बीटीसी एवं सुपरटेट की परीक्षा में शामिल शिक्षण कौशल के विषय प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास में सम्मिलित चैप्टर राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 की आवश्यकता एवं महत्व / NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक हैं।
Contents
राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 की आवश्यकता एवं महत्व / NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व
NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व / राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 की आवश्यकता एवं महत्व
Tags – राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 का महत्व,राष्ट्रीय पाठ्यक्रम 2009,rashtriya pathyakram sanrachna 2009 kya hai,ncf 2009 hindi,n.c.f.2009 in hindi notes,ncf 2009 in hindi pdf,राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 की आवश्यकता एवं महत्व,NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व,ncf 2009 इन हिंदी,एनसीएफ 2009 pdf in hindi,एनसीएफ 2009 in hindi,n.c.f.2005 in hindi notes,n.c.f 2005 in hindi,ncf 2009 in hindi,national curriculum framework 2009 in hindi,राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 की आवश्यकता एवं महत्व,NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व,
NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व / राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 की आवश्यकता एवं महत्त्व
शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2005 में उपयोगी विचार पूर्व में ही प्रस्तुत किये जा चुके हैं तथा शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सुधार भी सम्भव हुए हैं फिर भी शिक्षक शिक्षा के लिये नवीन पाठ्यक्रम की आवश्यकता क्यों अनुभव की गयी? सामान्यतः
शिक्षक शिक्षा में सुधार किये बिना सर्वांगीण विकास की अवधारणा पूर्ण नहीं हो सकती। शिक्षा के क्षेत्र में आयी क्रान्ति ने शिक्षकों के दायित्व में अभूतपूर्व वृद्धि की है जिसके परिणाम उनके लिये निर्धारित पाठ्यक्रम में भी परिवर्तन आवश्यक हैं। इसी प्रकार के अनेक प्रमुख
कारण हैं जो इसकी आवश्यकता एवं महत्त्व में वृद्धि करते हैं।
अत: राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 की आवश्यकता एवं महत्त्व को निम्नलिखित रूप में देखा जा सकता हैं –
1.शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लिये (For the universalisation of education)
शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 की आवश्यकता अनुभव की गयी क्योंकि शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षक की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इस पाठ्यक्रम में शिक्षक के अन्दर उन सभी योग्यताओं को विकसित करने का प्रावधान है जो कि शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता देती है; जैसे-छात्रों के प्रति आत्मीय व्यवहार, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रुचिपूर्ण बनाना तथा शिक्षा को खेल एवं गतिविधियों से जोड़ना आदि। इस प्रकार शिक्षा के सार्वभौमीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये यह पाठ्यक्रम आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण माना जाता है।
2. नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के लिये (For free and compulsory education)
वर्तमान समय में सरकार का उद्देश्य 6 से 14 वर्ष के बालकों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना है। इसके लिये शिक्षकों के दायित्व में वृद्धि होना स्वाभाविक है। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 में शिक्षकों को सामुदायिक सहयोग प्राप्त करने के लिये तथा छात्रों के साथ आत्मीय व्यवहार के लिये अनेक कौशल सिखाये जाते हैं जिससे शिक्षक अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन कराने में सफल हो जाते हैं। इसके लिये सामुदायिक सहयोग को प्राप्त करने में भी सफल हो जाते हैं। इस प्रकार निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के लिये इस पाठ्यक्रम की आवश्यकता एवं महत्त्व को अनुभव किया गया।
3. परिवर्तित समाज के लिये (For the changing society)
वर्तमान समय के समाज की आवश्यकता एक नवीन पाठ्यक्रम संरचना की ओर संकेत कर रही है क्योंकि वर्तमान समाज में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रभाव चारों ओर देखा जाता है। वर्तमान समाज में
पर्यावरणीय एवं वैज्ञानिक मूल्यों का प्रभाव देखा जाता है। इसलिये राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा में परिवर्तित समाज के लिये पर्यावरणीय, वैज्ञानिक, आर्थिक, दार्शनिक, सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों से सम्बन्धित पाठ्य सामग्री का समावेश किया गया है जिससे
परिवर्तित समाज में शिक्षक अपनी भूमिका प्रभावी एवं सार्थक रूप में निभा सकें। इस प्रकार इस पाठ्यक्रम को परिवर्तित समाज के लिये आवश्यक एवं महत्त्वपूर्ण माना गया है।
4. शैक्षिक असमानता को कम करने के लिये (To decrease the educational inequality)
सामान्यत: अनेक बालिकाएँ लिंग भेद के कारण विद्यालय तक नहीं पहुँच पाती हैं तथा कुछ बालक विद्यालयी उपेक्षाओं के कारण भी विद्यालय छोड़ देते हैं। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 में शिक्षक को सामुदायिक सहयोग प्राप्त करने के लिये विविध उपाय बताये गये हैं तथा छात्रों के प्रति सकारात्मक व्यवहार की प्रेरणा प्रदान की गयी है जिससे शिक्षक विद्यालय में निष्पक्षता एवं समानता का व्यवहार करे। इससे छात्रों की विद्यालयी व्यवस्था में रुचि बनी रहेगी तथा किसी प्रकार की असमानता की स्थिति उत्पन्न नहीं
होगी। शिक्षक एवं समुदाय के सहयोग से बालक-बालिका एवं दलित वर्ग को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। इस प्रकार की स्थिति विकसित करने के लिये पाठ्यक्रम की आवश्यकता अनुभव की जा रही थी।
5. नवीन चुनौतियों के समाधान के लिये (For the solution of new challenges)
वर्तमान समय में शिक्षकों के लिये नवीनतम् चुनौतियों का भण्डार है। आज प्रत्येक समाज में अनेक प्रकार की रूढ़ियाँ विद्यमान हैं जो कि समाज को आगे जाने से रोकती हैं। इस स्थिति में शिक्षकों का दायित्व अधिक हो जाता है। अत: आवश्यक है कि शिक्षक को प्रशिक्षण में उन सभी चुनौतियों का ज्ञान प्रदान किया जाय जिनका समाधान उसको अपने भावी जीवन में करना है। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा में अनेक प्रकार की नवीन चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया गया है जिससे छात्राध्यापक उनको सीखकर अपने भावी
जीवन में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं पर्यावरणीय चुनौती का सामना कर सकें।
6. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की प्रभावशीलता के लिये (For the effectiveness of teaching learning process)
शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की प्रभावशीलता के लिये यह आवश्यक है कि शिक्षक एवं शिक्षार्थी में आत्मीय व्यवहार उत्पन्न हो। समाज में आज भी अनेक ऐसी विसंगतियाँ हैं जिनके दबाव के कारण शिक्षक भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हैं जो कि शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को कुप्रभावित करता है। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक
शिक्षा 2009 में उन सभी उणयों का वर्णन किया गया है जिससे छात्र एवं शिक्षक एक-दूसरे के समीप आ सकें तथा दोनों के मध्य आत्मीय व्यवहार हो। इस प्रकार दोनों पक्ष एक-दूसरे की भावना एवं मनोदशा को समझ सकेंगे जिससे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया प्रभावशीलता के साथ सम्पन्न हो सकेगी।
7. छात्रों की अन्तर्निहित क्षमताओं के विकास के लिये (For the development of internalpowers of students)
छात्रों में अन्तर्निहित क्षमताओं के विकास के लिये मनोविज्ञान
के सिद्धान्तों का ज्ञान शिक्षक को होना चाहिये जिससे वह छात्रों की क्षमताओं को पहचान सकें तथा आवश्यकता के अनुसार उनका विकास कर सकें। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा में इस प्रकार के तथ्यों की पूर्ण व्यवस्था है जो कि छात्राध्यापकों की निरीक्षण एवं मनोवैज्ञानिक शक्ति का विकास करती हैं; जैसे-मनोविज्ञान के सिद्धान्त का ज्ञान, शिक्षण कौशलों का ज्ञान एवं व्यवहार के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का ज्ञान आदि।
8. जीवन कौशलों के विकास के लिये (For the development of life skills)
छात्रों में जीवन कौशलों के विकास के लिये शिक्षक को अपने दायित्वों का निर्वहन करना परमावश्यक है। शिक्षा का अर्थ मात्र पुस्तकीय ज्ञान प्रदान करना नहीं है वरन् छात्रों को प्राप्त ज्ञान का जीवन में उपयोग करना सिखाना है। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009
में छात्राध्यापकों में जीवन कौशलों के विकास के लिये पूर्णत: व्यावहारिक कार्यों का समावेश किया है जिससे छात्राध्यापक समुदाय के बीच जाकर अपने कार्यों को सम्पन्न कर सकें; जैसे-स्काउटिंग गाइडिंग कैम्प, राष्ट्रीय समाज सेवा एवं श्रमदान आदि। इन सभी के माध्यम से छात्राध्यापक समाज से सहयोग प्राप्त करना एवं समाज को सहयोग देना सीखते हैं। इससे जीवन कौशलों का विकास छात्राध्यापकों में सम्भव होता है जिससे वे अपने भावी जीवन में
छात्रों में भी कौशल विकास कर सकते हैं।
9. समाज की आवश्यकता पूर्ति के लिये (For the need completion of society)
वर्तमान समाज के शिक्षक, शिक्षालय एवं शिक्षा से समाज की अधिक अपेक्षाएँ हैं। इसलिये एक ऐसे पाठ्यक्रम की आवश्यकता प्रारम्भ से ही अनुभव की जा रही थी जो कि छात्राध्यापकों में सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति की क्षमता उत्पन्न कर सके। राष्ट्रीय
पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 में छात्रों को सामुदायिक सहयोग प्राप्त करने तथा सामाजिक समीपता दोनों केही उपाय बताये गये जिससे छात्राध्यापक समाज की आवश्यकताओं
को समझ सकें तथा उनकी पूर्ति कर सकें। इस प्रकार स्थिति में छात्रों का विकास सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप होता है।
10. अन्तर्राष्ट्रीय सद्भावना के लिये (For the international understanding)
वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व का विकास एक समाज के रूप में हो रहा है। इसलिये प्रत्येक राष्ट्र एक-दूसरे के विकास में पूर्णतः सहयोग करता है। इस स्थिति में शिक्षा का स्वरूप भी राष्ट्रीय सद्भावना के अनुरूप होना चाहिये। राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009
में छात्राध्यापकों के लिये विभिन्न प्रकरणों को समावेश किया गया है जो कि अन्तर्राष्ट्रीय सद्भावना को विकसित करते हैं।
इस प्रकार की स्थिति में छात्राध्यापक स्वयं में अन्तर्राष्ट्रीय सद्भावना विकसित करते हैं तथा भावी जीवन में छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय सद्भावना की आवश्यकता एवं महत्त्व को समझाने का प्रयास करते हैं। उपरोक्त विवेचन से यह स्पष्ट होता है कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 वर्तमान समय की माँगों की पूर्ति के लिये परमावश्यक है क्योंकि इसमें एक आदर्शवादी शिक्षक को विकसित करने की पूर्ण व्यवस्था की गयी है जो कि समाज के लिये आदर्श होगा तथा सर्वांगीण विकास की अवधारणा में पूर्ण सहयोग करेगा। इसलिये इस पाठ्यक्रम में व्यापकता का समावेश किया गया है।
आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक
टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स
टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण बाल मनोविज्ञान कोर्स
इन 5 तरीकों से टेंसन को दूर भगाए ।
Final word
आपको यह टॉपिक कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए । और इस टॉपिक राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 की आवश्यकता एवं महत्व / NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व को अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।
Tags – राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 का महत्व,राष्ट्रीय पाठ्यक्रम 2009,rashtriya pathyakram sanrachna 2009 kya hai,ncf 2009 hindi,n.c.f.2009 in hindi notes,ncf 2009 in hindi pdf,राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 की आवश्यकता एवं महत्व,NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व,ncf 2009 इन हिंदी,एनसीएफ 2009 pdf in hindi,एनसीएफ 2009 in hindi,n.c.f.2005 in hindi notes,n.c.f 2005 in hindi,ncf 2009 in hindi,national curriculum framework 2009 in hindi,राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 की आवश्यकता एवं महत्व,NCF 2009 की आवश्यकता एवं महत्व,