धातु अधातु में अंतर | difference between metal and non metals

दोस्तों बहुत से लोगों को धातु अधातु में अंतर नहीं पता होता है इसलिए आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक आपको इसकी विस्तृत जानकारी देना है।

धातु अधातु में अंतर बताइए,धातु और अधातु के रासायनिक गुणों,धातु और अधातु में अंतर,धातु और अधातु में अंतर स्पष्ट करें,धातु और अधातु के नाम,धातु और अधातु किसे कहते है,,धातु और अधातु में अंतर स्पष्ट कीजिए,धातु और अधातु किसे कहते हैं,धातु तथा अधातु की परिभाषा,धातु और अधातु कक्षा 10,धातु और अधातु में अंतर बताएं,Dhatu aur adhatu me antar,
Types of matter,द्रव्यों के प्रकार,

Contents

धातु किसे कहते है

वह तत्व जो सामान्य अभिक्रियाओं में अपने परमाणुओं में से एक या अधिक इलेक्ट्रान त्याग कर धनायन बनाते हैं धातु कहलाते हैं।

यह धन विद्युती तत्व भी कहलाते हैं।

जैसे- कैल्शियम(Ca), मैग्नीशियम (Mg) ,कॉपर (Cu) आयरन(Fe) आदि।

अधातु किसे कहते है

तब तो जो सामान अभिक्रिया में एक या अधिक इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर ऋण आयन बनाते हैं आधार कहलाते हैं।

यह ऋण विद्युती तत्व भी कहलाते हैं।

जैसे- क्लोरीन(Cl) ,सल्फर (S) ,ऑक्सीजन(O) ,ब्रोमीन(Br) ,कार्बन(C) आदि।

उपधातु किसे कहते है उपधातुएँ कौन कौन सी हैं

वे तत्व जिनमें धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं,उपधातु कहलाते है।

या

वह तत्व जो भिन्न-भिन्न रासायनिक अभिक्रिया में इलेक्ट्रॉन ग्रहण भी करते हैं तथा इलेक्ट्रॉन का त्याग भी करते हैं उपधातु कहलाते हैं।

जैसे- जर्मेनियम, आर्सेनिक, एंटीमनी आदि।

धातु अधातु में अंतर बताइए,धातु और अधातु के रासायनिक गुणों,धातु और अधातु में अंतर,धातु और अधातु में अंतर स्पष्ट करें,धातु और अधातु के नाम,धातु और अधातु किसे कहते है,,धातु और अधातु में अंतर स्पष्ट कीजिए,धातु और अधातु किसे कहते हैं,धातु तथा अधातु की परिभाषा,धातु और अधातु कक्षा 10,धातु और अधातु में अंतर बताएं,Dhatu aur adhatu me antar,

धातु अधातु में अंतर | difference between metal and non metals

क्र०सं०गुणधातुअधातु
1भौतिक अवस्था
(Physical State)
प्रायः ठोस होती है।(पारे, गैलियम को छोड़कर)ठोस,द्रव,गैस तीनो रूपों में होती है।
जैसे- सल्फर ठोस ब्रोमीन द्रव तथा ऑक्सिजन गैस है।
2चालकता
(conductivity)
धातु में ऊष्मा व विद्युत की सुचालक होती हैं।अधातु ऊष्मा व विद्युत की कुचालक होती हैं। (कार्बन व ग्रेफाइट को छोड़कर)
3पारदर्शिता
(Transparency)
अपारदर्शी** होती हैं।कुछ अधातु पारदर्शी* तथा कुछ अपारदर्शी** तथा कुछ पारभाषक*** होती है।
4तन्यता
(Ductility)
धातु को पतले तार के रूप में खींचा जा सकता है। इनमें यह गुण नहीं पाया जाता है।
5अघातवर्धनीयता
(Malleability)
इनमें चोट करने पर चादर की तरह फैल जाती हैं।आघातवर्धनीयता का गुण इनमें नहीं पाया जाता।
6मिश्र धातु बनाना
कुछ धातु में आपस में मिलकर मिश्र धातु बनाती हैं।यह मिलकर आपस में मिश्र धातु नहीं बनाते हैं।
7अम्लों से क्रियायह अम्लों से क्रिया करके लवण तथा हाइड्रोजन उत्पन्न करती है।यह अम्लों से क्रिया करके लवण नहीं बनाती और ना ही हाइड्रोजन उत्पन्न करती है।
8धात्विक ध्वनि व चमकधातुओं को आपस में टकराने से एक ध्वनि प्राप्त होती है तथा धातुओं में एक विशेष प्रकार की चमक भी पाई जाती है।आधार में को आपस में टकराने पर कोई ध्वनि भी प्राप्त नहीं होती है और अधातुओं में कोई विशेष चमक नहीं होती।
9ऑक्साइड की प्रकृतिइनके ऑक्साइड क्षारीय होते हैं अर्थात जल के साथ क्षार बनाते हैं।अम्लीय होते हैं अर्थात जल के साथ अम्ल बनाते हैं।
10धन तथा ऋण विद्युतीय गुणधनायन बनाते हैं।ऋणायन बनाते हैं।

उपयोगी लिंक

ठोस द्रव गैस में अंतर

रुधिर लसीका में अंतर

प्रेरणादायक कहानी पढ़िये-साईकल से सीख

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

ये भी पढ़ें-  विषाणु की खोज,लक्षण,संरचना एवं महत्व / विषाणु जनित रोग

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा इसे शेयर जरूर करें।

Tags- धातु और अधातु के रासायनिक गुणों,धातु और अधातु में अंतर,धातु और अधातु में अंतर स्पष्ट करें,धातु और अधातु के नाम,धातु और अधातु किसे कहते है,,धातु और अधातु में अंतर स्पष्ट कीजिए,धातु और अधातु किसे कहते हैं,धातु तथा अधातु की परिभाषा,धातु और अधातु कक्षा 10,Dhatu aur adhatu me antar,

Leave a Comment