कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर कैसे बदले / how to change to Screen Saver in computer

आज का युग कम्प्यूटर का युग है। आज के जीवन मे सभी को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए हमारी साइट hindiamrit.com कम्प्यूटर से जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण टॉपिक की श्रृंखला पेश करती है,जो आपके लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगी,ऐसी हमारी आशा है। अतः आज का हमारा टॉपिक कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर कैसे बदले / how to change to Screen Saver in computer की जानकारी प्रदान करना है।

Contents

कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर कैसे बदले / how to change to Screen Saver in computer

कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर कैसे बदले / how to change to Screen Saver in computer

how to change to Screen Saver in computer/ कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर कैसे बदले

Tags – computer me screensaver kaise set kare,कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर कैसे बदले / how to change to Screen Saver in computer

Computet में स्क्रीन सेवर को बदलना (Change to Screen Saver in computer)


डेस्कटॉप पर कहीं भी (icons से दूर) Right Click करने पर जो Box open होता है उसमें Last option properties का होता है जिस पर Left Click कीजिये और करने के बाद options आएंगे ।

अब इन आये हुए Display properties of विभिन्न Option जैसे –Themes, Desktop, Screen Saver. Appearance settings (जो कि सबसे ऊपर दिखायी देते हैं।) में से Screen Saver पर Left Click कीजिये ।

Display Properties Box Screen Saver Option में विभिन्न [……(✓)] Screen savers available होते हैं जिन्हें ✓ चिन्ह पर Left Click करके देखा जा सकता है। Screen Saver के Preview देखने के लिए Preview पर Left Click करके देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें-  इंटरनेट की शुरुआत / इंटरनेट की सेवाएं / services of internet in hindi

Time की Setting wait 5 minute कर सकते है।
Box में Setting Change करके की जा सकती है।
Screens Saver Selection, Time Setting के बाद सबसे नीचे के Options ( OK ) और ( Apply ) में से Apply पर Click करने से Screen Saver Change Set हो जाता है।



आपके लिए अन्य विषय की सम्पूर्ण श्रृंखला

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स

50 मुख्य टॉपिक पर  निबंध पढ़िए

                            ◆◆ निवेदन ◆◆

हमें आशा है कि आज के इस आर्टिकल में अपने जरूर कुछ नया सीखा होगा। आप इस टॉपिक कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर कैसे बदले / how to change to Screen Saver in computer को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। आपको यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा इसकी जानकारी हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। आपका एक कॉमेंट हमारे लिए उपयोगी एवं प्रेरणादायक सिद्ध होगा।

Leave a Comment