माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग / USING MICROSOFT INTERNET EXPLORER

आज का युग कम्प्यूटर का युग है। आज के जीवन मे सभी को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए हमारी साइट hindiamrit.com कम्प्यूटर से जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण टॉपिक की श्रृंखला पेश करती है,जो आपके लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगी,ऐसी हमारी आशा है। अतः आज का हमारा टॉपिक माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग  की जानकारी प्रदान करना है।

Contents

माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग / USING MICROSOFT INTERNET EXPLORER

माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग / USING MICROSOFT INTERNET EXPLORER
माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग / USING MICROSOFT INTERNET EXPLORER


USING MICROSOFT INTERNET EXPLORER / माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग

Tags – इन्टरनेट एक्सप्लोरर प्रारम्भ करना,Starting Internet Explorer,इन्टरनेट एक्सप्लोरर बन्द करना,Closing Internet Explorer,माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग,USING MICROSOFT INTERNET EXPLORER,एक्सप्लोरर के मुख्य भाग (Main Parts of Explorer,माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग

इन्टरनेट एक्सप्लोरर प्रारम्भ करना (Starting Internet Explorer)

यदि आपके डेस्कटॉप पर इन्टरनेट एक्सप्लोरर का आइकॉन है, तो उसे डबल-क्लिक करके इसे प्रारम्भ किया जा सकता है। इसके अलावा स्टार्ट मेन्यू में ‘Programs’ के झरना मेन्यू में ‘Internet Explorer’ विकल्प को क्लिक करके भी आप इसे प्रारम्भ कर सकते हैं।
यदि आप इन्टरनेट कनेक्शन जोड़े बिना ही इन्टरनेट एक्सप्लोरर प्रारम्भ करते हैं, जो पहले कनेक्शन जोड़ने के लिए डायल-अप का डायलॉग बॉक्स दिया जाता है। कनेक्शन जुड़ते ही इन्टरनेट एक्सप्लोरर विधिवत् प्रारम्भ हो जाता है और इन्टरनेट एक्सप्लोरर की विंडो खुल जाती है। इसमें कई टूलबार होते हैं, जिनका उपयोग विंडोज के अन्य प्रोग्राम के टूल बारों की तरह ही किया जाता है।

इन्टरनेट एक्सप्लोरर बन्द करना (Closing Internet Explorer)

यदि आप इन्टरनेट एक्सप्लोरर में आगे कार्य नहीं करना चाहते, तो उसकी File’ में मेन्यू में ‘Exit’ आदेश देकर अथवा उसकी विंडो में x बटन को क्लिक करके आप उसे बन्द कर सकते हैं। इस प्रकार बन्द करने पर आपको ‘Disconnect’ का डायलॉग बॉक्स दिया जाता है, जिसमें ‘Yes’ बटन को क्लिक करने पर इन्टरनेट कनेक्शन तोड़ दिया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग
(USING MICROSOFT INTERNET EXPLORER)

इन्टरनेट एक्सप्लोरर नामक वेब ब्राउजर का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट ने किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने एक लम्बी कानूनी लड़ाई को जीतने के बाद इसे विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क एक अविभाज्य अंग बना दिया है। इसके द्वारा आप इन्टरनेट पर फैली अथाह सूचनाओं को अपने कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ला सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल सूचना से सम्बन्धित वैबसाइट का नाम इसके एड्रेस बार में टाइप करके एंटर को दबाना होगा। इन्टरनेट से कनेक्शन और टास्कबार बने इसके आइकन पर क्लिक करेंगे तो यह क्रियान्वित हो जायेगा और आपके सामने इसका इंटरफेस इस तरह से आयेगा-

ये भी पढ़ें-  शिक्षण के प्रकार | types of teaching in hindi | प्रभावशाली शिक्षण की विशेषताएं

एक्सप्लोरर के मुख्य भाग
(Main Parts of Explorer)

इन्टरनेट एक्सप्लोरर का इंटरफेस कई भागों में विभाजित होता है, इन भागों में ही कमांड और विकल्प होते हैं जिनसे आप इन्टरनेट पर मौजूद वेबसाइटों को खोलकर प्रयोग कर सकते हैं। इन भागों का कार्य निम्न प्रकार है-

(1) स्टैण्डर्ड टूलबार


इस टूलबार में वह टूल होते हैं जिनसे आप वेबसाइट के एक-एक पेज या लिंक को सामने ला सकते हैं, पेजों को डिस्प्ले होने से रोक सकते हैं, मनचाही वेबसाइट को सर्च कर सकते हैं और किसी भी पेज को कस्टमाइज करके देख सकते हैं। इन्टरनेट के सातवें संस्करण में इन टूल्स की रूप-रेखा और स्थान बदल गया है। एड्रेस बार इन्टरनेट एक्सप्लोरर के सातवें संस्करण में एड्रेस बार को सबसे ऊपर स्थान दिया गया है। आपको यहाँ पर केवल वैबसाइट का नाम टाइप करके एंटर की को दबाना है । वेबसाइट आपके सामने खुलकर आ जायेगी। इन्टरनेट एक्सप्लोरर के इस नये संस्करण में जब आप एड्रेस बार में वेबसाइट का नाम टाइप करें तो इसके साथ www तथा http इत्यादि टाइप करने की आवश्यकता नहीं है। इनको यह खुद ही वेबसाइट के नाम के साथ जोड़ लेता है। इसीलिए अब एड्रेस बार को समझकर एड्रेस बार कहा जाता है।

इसके अलावा यदि आप किसी वेबसाइट को पहले खोल चुके हैं तो इसके नाम के एक या दो अक्षर टाइप करने पर ही पूरा नाम एड्रेस बार में अपने आप आ जायेगा।

(2) वैब पेज प्रिंट करना


इंटरनेट एक्सप्लोरर में खुले हुए वेव पेज को प्रिंट करने के लिए सामान्य रूप में आपको केवल एक्सप्लोरर के स्टैंडर्ड टूल बार में प्रिंट आइकॉन पर क्लिक करना होगा और खुला हुआ पेज कम्प्यूटर से जुड़े प्रिंटर से छप जाएगा।

(3) होम पेज निर्धारित करना


होम पेज उस पेज को कहते हैं जो इन्टरनेट से जुड़ने के बाद एक्सप्लोरर को रन करते ही सीधा हमारे सामने स्क्रीन खुल कर आता है।
इसकी मीटिंग के लिए जनरल टैब ऑप्शन मेन्यू में होम पेज नामक एक भाग होता है। जिसमें दी गई एड्रेस विकल्प विंडो का इस्तेमाल करके आप एक्सप्लोरर के लिए वह पता टाइप कर सकते हैं जिसे आप एक्सप्लोरर केखुलते ही खोलना चाहते हैं। जब आप होम पेज की सेटिंग कर लें तो एप्लाई बटन पर क्लिक करें और अंत में ओके बटन पर क्लिक कर दें।

ये भी पढ़ें-  कम्प्यूटर का इतिहास एवं अविष्कार / history and progress of computer in hindi

(4) ब्राउजिंग हिस्ट्री कस्टमाइज करना

जनरल टैब में होम पेज के बाद ब्राउजिंग हिस्ट्री नामक भाग होता है जिसमें दो विकल्प बटन होते हैं। यहाँ पर पहले बटन का नाम डिलीट है। जिसका इस्तेमाल करके आप टेम्प्रेरी इन्टरनेट फाइलों, हिस्ट्री, कुकीज, सेव किये पासवर्ड और दूसरी तरह की वैब सूचनाओं को और इनसे सम्बन्धित फोल्डरों को डिलीट कर सकते हैं। जब आप पहली बार इस सेटिंग बटन पर क्लिक करेंगे तो डिलीट करने के विकल्प आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित करेगा।

यह मैसेज यहाँ पर इसलिए आया है कि आपने इन्टरनेट की टैम्प्रेरी फाइलों के लिए हार्ड डिस्क स्पेस जरूरी मात्रा से ज्यादा सेट किया है। इन्टरनेट एक्सप्लोरर का यह सातवां संस्करण ज्यादा स्पेस को अपने आप कम कर देता है जिससे इसकी कार्य क्षमता में वृद्धि होती है।

यह कार्य करने के लिए आप मैसेज में दिखाई दे रहे OK बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सामने इसका वास्तविक विकल्प बॉक्स प्रदर्शित होगा।

यहाँ पर सबसे ऊपरी भाग में कुछ विकल्प हैं जो नये वेब पेज की जाँच से सम्बधित है। यहाँ पर डिफॉल्ट सेटिंग के रूप में ऑटोमेटिक सेट रहता है। इसे आप बदल भी सकते हैं।

यदि आप चाहते हैं कि जब भी वेब पेज को खोलें तो एक्सप्लोरर इस बात की जाँच करें कि यह पेज, पिछली बार खोले गये पेज की तुलना में कितना नया है? तो प्रथम विकल्प Every Time I visit the web page को सलेक्ट करें।

यदि आप चाहते हैं कि जब भी इन्टरनेट एक्सप्लोरर को स्टार्ट करें तो एक्सप्लोरर इस बात की जाँच करे कि यह पेज, पिछली बार खोले गये पेज की तुलना में कितना नया है। तो दूसरे विकल्प Every time I start Internet Explorer को स्लेक्ट करें।

ये भी पढ़ें-  कम्प्यूटर का अर्थ एवं परिभाषा / कम्प्यूटर के विशिष्ट गुण

यदि आप चाहते हैं कि वेब पेज के नये होने की जाँच कभी भी न हो तो चौथे विकल्प Never को स्लैक्ट करें।

(5) एड्रेस बार की हिस्ट्री सेट करना

आप जब एड्रेस बार में वेबसाइट का पता टाइप करते हैं तो उसमें पहले से टाइप किये हुए वैब पतों की सूची भी सामने आ जाती है। यदि आप इस सूची को भी कस्टमाइज करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि केवल पिछले एक या दो दिनों में खोली गयी वेबसाइटों को ही इस हिस्ट्री में रखना चाहते हैं तो यह कार्य निम्न विंडो में दिनों की संख्या टाइप करके करें। इसके बाद ओके (OR) ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इससे आपके द्वारा की गयी सेटिंग प्रभावी हो जायेगी।

(6) वैब पर आधारित ई-मेल करना

आप google.co.in जैसी वेबसाइटों के द्वारा प्रदान की जा रही ई-मेल सुविधा मुफ्त में प्रयोग कर सकते हैं। यह वैबसाइट gmail नामक ई-मेल सुविधा प्रदान करती है। इन्टरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग करते हुए gmail.com को खोलें और इसमें दिए विकल्पों का प्रयोग करते हुए अपना मनचाहा ई-मेल एकाउंट बनायें। इस ई-मेल एकाउंट में आप पूरी दुनिया में किसी भी स्थान से और किसी भी कम्प्यूटर से प्रवेश (एक्सेस) कर सकते हैं। ऐसी ही सुविधा yahoo.co.in नामक वेबसाइट भी प्रदान करती है। इसके द्वारा ymail.com नामक ई मेल सुविधा प्रदान की जाती है। इस तरह की सभी ई-मेल प्रयोग में सरल और मुफ्त में उपलब्ध होती है।



आपके लिए अन्य विषय की सम्पूर्ण श्रृंखला

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स

50 मुख्य टॉपिक पर  निबंध पढ़िए

                              ◆◆ निवेदन ◆◆

हमें आशा है कि आज के इस आर्टिकल में अपने जरूर कुछ नया सीखा होगा। आप इस टॉपिक माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग  को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। आपको यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा इसकी जानकारी हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। आपका एक कॉमेंट हमारे लिए उपयोगी एवं प्रेरणादायक सिद्ध होगा।

Tags – इन्टरनेट एक्सप्लोरर प्रारम्भ करना,Starting Internet Explorer,इन्टरनेट एक्सप्लोरर बन्द करना,Closing Internet Explorer,माइक्रोसॉफ्ट इन्टरनेट एक्सप्लोरर का प्रयोग,USING MICROSOFT INTERNET EXPLORER,एक्सप्लोरर के मुख्य भाग (Main Parts of Explorer,माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुख्य भाग एवं प्रयोग

Leave a Comment