नाभिकीय विखंडन तथा नाभिकीय संलयन में अंतर || difference between nuclear fusion and nuclear fission

दोस्तों आज hindiamrit आपके लिए प्रमुख अंतरों की श्रृंखला में नाभिकीय विखंडन तथा नाभिकीय संलयन में अंतर || difference between nuclear fusion and nuclear fission लेकर आया है।

तो आज हम आपको नाभिकीय अभिक्रियाओं के प्रकार,नाभिकीय विखंडन क्या है,नाभिकीय संलयन क्या है,nabhikiy vikhandan tatha nabhikiy sanlayan me antar,नाभिकीय संलयन की अभिक्रियाएं,difference between nuclear fusion and nuclear fission, नाभिकीय विखंडन की खोज किसने और कब की,परमाणु बम किस क्रिया पर आधारित है,अणु बम किस क्रिया पर आधारित है,आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।

Contents

नाभिकीय विखंडन तथा नाभिकीय संलयन में अंतर || difference between nuclear fusion and nuclear fission

nabhikiy vikhandan tatha nabhikiy sanlayan me antar,नाभिकीय विखंडन के उदाहरण,नाभिकीय संलयन सूर्य,नाभिकीय विखंडन किसे कहते हैं,परमाणु विखंडन और नाभिकीय संलयन अंतर,नाभिकीय संलयन किसे कहते हैं,नाभिकीय विखंडन का समीकरण,नाभिकीय विखंडन के प्रकार,नाभिकीय अभिक्रिया क्या है,नाभिकीय विखंडन की खोज किसने और कब की,परमाणु बम किस क्रिया पर आधारित है,अणु बम किस क्रिया पर आधारित है, नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है?,विखंडन कितने प्रकार के होते हैं?,हाइड्रोजन बम में कौन सी अभिक्रिया होती है,नाभिकीय विखंडन के अनुप्रयोग,नाभिकीय विखंडन की खोज किसने की,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है,difference between nuclear fusion and nuclear fission,नाभिकीय विखंडन से आप क्या समझते हैं,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है?,सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है?,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है,परमाणु विखंडन और नाभिकीय संलयन अंतर,संलयन का अर्थ,नाभिकीय विखंडन किसे कहते हैं,

( What is nuclear fussion ) || नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया

किसी भारी नाभिक के दो या दो से अधिक हल्के नाभिको में टूटने की प्रक्रिया को नाभिकीय विखंडन कहते हैं।

ये भी पढ़ें-  न्यूक्लिक अम्ल की संरचना एवं प्रकार / DNA और RNA

उदाहरण

(1) यूरेनियम- 238 का विखंडन

यूरेनियम 238 के नाभिक पर जब न्यूट्रानों की बमबारी की जाती है तो यूरेनियम नाभिक 2 लगभग बराबर हल्के नाभिक बेरियम (56Ba148) और क्रिप्टन (36kr88) में टूट जाता है। और एक विखंडन में तीन न्यूट्रानों के साथ अपार ऊर्जा मुक्त होती है। इसका रसायनिक समीकरण निम्न है।

92U238 + 0n1 ——-> 56Ba148 + 36Kr88 + 3 0n1 + ऊर्जा

(2) यूरेनियम-235 का विखंडन

यूरेनियम 235 के नाभिक पर जब न्यू चरणों की बमबारी की जाती है तो यूरेनियम नाभिक दो लगभग बराबर हल्के नाभिक स्ट्रांसियम (38 Sr94) और जेनॉन (54Xe140) में टूट जाता है। और एक विखंडन में दो न्यूट्रानो के साथ अपार ऊर्जा मुक्त होती है। इसका रासायनिक समीकरण निम्न है

92U235 + 0n1 ——-> 54Xe140 + 38Sr94 + 2 0n1 + ऊर्जा

नाभिकीय विखंडन के प्रकार

(1) प्राकृतिक विखंडन – स्वतः से विघटन

(2) कृत्रिम विखंडन-कृत्रिम विधियों द्वारा विघटन

नाभिकीय विखंडन की खोज किसने और कब की?

इसकी की खोज सन 1939 में जर्मन के दो वैज्ञानिकों ऑटो हान ( otto hann) एवं स्ट्रास्मां (strassmann) ने की।

परमाणु बम किस क्रिया पर आधारित है?

परमाणु बम का सही नाम नाभिकीय बम है। परमाणु बम नाभिकीय विखंडन की नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया पर आधारित है।

( What is nuclear fission ) || नाभिकीय संलयन अभिक्रिया

अभिक्रिया जिसमे दो हल्के नाभिक परस्पर संयुक्त होकर एक भारी नाभिक की रचना करते हैं, नाभिकीय संलयन कहलाती है।

उदाहरण

(1) भारी हाइड्रोजन अर्थात ड्यूटीरियम (1H2) के दो नाभिक संयोग करते हैं तो ट्राइटियम (1H3) प्राप्त होता है। इसका रासायनिक समीकरण निम्न है।

1H2 + 1H2 ———-> 1H3 + 1H1 + 4MeV(ऊर्जा)

(2) ड्यूटीरियम (1H2) तथा ट्राइटियम (1H3) के नाभिक संयोग से हीलियम (2He4) का नाभिक प्राप्त होता है। इसका रासायनिक समीकरण निम्न है।

ये भी पढ़ें-  संघ ऐनेलिडा : सामान्य लक्षण एवं इसके प्रमुख जंतु / information of annelida phylum in hindi

1H2 + 1H3 ——–> 2H4 + 0n1 + 17.6 MeV(ऊर्जा)

हाइड्रोजन बम किस क्रिया पर आधारित है?

हाइड्रोजन बम नाभिकीय संलयन अभिक्रिया पर आधारित है।

सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?

सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत उसमे उपस्थित गैसों में नाभिकीय संलयन की अभिक्रिया के दौरान उत्पन्न ऊर्जा है।

nabhikiy vikhandan tatha nabhikiy sanlayan me antar,नाभिकीय विखंडन के उदाहरण,नाभिकीय संलयन सूर्य,नाभिकीय विखंडन किसे कहते हैं,परमाणु विखंडन और नाभिकीय संलयन अंतर,नाभिकीय संलयन किसे कहते हैं,नाभिकीय विखंडन का समीकरण,नाभिकीय विखंडन के प्रकार,नाभिकीय अभिक्रिया क्या है,नाभिकीय विखंडन की खोज किसने और कब की,परमाणु बम किस क्रिया पर आधारित है,अणु बम किस क्रिया पर आधारित है, नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है?,विखंडन कितने प्रकार के होते हैं?,हाइड्रोजन बम में कौन सी अभिक्रिया होती है,नाभिकीय विखंडन के अनुप्रयोग,नाभिकीय विखंडन की खोज किसने की,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है,difference between nuclear fusion and nuclear fission,नाभिकीय विखंडन से आप क्या समझते हैं,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है?,सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है?,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है,परमाणु विखंडन और नाभिकीय संलयन अंतर,संलयन का अर्थ,नाभिकीय विखंडन किसे कहते हैं,

नाभिकीय संलयन तथा नाभिकीय विखंडन में अंतर || difference between nuclear fission and nuclear fusion

नाभिकीय विखंडननाभिकीय संलयन
इसमें बड़े परमाणु के नाभिक टूटकर छोटे परमाणु के नाभिकों में बदलते है। छोटे परमाणु के नाभिक जुड़कर बड़ा नाभिक बनाते है।
इसमें कम ऊर्जा उत्पन्न होती है।अधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
परमाणु बम इस क्रिया पर आधारित है।अणु बम इस क्रिया पर आधारित है।
यह क्रिया कम खतरनाक है।अधिक खतरनाक है क्योंकि इसमें ऊर्जा बहुत अधिक निकलती है।
इस क्रिया में ताप संलयन की क्रिया की अपेक्षा कम बढ़ता है।ताप बहुत अधिक बढ़ता है।

हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

यह भी पढ़ लीजिये

लाल और सफेद फॉस्फोरस में अंतर

AC और DC में अंतर

यूपीटेट गणित का सिलेबस विस्तार से

दोस्तों आपको यह आर्टिकल नाभिकीय विखंडन तथा नाभिकीय संलयन में अंतर कैसा लगा। हमें कमेंट करके बताये तथा इसे शेयर जरूर करे।

Tags- nabhikiy vikhandan tatha nabhikiy sanlayan me antar,नाभिकीय विखंडन के उदाहरण,नाभिकीय संलयन सूर्य,नाभिकीय विखंडन किसे कहते हैं,नाभिकीय विखंडन का समीकरण,नाभिकीय विखंडन के प्रकार,नाभिकीय अभिक्रिया क्या है,नाभिकीय विखंडन की खोज किसने और कब की,परमाणु बम किस क्रिया पर आधारित है,अणु बम किस क्रिया पर आधारित है, नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है?,विखंडन कितने प्रकार के होते हैं?,हाइड्रोजन बम में कौन सी अभिक्रिया होती है,नाभिकीय विखंडन के अनुप्रयोग,नाभिकीय विखंडन की खोज किसने की,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है,difference between nuclear fusion and nuclear fission,नाभिकीय विखंडन से आप क्या समझते हैं,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है?,सूर्य की ऊर्जा का स्रोत क्या है?,नाभिकीय संलयन और नाभिकीय विखंडन में क्या अंतर है,परमाणु विखंडन और नाभिकीय संलयन अंतर,संलयन का अर्थ,नाभिकीय विखंडन किसे कहते हैं,

Leave a Comment