दोस्तों आज hindiamrit आपके लिए प्रमुख अंतरों की श्रृंखला में समतापी और रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर || difference between isothermal and adiabatic process लेकर आया है।
तो आज हम आपको समतापी प्रक्रम क्या है,रुद्धोष्म प्रक्रम क्या है,samtapi prakram kise kahte hai,ruddhoshm prakram kise kahte hai,samtapi prakram aur ruddhoshm prakram me antar, आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।
Contents
समतापी और रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर || difference between isothermal and adiabatic process
रुद्धोष्म प्रक्रम एवं समतापी प्रक्रम क्या है?,रुद्धोष्म प्रक्रम के उदाहरण,रुद्धोष्म प्रक्रम से आप क्या समझते हैं?,समतापी प्रक्रम के दो उदाहरण,समतापी एवं रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर,रुद्धोष्म प्रक्रम एवं समतापी प्रक्रम क्या है,रुद्धोष्म प्रक्रम होता है,रुद्धोष्म ताप परिवर्तन,रुद्धोष्म क्या होता है,रुद्धोष्म प्रक्रिया क्या है,रुद्धोष्म प्रक्रम का सूत्र,रुद्धोष्म प्रक्रम के उदाहरण,समतापी प्रक्रम के उदाहरण,समतापी प्रक्रम का उदाहरण,समतापी,प्रक्रम में किया गया कार्य,रुद्धोष्म प्रक्रिया क्या है,समतापी प्रक्रम in english,रुद्धोष्म क्या होता है,समतापी प्रक्रिया क्या है,समतापी एवं रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर,समतापी और रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर,difference between isothermal and adiabatic process,समतापी प्रक्रम in english,समतापी प्रक्रम में किया गया कार्य,रुद्धोष्म प्रक्रम एवं समतापी प्रक्रम क्या है,समतापी प्रक्रम किसे कहते हैं,समदाबी प्रक्रम,समतापी क्या है,समतापी का अर्थ,
रुद्धोष्म प्रक्रम किसे कहते है || what is adiabatic process
“जब किसी निकाय की अवस्था में परिवर्तन इस प्रकार होता है कि परिवर्तन के दरान निकाय तथा बाह्य वातावरण के बीच ऊष्मा का आदान-प्रदान न हो तो इस प्रकार के परिवर्तन को रुद्धोष्म परिवर्तन अथवा रुद्धोष्म प्रक्रम कहते हैं।”
ऊष्मा अवरुद्ध होने के कारण परिवर्तन के दौरान निकाय का ताप बदल जाता है।
रुद्धोष्म प्रक्रम के लिए आवश्यक शर्ते
(1) निकाय की परिसीमाएँ पूर्णतः ऊष्मारोधी (perfectly insulated) पदार्थ की बनी हों।
ताकि प्रक्रम में उत्पन्न ऊष्मा निकाय से बाह्य वातावरण में न जा सके और प्रक्रम में आवश्यक ऊष्मा बाह्य वातावरण से निकाय में प्रवेश न कर सके।
(2) कोई भी पदार्थ पूर्ण ऊष्मारोधी नहीं है, अतः पूर्ण रुद्धोष्म प्रक्रम का होना असम्भव है।
इसलिए व्यवहार में किसी रुद्धोष्म प्रक्रम के लिए निकाय की अवस्था में परिवर्तन इतनी शीघ्रता से किया जाता है। कि निकाय तथा बाह्य वातावरण के बीच ऊष्मा के आदान-प्रदान के लिए समय ही न मिलने पाए तथा निकाय रुद्धोष्म रह सके।
रुद्धोष्म प्रक्रम के उदाहरण || examples of adiabatic process
(1) साईकल ट्यूब से निकली हवा ठंडी होती है।
(2) साईकल में हवा भरते समय बैरल का गर्म होना।
(3) वायु में अनुदैर्ध्य तरंगों का संचरण
(4) बर्फ बनाने की मशीन में अमोनिया गैस को पिस्टन से दबाकर नली में भरा जाना।
समतापी प्रक्रम किसे कहते है || what is isothermal process
“जब किसी निकाय की अवस्था में परिवर्तन इस प्रकार होता है कि परिवर्तन के दौरान निकाय का ताप स्थिर रहे तो इस प्रकार के परिवर्तन को समतापी परिवर्तन अथवा समतापी प्रक्रम कहते हैं।”
समतापी परिवर्तन के दौरान निकाय तथा बाह्य वातावरण के बीच ऊष्मा को आदान-प्रदान होता रहता है जिससे निकाय का ताप स्थिर रहता है।
समतापी प्रक्रम के लिए आवश्यक शर्ते
(1) निकाय की परिसीमाएँ (houndarics) पूर्णत: चालक (perfectly conducting) पदार्थ की बनी हो।
ताकि यदि प्रक्रम में ऊष्मा उत्पन्न हो तो वह शीघ्र ही निकाय से बाहर वातावरण में चली जाए और यदि प्रक्रम में ऊष्मा की आवश्यकता हो तो वह शीघ्र ही बाह्य वातावरण से निकाय में प्रवेश कर जाए जिससे निकाय का ताप स्थिर बना रहे।
(2) परिवर्तन इतना धीरे-धीरे किया जाए कि निकाय एवं वातावरण के मध्य आवश्यक ऊमा के आदान-प्रदान के लिए पर्याप्त समय मिल जाए क्योंकि व्यावहारिक रूप में कोई पदार्थ पूर्ण चालक नहीं है, अत: पूर्ण समतापी प्रक्रम असम्भव है। इसीलिए चालकता की कमी को समय से पूरा करने के उद्देश्य से परिवर्तन धीरे-धीरे करते हैं।
समतापी प्रक्रम के उदाहरण || examples of isothermal process
(1) अपने गलनांक पर बर्फ का गलना
(2) मोम का जमनल
समतापी और रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर || difference between isothermal and adiabatic process
समतापी प्रक्रम (Isothermal process) | रुद्धोष्म प्रक्रम (Adiabatic Process) |
इस प्रक्रम में ताप नियत रहता है। अर्थात ∆T=0 | ताप बदलता रहता है। |
प्रक्रम में उष्मा का आदान प्रदान होता है। | नहीं होता है। अर्थात ∆Q=0 |
यह प्रक्रम बहुत धीरे धीरे होता है। | तेजी से होता है। |
इस प्रक्रम में निकाय किसी पूर्ण चालक पदार्थ से घिरा रहता है। | प्रक्रम में निकाय बाह्य वातावरण से पूर्णता ऊष्मारोधी होता है। |
इसमें आंतरिक ऊर्जा नियत रहती है। अर्थात ∆U=0 | बदलती रहती है। |
इस प्रक्रम में विशिष्ट ऊष्मा अनंत होती है। | विशिष्ट ऊष्मा शून्य होती है। |
हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।
https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg
Next read || उपयोगी लिंक
प्रगामी और अप्रगामी तरंगों में अंतर
ध्वनि की तीव्रता और प्रबलता में अंतर
दोस्तों आपको यह आर्टिकल समतापी और रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर पसन्द आया होगा।
हमें कमेंट करके बताये तथा इसे शेयर जरूर करे।
Tags- रुद्धोष्म प्रक्रम एवं समतापी प्रक्रम क्या है?,समतापी क्या है,समतापी का अर्थ,रुद्धोष्म प्रसार क्या है?,रुद्धोष्म प्रक्रम से आप क्या समझते हैं?,समतापी प्रक्रम के दो उदाहरण,समतापी एवं रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर,रुद्धोष्म प्रक्रम एवं समतापी प्रक्रम क्या है,रुद्धोष्म प्रक्रम होता है,रुद्धोष्म ताप परिवर्तन,रुद्धोष्म क्या होता है,रुद्धोष्म प्रक्रिया क्या है,रुद्धोष्म प्रक्रम का सूत्र,रुद्धोष्म प्रक्रम के उदाहरण,समतापी प्रक्रम के उदाहरण,समतापी प्रक्रम का उदाहरण,समतापी,प्रक्रम में किया गया कार्य,रुद्धोष्म प्रक्रिया क्या है,समतापी प्रक्रम in english,रुद्धोष्म क्या होता है,समतापी प्रक्रिया क्या है,समतापी एवं रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर,समतापी और रुद्धोष्म प्रक्रम में अंतर,difference between isothermal and adiabatic process,रुद्धोष्म प्रसार क्या है?,रुद्धोष्म प्रक्रम से आप क्या समझते हैं?,रुद्धोष्म प्रक्रम के उदाहरण,समतापी प्रक्रम in english,समतापी प्रक्रम में किया गया कार्य,रुद्धोष्म प्रक्रम एवं समतापी प्रक्रम क्या है,समतापी प्रक्रम किसे कहते हैं,समदाबी प्रक्रम,
Nice solution