अल्पतमांक किसे कहते हैं : वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक

दोस्तों विज्ञान की श्रृंखला में आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक अल्पतमांक किसे कहते हैं : वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक है। हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी इस टॉपिक से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी ।

Contents

अल्पतमांक किसे कहते हैं : वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक

अल्पतमांक किसे कहते हैं : वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक
अल्पतमांक किसे कहते हैं : वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक

वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक

Tags – अल्पतमांक की परिभाषा,अल्पतमांक किसे कहते हैं,अल्पतमांक ज्ञात करने के नियम,अल्पतमांक ज्ञात करने की विधि,अल्पतमांक निकालने के नियम,what is least count,definition of least count,how to find least count in hindi,यथार्थता की सीमा किसे कहते हैं,what is Limit of Accuracy in hindi,वर्नियर कैलिपर्स की खोज किसने की,वर्नियर कैलिपर्स का अल्पतमांक कितना होता है,स्क्रूगेज की खोज किसने की,स्क्रूगेज का अल्पतमांक कितना होता है,अल्पतमांक किसे कहते हैं : वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक

मापन यन्त्र किन्हें कहते हैं / Measuring Devices

वे यन्त्र जिनकी सहायता से भौतिक राशियों का मापन किया जाता है, मापन यन्त्र कहलाते हैं। भौतिक राशियों के मापन के लिए मापन विधि व यन्त्र का चयन भौतिक राशि के आधार पर किया जाता है।
उदाहरण- किसी वस्तु की लम्बाई नापने के लिए, पैमाना, फीता, वर्नियर कैलिपर्स आदि का उपयोग करते हैं।

यथार्थता की सीमा Limit of Accuracy

प्रत्येक मापक यन्त्र के मापन की यथार्थता की एक सीमा होती है, अर्थात् यन्त्र द्वारा ली गई माप एक सीमा तक ही यथार्थ हो सकती है। किसी मापक यन्त्र से जिस सीमा तक यथार्थ मापन किया जा सकता है, वह सीमा उसकी यथार्थता की सीमा कहलाती है।

अल्पतमांक किसे कहते हैं / अल्पतमांक क्या है

किसी यन्त्र की वह न्यूनतम माप, जिसको उस उपकरण द्वारा यथार्थतापूर्वक ज्ञात किया जा सकता है, उस मापक यन्त्र की अल्पतमांक कहलाती है। किसी यन्त्र की यथार्थता की सीमा उस यन्त्र की अल्पतमांक पर निर्भर करती है अर्थात् किसी यन्त्र की अल्पतमांक जितनी न्यूनतम होगी, उसके द्वारा मापी गई माप उतनी ही यथार्थ होगी तथा इस यन्त्र की यथार्थता का मान उसके अल्पतमांक के बराबर होता है।

ये भी पढ़ें-  डीएनए और आरएनए में अंतर (Differences between D.N.A and R.N.A in hindi)

उदाहरण-1 मीटर पैमाने की अल्पतमांक 1 मिमी या 0.1 सेमी है। इसी प्रकार किसी घड़ी की अल्पतमांक एक सेकण्ड तथा वर्नियर कैलिपर्स की अल्पतमांक 0.01 सेमी है। ये सभी मान उन उपकरणों की यथार्थता की सीमा को प्रदर्शित करते हैं।

वर्नियर कैलिपर्स Vernier Callipers

वर्नियर कैलिपर्स का आविष्कार फ्रांस के गणितज्ञ पियरे वर्नियर ने किया था। उन्हीं के नाम पर, यह यन्त्र वर्नियर कैलिपर्स कहलाता है। यह यन्त्र 1 मिमी के दसवें भाग तक यथार्थता से मापन कर सकता है। वर्नियर द्वारा यथार्थता से मापी गई लम्बाई यथार्थता की सीमा कहलाती है।

◆ वर्नियर कैलिपर्स का अल्पतमांक कितना होता है – 0.01 सेमी

उपयोग – वर्नियर कैलिपर्स से हम किसी छड़ की लम्बाई, किसी गोले का बाह्य व्यास, कैलोरीमापी का आन्तरिक व्यास, खोखले बेलन की गहराई ज्ञात कर सकते हैं। वर्नियर कैलिपर्स का उपयोग वैज्ञानिक यन्त्रों में जैसे-सूक्ष्मदर्शी, दूरदर्शी, स्पेक्ट्रोमीटर एवं आदि में भी होता है।

स्क्रूगेज अथवा पेंचमापी Screw Gauge

इस यन्त्र द्वारा एक मिलीमीटर के सौवें भाग तक की लम्बाई को यथार्थता से नापते हैं। यह यन्त्र पेंच (Screw) तथा ढिबरी (Nut) के सिद्धान्त पर कार्य करता है।

◆ स्क्रूगेज अथवा पेंचमापी का अल्पतमांक कितना होता है – 0.001 सेमी

स्क्रूगेज का उपयोग Use of Screw Gauge

इस यन्त्र का उपयोग छोटी-छोटी लम्बाइयाँ जैसे- किसी पतले तार का व्यास आदि नापने में किया जाता है। यह 1 मिमी के दूसरे दशमलव तक यथार्थता से मापन कर सकता है।

Final words

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आगे आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लाते रहे।
अगर आपको अल्पतमांक किसे कहते हैं : वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक पसंद आया हो तो इसे शेयर भी कर दे ।

ये भी पढ़ें-  भौतिक और रासायनिक परिवर्तन में अंतर | physical and chemical changes

Tags – अल्पतमांक की परिभाषा,अल्पतमांक ज्ञात करने के नियम,अल्पतमांक ज्ञात करने की विधि,अल्पतमांक निकालने के नियम,what is least count,definition of least count,how to find least count in hindi,यथार्थता की सीमा किसे कहते हैं,what is Limit of Accuracy in hindi,वर्नियर कैलिपर्स की खोज किसने की,वर्नियर कैलिपर्स का अल्पतमांक कितना होता है,स्क्रूगेज की खोज किसने की,स्क्रूगेज का अल्पतमांक कितना होता है,वर्नियर कैलीपर्स और स्क्रूगेज का अल्पतमांक

Leave a Comment