अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर || difference between transverse and longitudinal waves

दोस्तों आज hindiamrit आपके लिए प्रमुख अंतरों की श्रृंखला में अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर || difference between transverse and longitudinal waves लेकर आया है। तो आज हम आपको अनुप्रस्थ तरंगें क्या है,अनुदैर्ध्य तरंगे क्या है,अनुप्रस्थ तरंगे किसे कहते हैं,अनुदैर्ध्य तरंगे किसे कहते हैं,अनुप्रस्थ तरंगे किस तरह तरह चलती है,अनुदैर्ध्य तरंगे किस तरह चलती है,श्रृंग और गर्त के रूप में कौन सी तरंग चलती है,संपीडन और विरलन के रूप में कौन सी तरंग चलती है,तरंगों के प्रकार,माध्यम के आधार पर तरंगों के प्रकार,माध्यम के कणों के कंपन के आधार पर तरंगों के प्रकार,ऊर्जा के गमन के आधार पर तरंगों के प्रकार,आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।

Contents

अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर || difference between transverse and longitudinal waves

तरंगों के प्रकार || types of waves

(1) माध्यम के आधार पर तरंगों के प्रकार

(A) यांत्रिक तरंगे

(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगे

(2) माध्यम के कणों के कंपन के आधार पर तरंगों के प्रकार

(A) अनुप्रस्थ तरंगे

(B) अनुदैर्ध्य तरंगे

(3) ऊर्जा के गमन के आधार पर तरंगों के प्रकार

(A) प्रगामी तरंगे

(B) अप्रगामी तरंगे

यांत्रिक तरंगों की परिभाषा || definition of machanical waves

किसी द्रव्यात्मक माध्यम में उत्पन्न वह विक्षोभ जो बिना अपनी आकृति बदले माध्यम में एक निश्चित चाल से आगे बढ़ता रहता है, यांत्रिक तरंगें कहलाती हैं। यांत्रिक तरंगे विक्षोभ के उत्पन्न होने एवं उसके आगे बढ़ने से ही बनती हैं।

यांत्रिक तरंगों के प्रकार || Definition of mechanical waves

(1) अनुदैर्ध्य तरंगे ( longitudinal waves)

(2) अनुप्रस्थ तरंगे ( transverse waves)

अनुदैर्ध्य तरंगे क्या है || what is longitudinal waves

जब किसी माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा तरंग संचरण की दिशा के समान्तर होती है तो माध्यम में उत्पन्न तरंग को अनुदैर्घ्य तरंग कहते हैं। उदाहरण के लिए- यदि हम एक लम्बी स्प्रिंग को धागों द्वारा दो ऊर्ध्वाधर छड़ों से बाँघकर क्षीतिज अवस्था में लटका दें तथा स्प्रिंग के एक सिरे से कुछ भाग को हाथ से दबाकर शीघ्रता से छोड़ दे। तो हम पाते हैं कि स्प्रिंग का प्रत्येक चक्कर उसकी लम्बाई के समान्तर कम्पन करने लगता है। तथा स्प्रिंग में उसकी लम्बाई की दिशा में तरंगें संचरित होने लगती हैं। अत: स्प्रिंग में उत्पन्न तरंगें अनुदैर्ध्य तरंगें हैं।

ये भी पढ़ें-  खाद्य श्रृंखला और खाद्य जाल में अंतर || difference between food chain and food web

अनुदैर्घ्य तरंगें सभी प्रकार के माध्यमों (जैसे-ठोस, द्रव तथा गैस) में उत्पन्न की जा सकती हैं। वायु में तथा द्रवों के भीतर उत्पन्न तरंगें सदेव अनुदेर्घ्य तरंगें ही होती हैं। यदि हम किसी क्षण पूरे स्प्रिंग को देखें तो हम पात हैं कि कुछ स्थानों पर स्प्रिंग के चक्कर एक-दूसरे के पास-पास तथा कुछ स्थानों पर एक दूसरे से दूर दूर होते हैं। जिन स्थानों पर चक्कर पास पास होते हैं। वह स्थान संपीडन (compression) अवस्था में कहे जाते हैं। तथा जिन स्थानों पर चक्कर दूर-दूर होते हैं, वे स्थान विरलन (rarefaction) की अवस्था में कहे जाते हैं। इस प्रकार अनुदैर्ध्य तरंगे संपीडन और विरलन के रूप में चलती है। इन सम्पीडनों और विरलनों के उत्पन्न होने से ही अनुदैर्ध्य तरंगे उत्पन्न होती हैं। सम्पीडन तथा विरलन की ये अवस्थायें तरंग संचरण की दिशा में आगे बढ़ती रहती हैं।

अनुप्रस्थ तरंगे क्या है || what is transverse waves

जब किसी माध्यम के कणों के कम्पन करने की दिशा तरंग-संचरण की दिशा के लम्बवत् होती है तो माध्यम से उत्पन्न तरंग को अनुप्रस्थ -तरंग कहते है। उदाहरण – यदि हम एक रस्सी के किसी स्थान पर चाँक से निशान लगाकर उसके एक सिरे को हुक से बाँध दे। तथा दूसरे सिरे को हाथ से ऊपर नीचे हिलाएं तो हम पाते हैं कि रस्सी में उसकी लम्बाई की दिशा में तरंग संचरित होने लग़ती हैं जबकि चाँक का निशान रस्सी की लम्बाई के लम्बवत् कम्पन करता रहता है।

अतः रस्सी में उत्पन्न तरंगे अनुप्रस्थ तरंगें हैं। प्रकाश की ( विद्युत चुम्बकीय) तरंगे अनुप्रस्थ ही है। अनुप्रस्थ तरंगें केवल उन्हीं माध्यमों में उत्पन्न की जा सकती हैं जिनमें दृढ़ता (rigidity) होती है। सभी ठोस दृढ़ होते हैं । अत: ठोसों में अनुप्रस्थ तरंगे उत्पन्न की जा सकती हैं। इसके विपरीत, गैसें दृढ़ नहीं होतीं। अतः उनमें अनुप्रस्थ तरंगें उत्पन्न नहीं की जा सकतीं। द्रवों में अनुप्रस्थ तरंगें केवल उनकी सतह पर ही बन सकती हैं, उनके भीतर नहीं। अनुप्रस्थ तरंग में ऊपर की ओर अधिकतम विस्थापन की स्थिति को श्रृंग (crest) तथा नीचे की ओर अधिकतम विस्थापन की स्थिति को गर्त (trough) कहते है। इस प्रकार अनुप्रस्थ तरंगे श्रृंग एवं गर्त के रूप में आगे बढ़ती रहती हैं।

अनुदैर्ध्य क्या है?,तरंग कितने प्रकार के होते है?,क्या प्रकाश तरंगे अनुप्रस्थ तरंगे हैं?,धोनी कौन सी तरंग है?,विद्युत चुंबकीय तरंग,अनुप्रस्थ तरंग और अनुदैर्ध्य तरंग में अंतर,अनुप्रस्थ तरंग in English meaning,अनुप्रस्थ तरंग इन इंग्लिश,अनुप्रस्थ और हिंदी में अनुदैर्ध्य तरंगों के बीच का अंतर,ध्वनि तरंग क्या है,अनुदैर्ध्य तरंग किसे कहते हैं,अप्रगामी तरंगों की विशेषताएं,अनुदैर्ध्य क्या है?,तरंग कितने प्रकार के होते है?,प्रकाश कौन सी तरंग है?,अनुप्रस्थ और हिंदी में अनुदैर्ध्य तरंगों के बीच का अंतर,अनुदैर्ध्य तरंग का उदाहरण,अनुदैर्ध्य का अर्थ,ध्वनि तरंग क्या है,तरंग से क्या तात्पर्य है?,ध्वनि तरंगों की प्रकृति अनुदैर्ध्य क्यों है?,अनुप्रस्थ तरंग का उदाहरण,अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर,difference between transverse and longitudinal waves,तरंगों के प्रकार,माध्यम के आधार पर तरंगों के प्रकार,माध्यम के कणों के कंपन के आधार पर तरंगों के प्रकार,ऊर्जा के गमन के आधार पर तरंगों के प्रकार,

अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर || difference between transverse and longitudinal waves

अंतर का आधारअनुप्रस्थ तरंग (Transverse Wave)अनुदैर्ध्य तरंग (Longitudinal Wave)
परिभाषावह तरंग जिसमें कणों का दोलन तरंग के प्रसार दिशा के लंबवत (90° पर) होता है।वह तरंग जिसमें कणों का दोलन तरंग के प्रसार दिशा में ही होता है।
कणों की गतितरंग के संचरण दिशा के लंबवत होती है।तरंग के संचरण दिशा के समानांतर होती है।
तरंगों की बनावटश्रेणी (Crests) और गर्त (Troughs) बनते हैं।संपीड़न (Compression) और विरलन (Rarefaction) बनते हैं।
प्रसार का माध्यमठोस और सतही माध्यमों में प्रसारित होती है।ठोस, द्रव और गैस में प्रसारित हो सकती है।
उदाहरणजल तरंगें, विद्युत-चुंबकीय तरंगें (जैसे, प्रकाश)।ध्वनि तरंगें, वसंत (spring) में उत्पन्न तरंगें।
संवहन ऊर्जायह ऊर्जा कणों के लंबवत गति से स्थानांतरित होती है।यह ऊर्जा कणों के समानांतर गति से स्थानांतरित होती है।
ध्रुवण (Polarization)ध्रुवण संभव होता है।ध्रुवण संभव नहीं होता।
तरंग समीकरणy = A sin(kx – ωt)P = P₀ sin(kx – ωt)
गति का प्रकारस्थानांतरित गति प्रदर्शित करती हैं।कंपन गति प्रदर्शित करती हैं।
चार्ट में ग्राफ का प्रकारसाइन वेव (Sinusoidal)।संपीड़न और विरलन युक्त तरंग।

अनुदैर्ध्य तरंग और अनुप्रस्थ तरंगों में अंतर (टेबल 2)

अनुप्रस्थ तरंगेअनुदैर्ध्य तरंगे
इसमें माध्यम के कण तरंग के चलने की दिशा के लंबवत कंपन करते हैं।इसमें माध्यम के कण तरंग की चलने की दिशा के समांतर कंपन करते हैं।
यह तरंगे श्रृंगों तथा गर्तों के रूप में संचरित होती हैं।संपीडन और विरलन के रूप में संचरित होती है।
ये तरंगे केवल ठोस माध्यमों में तथा द्रवों के ऊपरी तल पर उत्पन्न की जा सकती है।

द्रवों के अंदर तथा गैसों में उत्पन्न नहीं की जा सकती।
यह तरंगे ठोस द्रव तथा गैस तीनों प्रकार के माध्यमों में उत्पन्न की जा सकती है।
इनकी संचरित होने से माध्यम में दाब तथा घनत्व में परिवर्तन नहीं होते हैं।परिवर्तन होते हैं।
यह तरंगे केवल उन्हीं माध्यमों में उत्पन्न की जा सकती है जिनमें दृढ़ता होती है।इन तरंगों का दृढ़ता से कोई लेना देना नहीं है।

Next read

प्रगामी और अप्रगामी तरंगों में अंतर

ये भी पढ़ें-  स्वपरागण और परपरागण में अंतर || difference between self pollination and cross pollination

विद्युत चुम्बकीय तरंग और यांत्रिक तरंग में अंतर

व्यतिकरण और विस्पन्द में अंतर

व्यतिकरण और विवर्तन में अंतर

ध्वनि की तीव्रता और प्रबलता में अंतर

स्मृति और विस्मृति

अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर से जुड़े 20 FAQS

1. तरंग कितने प्रकार की होती हैं?
उत्तर: दो प्रकार की – अनुप्रस्थ तरंग (Transverse wave) और अनुदैर्ध्य तरंग (Longitudinal wave)।

2. अनुप्रस्थ तरंग में कणों का दोलन किस दिशा में होता है?
उत्तर: तरंग की गति के लंबवत (90° पर)।

3. अनुदैर्ध्य तरंग में कणों का दोलन किस दिशा में होता है?
उत्तर: तरंग की गति के समानांतर।

4. अनुप्रस्थ तरंग में कौन-कौन से भाग होते हैं?
उत्तर: श्रेणी (Crest) और गर्त (Trough)।

5. अनुदैर्ध्य तरंग में कौन-कौन से भाग होते हैं?
उत्तर: संपीड़न (Compression) और विरलन (Rarefaction)।

6. ध्वनि तरंग किस प्रकार की तरंग होती है?
उत्तर: अनुदैर्ध्य तरंग।

7. जल की सतही तरंग किस प्रकार की होती है?
उत्तर: अनुप्रस्थ तरंग।

8. विद्युत-चुंबकीय तरंगें (जैसे प्रकाश) किस प्रकार की होती हैं?
उत्तर: अनुप्रस्थ तरंग।

9. ध्रुवण (Polarization) किस तरंग में संभव होता है?
उत्तर: अनुप्रस्थ तरंग।

10. क्या अनुदैर्ध्य तरंगों में ध्रुवण संभव है?
उत्तर: नहीं।

11. ठोस में कौन-कौन सी तरंगें चल सकती हैं?
उत्तर: अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य दोनों।

12. गैसों और तरल पदार्थों में कौन सी तरंगें चल सकती हैं?
उत्तर: केवल अनुदैर्ध्य तरंगें।

13. अनुप्रस्थ तरंगों का एक उदाहरण दीजिए।
उत्तर: जल तरंगें।

14. अनुदैर्ध्य तरंगों का एक उदाहरण दीजिए।
उत्तर: ध्वनि तरंग।

15. अनुप्रस्थ तरंगों की गति का गणितीय समीकरण क्या होता है?
उत्तर: y=Asin⁡(kx−ωt)y = A \sin(kx – \omega t)

ये भी पढ़ें-  जैव रासायनिक चक्र के प्रकार : ऑक्सीजन, नाइट्रोजन,कार्बनडाइऑक्साइड और जल चक्र

16. अनुदैर्ध्य तरंगों की गति का गणितीय समीकरण क्या होता है?
उत्तर: P=P0sin⁡(kx−ωt)P = P_0 \sin(kx – \omega t)

17. अनुप्रस्थ तरंगों में ऊर्जा किस प्रकार प्रवाहित होती है?
उत्तर: लंबवत गति के माध्यम से।

18. अनुदैर्ध्य तरंगों में ऊर्जा किस प्रकार प्रवाहित होती है?
उत्तर: समानांतर गति के माध्यम से।

19. ध्वनि तरंगें ठोस में किस रूप में चल सकती हैं?
उत्तर: अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य दोनों रूप में।

20. क्या सभी तरंगें एक माध्यम में चलने के लिए बाध्य होती हैं?
उत्तर: नहीं, विद्युत-चुंबकीय तरंगें निर्वात (Vacuum) में भी चल सकती हैं।


दोस्तों आपको यह आर्टिकल अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर पसन्द आया होगा। हमें कमेंट करके बताये तथा इसे शेयर जरूर करे।

Tags – अनुदैर्ध्य क्या है?,तरंग कितने प्रकार के होते है?,क्या प्रकाश तरंगे अनुप्रस्थ तरंगे हैं?,धोनी कौन सी तरंग है?,विद्युत चुंबकीय तरंग,अनुप्रस्थ तरंग और अनुदैर्ध्य तरंग में अंतर,अनुप्रस्थ तरंग in English meaning,अनुप्रस्थ तरंग इन इंग्लिश,अनुप्रस्थ और हिंदी में अनुदैर्ध्य तरंगों के बीच का अंतर,ध्वनि तरंग क्या है,अनुदैर्ध्य तरंग किसे कहते हैं,अप्रगामी तरंगों की विशेषताएं,अनुदैर्ध्य क्या है?,तरंग कितने प्रकार के होते है?,प्रकाश कौन सी तरंग है?,अनुप्रस्थ और हिंदी में अनुदैर्ध्य तरंगों के बीच का अंतर,अनुदैर्ध्य तरंग का उदाहरण,अनुदैर्ध्य का अर्थ,ध्वनि तरंग क्या है,तरंग से क्या तात्पर्य है?,ध्वनि तरंगों की प्रकृति अनुदैर्ध्य क्यों है?,अनुप्रस्थ तरंग का उदाहरण,अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंगों में अंतर,difference between transverse and longitudinal waves,तरंगों के प्रकार,माध्यम के आधार पर तरंगों के प्रकार,माध्यम के कणों के कंपन के आधार पर तरंगों के प्रकार,ऊर्जा के गमन के आधार पर तरंगों के प्रकार,

Leave a Comment