी,ऋषि,बाजार,साधु,जल आदि।



हिंदी में वचन – परिभाषा,उदाहरण | vachan in hindi से जुड़े परीक्षा उपयोगी प्रश्न

प्रश्न-1- सोना एकवचन है या बहुवचन ?
उत्तर- एकवचन (द्रव्यवाचक संज्ञा सदैव एकवचन होती है)

प्रश्न-2- देव का बहुवचन क्या है?
उत्तर- देवगण

प्रश्न-3- राजा का बहुवचन क्या है?
उत्तर- राजा

प्रश्न-4- कुर्सी का बहुवचन क्या होगा?
उत्तर- कुर्सियाँ

प्रश्न-5- खुशी का बहुवचन क्या होता है?
उत्तर- खुशियाँ

प्रश्न -6- बालिका का बहुवचन क्या होगा
उत्तर- बालिकाएं

प्रश्न-7- देश का बहुवचन क्या होगा?
उत्तर- देशों

प्रश्न-8-  नौकर का बहुवचन क्या होगा ?
उत्तर- नौकरों

प्रश्न – 9- तितली का बहुवचन क्या होगा?
उत्तर- तितलियां

सदा बहुवचन रहने वाले शब्द,वचन परिवर्तन के नियम,सोना एकवचन है या बहुवचन,एकवचन बहुवचन शब्द हिंदी में 100,देव का बहुवचन,vachan in hindi,hindi me vachan,वचन हिंदी में,एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,राजा का बहुवचन क्या है,कुर्सी का बहुवचन,खुशी का बहुवचन,बालिका का बहुवचन क्या होगा,देश का वचन,सदा बहुवचन रहने वाले शब्द,सदा एकवचन रहने वाले शब्द,



👉 सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण पढ़िये टच करके

» भाषा » बोली » लिपि » वर्ण » स्वर » व्यंजन » शब्द  » वाक्य » वाक्य शुद्धि » संज्ञा » लिंग » वचन » कारक » सर्वनाम » विशेषण » क्रिया » काल » वाच्य » क्रिया विशेषण » सम्बंधबोधक अव्यय » समुच्चयबोधक अव्यय » विस्मयादिबोधक अव्यय » निपात » विराम चिन्ह » उपसर्ग » प्रत्यय » संधि » समास » रस » अलंकार » छंद » विलोम शब्द » तत्सम तत्भव शब्द » पर्यायवाची शब्द » शुद्ध अशुद्ध शब्द » विदेशी शब्द » वाक्यांश के लिए एक शब्द » समानोच्चरित शब्द » मुहावरे » लोकोक्ति » पत्र » निबंध

👉 बाल मनोविज्ञान चैप्टर वाइज पढ़िये यूपीटेट / सीटेट

यूपीटेट हिंदी का सिलेबस विस्तार से

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

आशा है दोस्तों आपको यह टॉपिक हिंदी में वचन – परिभाषा,उदाहरण | vachan in hindi पढ़कर पसन्द आया होगा। इस टॉपिक से जुड़ी सारी समस्याएं आपकी खत्म हो गयी होगी। और जरूर अपने इस टॉपिक से बहुत कुछ नया प्राप्त किया होगा।

हमें कमेंट करके जरूर बताये की आपको पढ़कर कैसा लगा।हम आपके लिए हिंदी के समस्त टॉपिक लाएंगे।

दोस्तों हिंदी में वचन – परिभाषा,उदाहरण | vachan in hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए।

Tags- सदा बहुवचन रहने वाले शब्द,वचन परिवर्तन के नियम,सोना एकवचन है या बहुवचन,एकवचन बहुवचन शब्द हिंदी में 100,देव का बहुवचन,vachan in hindi,hindi me vachan,एकवचन और बहुवचन शब्द,एकवचन से बहुवचन शब्द,राजा का बहुवचन क्या है,कुर्सी का बहुवचन,खुशी का बहुवचन,बालिका का बहुवचन क्या होगा,देश का वचन,सदा बहुवचन रहने वाले शब्द,सदा एकवचन रहने वाले शब्द,

Leave a Comment