सम्प्रेषण की बाधाएं – Barriers or Problems of Communication in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सम्प्रेषण की बाधाएं क्या क्या हैं? पर सम्प्रेषण की बाधाओं को समझने से पहले हम सम्प्रेषण के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी ले लें।

सम्प्रेषण क्या होता है? शायद हम में से बहुतों को पता भी होगा कि सम्प्रेषण क्या है। फिर भी मैं इसको सरल शब्दों में आपको बताता हूँ। Yes I’m going to tell you about Communication in Hindi.

सम्प्रेषण का अर्थ होता है संचार । सम्प्रेषण अंग्रेजी शब्द communication का हिंदी पर्याय है। इसका मतलब है “सूचनाओं या विचारों का आदान-प्रदान करना।”

सम्प्रेषण के प्रकार बहुत से होते हैं जिनमें से शाब्दिक और अशाब्दिक सम्प्रेषण प्रमुख हैं। पर यहां हम बात करेंगे सम्प्रेषण की बाधाएं क्या हैं, इन पर।

इसे भी पढ़ें–  सम्प्रेषण का अर्थ एवं परिभाषा

सम्प्रेषण की बाधाएं
सम्प्रेषण की बाधाएं

Contents

सम्प्रेषण की बाधाएं – Barriers or Problems of Communication in Hindi

विचारों के आदान प्रदान करते वक़्त अर्थात सम्प्रेषण में बहुत सी बाधाएं आती हैं जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं।

पर्यावरणीय बाधाएं

जैसे कोई बच्चा किसी विद्यालय में पढ़ रहा है और उसे अचानक फिल्मी गीत सुनाई देने लगता है तो उसका ध्यान भंग हो जाएगा। और शिक्षक द्वारा किया गया सम्प्रेषण बाधित हो जाएगा। यही पर्यावरणीय बाधा है।

ऐसे ही घर मे पढ़ते वक्त शादी आदि में बजने वाली आवाजें पर्यावरणीय बाधाएं हैं।

दिवास्वप्न

इसमे क्या होता है कि बच्चा या कोई भी व्यक्ति उस स्थान में रहते हुए भी वहां नही रहता है। अर्थात वो बैठा कक्षा में होगा और उसके दिमाग मे भूत और भविष्य की बातें चलेंगी।

ये भी पढ़ें-  रुचि या अभिरुचि का अर्थ और परिभाषा,रुचि के प्रकार,विशेषतायें,रुचि परीक्षण एवं मापन

शारीरिक असुविधा

शिक्षण अधिगम की सम्प्रेषण प्रक्रिया में यदि शारीरिक असुविधा हो रही है तो भी संप्रेषण क्रिया बाधित होती होगी।

तो दोस्तों ये सभी सम्प्रेषण की बाधाएं हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हो तो शेयर करेें।

अन्य उपयोगी आर्टिकल्स-

पियाजे के संज्ञानात्मक विकास की अवस्थायें

वंशानुक्रम और वातावरण का प्रभाव

वैयक्तिक विभिन्नता का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, विधियां

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

उत्तर दीजिए –

सम्प्रेषण क्या है ? एवं सम्प्रेषण की बाधाएं क्या क्या है ?

Leave a Comment