दोस्तों आज hindiamrit आपके लिए प्रमुख अंतरों की श्रृंखला में यांत्रिक और विद्युत चुम्बकीय तरंगों में अंतर || difference between mechanical and electro magnetic Waves लेकर आया है।
तो आज हम आपको यांत्रिक तरंगें क्या है,विद्युत चुम्बकीय तरंगे क्या है,यांत्रिक तरंगे किसे कहते हैं,विद्युत चुम्बकीय तरंगे किसे कहते हैं,विद्युत चुम्बकीय तरंगों के प्रकार,तरंगों के प्रकार,माध्यम के आधार पर तरंगों के प्रकार,माध्यम के कणों के कंपन के आधार पर तरंगों के प्रकार,ऊर्जा के गमन के आधार पर तरंगों के प्रकार,yantrik aur vidyut chumbkiy tarango me antar, आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।
Contents
यांत्रिक और विद्युत चुम्बकीय तरंगों में अंतर || difference between mechanical and electro magnetic Waves
तरंगों के प्रकार || types of waves
(1) माध्यम के आधार पर तरंगों के प्रकार
(A) यांत्रिक तरंगे
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगे
(2) माध्यम के कणों के कंपन के आधार पर तरंगों के प्रकार
(A) अनुप्रस्थ तरंगे
(B) अनुदैर्ध्य तरंगे
(3) ऊर्जा के गमन के आधार पर तरंगों के प्रकार
(A) प्रगामी तरंगे
(B) अप्रगामी तरंगे
विद्युत चुम्बकीय तरंगे किसे कहते है || what is electro magnetic waves
“वे तरंगें, जिनके संचरण के लिए भौतिक माध्यम आवश्यक नहीं होता, वैद्युत चुम्बकीय तरंगें कहलाती हैं।”
वैद्युत चुम्बकीय तरंगों में वैद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र परस्पर लम्बवत तलों में कम्पन करते हैं।
तथा निर्वात में प्रकाश की चाल से आगे बढ़ते जाते हैं।
इस प्रकार वैद्युत चुम्बकीय तरंग सदैव अनुप्रस्थ होती है।तथा सभी तरंगों की चाल, प्रकाश की चाल के बराबर होती है।
वैद्युत चुम्बकीय तरंगों के प्रकार || types of electro magnetic waves
(1) प्रकाश तरंगें
(2)रेडियो तरंगें
(3) गामा किरणें
(4) एक्स-किरणें
यांत्रिक तरंगे किसे कहते है || what is mechanical waves
“वे तरंगें, जिनके संचरण के लिए भौतिक माध्यम अति आवश्यक है, यान्त्रिक तरंगें अथवा प्रत्यास्थ तरंगें कहलाती हैं।”
अथवा
“वे तरंगें जो किसी (ठोस, द्रव अथवा गैस) पदार्थ के कणों के दोलनों द्वारा उत्पन्न होती हैं तथा आगे बढ़ती हैं, यान्त्रिक तरंगें या प्रत्यास्थ तरंगें कहलाती है।”
उदाहरणार्थ-
रस्सी में उत्पन्न तरंगें, पानी के पृष्ठ पर उत्पन्न तरंगें, ध्वनि तरंगें आदि।
अत: ध्वनि तरंगें ही यान्त्रिक तरंगे हैं।
यान्त्रिक तरंगें अनुप्रस्थ तथा अनुदैर्घ्य दोनों प्रकार की हो सकती हैं।
यांत्रिक और विद्युत चुम्बकीय तरंगों में अंतर || difference between mechanical and electro magnetic Waves
यांत्रिक तरंगे | विद्युत चुम्बकीय तरंगे |
इनके संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है। | माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है। |
इनकी तरंगदैर्ध्य 1 मीटर कोटि की होती है। | यह 10^–14 मीटर से 10000 किलोमीटर कोटि तक होती है। |
इन तरंगों की चाल विद्युत चुम्बकीय तरंगों की तुलना में बहुत कम होती है। | तरंगों की चाल बहुत अधिक होती है। |
इनकी चाल पर वायु के ताप ,नमी या अन्य कारकों का प्रभाव पड़ता है। | इनकी चाल पर किसी का प्रभाव नहीं पड़ता है। |
इन तरंगों में माध्यम के कण अपनी-अपनी साम्य अवस्थाओं के दोनों ओर आवर्त गति करते हैं। | इन तरंगों में वैद्युत क्षेत्र तथा चुंबकीय क्षेत्र परस्पर लंबवत तलों में दोलन करते हैं। |
हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।
https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg
यह भी जानिए
अनुप्रस्थ और अनुदैर्ध्य तरंग में अंतर
प्रगामी और अप्रगामी तरंग में अंतर
यूपीटेट हिंदी सिलेबस विस्तार से
दोस्तों आपको यह आर्टिकल यांत्रिक और विद्युत चुम्बकीय तरंगों में अंतर पसन्द आया होगा। हमें कमेंट करके बताये तथा इसे शेयर जरूर करे।
Tags-विद्युत चुंबकीय तरंग क्या है?,तरंगे कितने प्रकार की होती हैं?,विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम,तरंग संचरण के लिए क्या आवश्यक है,विद्युत चुंबकीय तरंग की परिभाषा,विद्युत चुंबकीय तरंग किसे कहते हैं,ध्वनि तरंगों को यांत्रिक तरंगे क्यों कहते हैं?,विद्युत चुंबकीय तरंगों के गुण,विद्युत चुंबकीय तरंगें pdf,अनुप्रस्थ तरंग का उदाहरण,यांत्रिक तरंगें कितने प्रकार की होती हैं,ध्वनि तरंग क्या है,अनुदैर्ध्य तरंग किसे कहते हैं,अप्रगामी तरंगों की विशेषताएं,विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम क्या है,विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम किसे कहते हैं,विद्युत चुंबकीय तरंगें pdf,विद्युत चुंबकीय तरंगों की खोज किसने की थी,यांत्रिक और विद्युत चुम्बकीय तरंगों में अंतर,difference between mechanical and electro magnetic Waves,