ठोस द्रव और गैस में अंतर | ठोस द्रव और गैस की तुलना

दोस्तों अपने पढ़ा होगा की द्रव्य की तीन अवस्थायें होती है पर इन अवस्थायों में अंतर भी है। तो आज का हमने टॉपिक ठोस द्रव और गैस में अंतर ,ठोस द्रव और गैस की तुलना यही रखा है।

तो आज hindiamrit.com आपको ठोस अवस्था क्या है,द्रव अवस्था किसे कहते है,गैस अवस्था किसे कहते है,ठोस द्रव और गैस की तुलना, आदि सभी बातो को जगेंगे।

Contents

द्रव ठोस और गैस में अंतर | ठोस द्रव और गैस की तुलना

ठोस द्रव और गैस में अंतर, difference between solid liquid and gas,
Difference between solid, liquid and gas

द्रव्य किसे कहते है

वे सभी पदार्थ जिनमें द्रव्यमान होता है तथा स्थान घेरते हैं द्रव्य कहलाते है।

इनकी तीन अवस्थायें होती है-

(1) ठोस अवस्था (solid)

(2) द्रव अवस्था (liquid)

(3) गैस अवस्था (gas)

ठोस अवस्था क्या है

जिस अवस्था में पदार्थ का आकार और आयतन दोनों निश्चित होते हैं अर्थात किसी भी स्थान पर रखने पर इनका आयतन और आकार नहीं बदलता तो पदार्थ की अवस्था ठोस अवस्था कहलाती है।

जैसे-लकड़ी,बर्फ, पत्थर, लोहा आदि।

द्रव अवस्था किसे कहते है

अवस्था में पदार्थ का आयतन तो निश्चित होता है किंतु आकार निश्चित नहीं रहता है अर्थात पदार्थ को जिस बर्तन में रखते हैं वह उसी बर्तन का आकार ग्रहण कर लेता है तो पदार्थ की अवस्था द्रव अवस्था कहलाती है।

जैसे-जल,तेल,दूध,शहद आदि।

गैस अवस्था किसे कहते है

जिन अवस्था में पदार्थ का आयतन और आकार दोनों निश्चित नहीं होते हैं अर्थात जिस बर्तन में भरा जाता है वह उसी का आकार तथा आयतन ग्रहण कर लेते हैं तो पदार्थ की यह अवस्था गैस अवस्था कहलाती है।

जैसे- वायु,हाइड्रोजन, ऑक्सीजन आदि।

ठोस द्रव और गैस में अंतर | ठोस द्रव और गैस की तुलना

क्र०
सं०
गुणठोसद्रवगैस
1आकृति निश्चित अनिश्चित अनिश्चित
2 आयतन निश्चितनिश्चितअनिश्चित
3 बहने का गुण बहते नहीं है अर्थात दृढ़ होते है।बहते है अर्थात तरल होते है।बहते है अर्थात तरल होती है।
4 गलनांक और क्वथनांक एक निश्चित गलनांक होता है।इनका एक निश्चित क्वथनांक होता है।इनका एक निश्चित क्रांतिक ताप** होता है।
5 विभाजन शीलता इनको छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित किया जा सकता है जो आपस में जुड़ते नहीं है। छोटी-छोटी बूंदों में विभाजित किया जा सकता है जो आपस में सरलता से मिलकर जुड़ जाती हैं।इनको ना तो टुकड़ो तथा ना ही बूंदों में विभाजित किया जा सकता है।
6 रिक्त स्थान या संपीडिता इनके अणुओं के बीच रिक्त स्थान अत्यंत कम होता है। अणुओं के बीच रिक्त स्थान ठोसों की अपेक्षा अधिक होता है।इनके अणुओं के बीच रिक्त स्थान द्रवों की अपेक्षा बहुत अधिक होता है।
7 ताप का प्रभाव ताप बढ़ाने पर फैलते हैं ताप बढ़ाने पर ठोस की अपेक्षा अधिक तथा गैस की अपेक्षा कम खेलते हैं सबसे ज्यादा फैलते हैं।
8घनत्व सबसे अधिक होता है।ठोस से कम तथा गैस से ज्यादा होता है।सबसे कम
9 दाब का प्रभाव इन पर दाब का प्रभाव कम होता है। दाब का प्रभाव ठोसों से अधिक तथा गैसों से होता है। इन पर दाब का प्रभाव अत्यधिक होता है।

**क्रांतिक ताप– वह ताप जिससे अधिक ताप पर केवल दाब बढ़ाकर गैस को द्रवित नहीं किया जा सकता क्रांतिक ताप कहलाता है।

ये भी पढ़ें-  धातु अधातु में अंतर | difference between metal and non metals

इन्हें भी पढ़िये

रुधिर और लसीका में अंतर

महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न – 1 – किस द्रव्य का आकार एवं आकृति दोनों निश्चित होते हैं ?

उत्तर – ठोस ।

प्रश्न – 2 – किस पर दाब का प्रभाव सर्वाधिक पड़ता है ?

उत्तर – गैस ।

प्रश्न – 3 – किसमे विभाजनशीलता का गुण पाया जाता है ?

उत्तर – ठोस ।

प्रश्न – 4 – किस द्रव्य का आकार एवं आकृति दोनों अनिश्चित होते हैं ?

उत्तर – गैस

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा इसे शेयर जरूर करें।

Tags-ठोस द्रव और गैस में अंतर स्पष्ट कीजिए,ठोस द्रव गैस का चित्र,ठोस द्रव गैस में क्या अंतर है,ठोस द्रव गैस के उदाहरण,ठोस द्रव गैस की परिभाषा उदाहरण सहित,पदार्थ की अवस्थाएं ,ठोस पदार्थ क्या है,

पदार्थ किसे कहते हैं परिभाषा,पदार्थ के कितने अवस्था है, ठोस द्रव और गैस की तुलना,ठोस का द्रव में परिवर्तन,गैस से ठोस में बदलना क्या कहलाता है,ठोस द्रव और गैस किसे कहते है,difference between solid liquid and gas,

Leave a Comment