कम्प्यूटर में इंटरनेट कैसे चालू करें / कम्प्यूटर में इंटरनेट का सेटअप

आज का युग कम्प्यूटर का युग है। आज के जीवन मे सभी को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए हमारी साइट hindiamrit.com कम्प्यूटर से जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण टॉपिक की श्रृंखला पेश करती है,जो आपके लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगी,ऐसी हमारी आशा है। अतः आज का हमारा टॉपिक कम्प्यूटर में इंटरनेट कैसे चालू करें / कम्प्यूटर में इंटरनेट का सेटअप की जानकारी प्रदान करना है।

Contents

कम्प्यूटर में इंटरनेट कैसे चालू करें / कम्प्यूटर में इंटरनेट का सेटअप

कम्प्यूटर सिस्टम में इन्टरनेट का चालू करने का प्रदर्शन सैट-अप
कम्प्यूटर सिस्टम में इन्टरनेट का चालू करने का प्रदर्शन सैट-अप

इन्टरनेट से जुड़ना (Connecting to Internet)

इन्टरनेट से जुड़ने के लिए अपने डेस्कटॉप पर या डायल.अप नेटवर्किंग की विंडो में या जहाँ कहीं भी हो अपने कनेक्शन ‘My connection’ के आइकॉन को डबल क्लिक कीजिए अथवा ‘Internet Explorer’ के आइकॉन को डबल क्लिक कीजिए। ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर क्रमशः ‘Connect to’ अथवा ‘Dial-up Connection’ का डायलॉग बॉक्स दिया जाएगा।

इन डायलॉग बॉक्सों में ‘User name’ के टैक्स्ट बॉक्स में आप अपना यूजर नेम भर सकते हैं और Password’ के टैक्स्ट बॉक्स में आप पासवर्ड भर सकते हैं, हालांकि इस समय इनको भरना आवश्यक नहीं है। इन्टरनेट से जुड़ना प्रारम्भ करने के लिए ‘Connect’ बटन को क्लिक कीजिए। ऐसा करते ही आपके कम्प्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ने का कार्य प्रारम्भ हो जाता है और आपकी स्क्रीन पर ‘Conntection’ या डायलॉग प्रोग्राम का डायलॉग बॉक्स दिखायी देता है। कभी-कभी कनेक्शन जुड़ने में काफी समय लग जाता है और एक से अधिक बार भी कनेक्शन करनी पड़ती है। यदि आपका कनेक्शन ठीक-ठीक जुड़ गया है, तो आपको चित्र की तरह पोस्ट डायल टर्मिनल स्क्रीन का डायलॉग बॉक्स दिया जाएगा।

इस डायलॉग बॉक्स में आपको User name’ तथा ‘Password’ टाइप करनाहोता है। पहले आप अपना यूजर नेम टाइप करके एण्टर दबाते हैं। तब पासवर्ड माँगा जाता है। उसे भी आप टाइप करते हैं, जिसके स्थान पर कुछ भी दिखायी नहीं पड़ता। ऐसा इसलिए है कि पासवर्ड देते समय कोई अन्य व्यक्ति उसे जान न पाए। ये दोनों सूचना सही-सही भरना अनिवार्य है, ताकि पता चल सके कि आप सही उपयोगकर्ता हैं, यूजर नेम या पासवर्ड गलत होने पर आप इन्टरनेट की सेवाएँ नहीं ले सकेंगे।

पासवर्ड टाइप करके एण्टर दबाइए फंक्शन कुंजी 7 (F7) दबाइए या पोस्ट डायल टर्मिनल स्क्रीन के डायलॉग बॉक्स में Continue’ बटन को क्लिक कीजिए। ऐसा करते ही डायलाग बॉक्स देकर आपका यूजर नेम और पासवर्ड प्रमाणित करने की सूचना दी जाएगी और इन्टरनेट का एक छोटा-सा आइकॉन टास्कबार में दिखायी देने लगेगा। अब यदि आपने इन्टरनेट एक्सप्लोरर के आइकॉन को डबल-क्लिक करके कनेक्शन जोड़ा होगा, तो स्वत: ही इन्टरनेट एक्सप्लोरर प्रोग्राम प्रारम्भ हो जाएगा और उसकी विंडो खुल जाएगी। यदि ऐसा न हो, तो आपको अपने डेस्कटॉप पर या अन्य कहीं से ‘Internet Explorer’ के आइकॉन को डबल-क्लिक करके इसे चला लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें-  कम्प्यूटर का इतिहास एवं अविष्कार / history and progress of computer in hindi

यदि आपका कनेक्शन इन्टरनेट से सही-सही जुड़ गया है और इन्टरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) प्रोग्राम प्रारम्भ हो गया है, तो इन्टरनेट एक्सप्लोरर की विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी और उसमें इन्टरनेट एक्सप्लोरर से जुड़ी हुई डिफॉल्ट वेब साइट या होस्ट साइट (Host Site) का पहला पेज दिखायी देगा, जिसे हॉम पेज भी कहा जा सकता है। जैसे ही आपका कम्प्यूटर इन्टरनेट से जुड़ जाता है, वैसे ही उसकी विंडो के दाएँ ऊपरी कोने पर इन्टरनेट का एक प्रतीक चिह्न, जो प्राय: एक ग्लोब (Globe) के रूप में होता है, घूमना प्रारम्भ कर देता है। जब भी आप इन्टरनेट से कोई सूचना या सामग्री प्राप्त करते हैं गा वैसा करने का प्रयत्न करते हैं, यह प्रतीक चिह्न घूमता रहता है। इससे आपको यह पता चल जाता है कि आपका कम्प्यूटर सर्वर से डाटा प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है।

इन्टरनेट से कनेक्शन समाप्त करना (Disconnecting from Internet)

यदि इंटरनेट पर आपका कार्य पूरा हो गया है या आप उससे सम्बन्ध तोड़कर अपने टेलीफोन को खाली करना चाहते हैं, तो निम्न प्रकार से ऐसा कर सकते हैं-


(1) टास्कबार पर इन्टरनेट कनेक्शन के आइकॉन को माउस के दाएँ बटन से क्लिक कीजिए। इससे आपकी स्क्रीन पर एक शॉर्टकट मेन्यू दिखायी देगा।


(2) इस शॉर्टकट मेन्यू में ‘Disconnect’ विकल्प को क्लिक कीजिए, जिससे इन्टरनेट से आपके कम्प्यूटर का सम्बन्ध समाप्त कर दिया जाएगा। यदि आप ‘Status’ विकल्प को क्लिक करते हैं, तो आपको कनेक्शन स्टेटस का डायलॉग बॉक्स दिया जाता है। इसमें ‘Disconnect’ बटन को क्लिक करके भी आप इन्टरनेट से सम्बन्ध तोड़ सकते हैं|

इन्टरनेट एक्सप्लोरर प्रारम्भ करना (Starting Internet Explorer)

यदि आपके डेस्कटॉप पर इन्टरनेट एक्सप्लोरर का आइकॉन है, तो उसे डबल-क्लिक करके इसे प्रारम्भ किया जा सकता है। इसके अलावा स्टार्ट मेन्यू में ‘Programs’ के झरना मेन्यू में ‘Internet Explorer’ विकल्प को क्लिक करके भी आप इसे प्रारम्भ कर सकते हैं। यदि आप इन्टरनेट कनेक्शन जोड़े बिना ही इन्टरनेट एक्सप्लोरर प्रारम्भ करते हैं, जो पहले कनेक्शन जोड़ने के लिए डायल-अप का डायलॉग बॉक्स दिया जाता है। कनेक्शन जुड़ते ही इन्टरनेट एक्सप्लोरर विधिवत् प्रारम्भ हो जाता है और इन्टरनेट एक्सप्लोरर की विंडो खुल जाती है। इसमें कई टूलबार होते हैं, जिनका उपयोग विंडोज के अन्य प्रोग्राम के टूल बारों की तरह ही किया जाता है।

ये भी पढ़ें-  निर्देशन एवं परामर्श का महत्व / निर्देशन एवं परामर्श के लाभ एवं विधियां

मुख्य टूल बार (Main Tool Bar)

इन्टरनेट एक्सप्लोरर की विंडो में एक मेन्यू बार होता है, जिसमें कई पुल डाउन मेन्यू होते हैं। इनके आदेश विंडोज 95 तथा 98 के दूसरे सभी प्रोग्रामों से मिलते-जुलते होते हैं और उनका उपयोग उन्हीं की तरह किया जाता है, मेन्यू बार के ठीक नीचे टूल बार होता है, जिसमें कई बटन दिए होते हैं। इस टूल बार के मुख्य बटनों का उपयोग नीचे बताया गया है-

(1) Back-इसको क्लिक करने से आप वर्तमान वेब-पेज से ठीक पहले दिखाई गई स्क्रीन या वेब-पेज (यदि कोई हो) में आ जाते हैं। यदि आप और अधिक पहले के किसी वेब-पेज में जाना चाहते हैं, तो इस बटन के काले त्रिकोण को क्लिक कीजिए। इससे सभी उपलब्ध वेब-पेजों की सूची दिखाई जाएगी। आप उनमें से किसी को भी क्लिक करके चुन सकते हैं।

(2) Forward-इसको क्लिक करके आप वर्तमान वेब-पेज से अगली स्क्रीन या वेब-पेज (यदि कोई हो) में आ जाते हैं और अधिक आगे के किसी वेब-पेज में जाने के लिए इस बटन के काले त्रिकोण का उपयोग कीजिए।

(3) Stop इस बटन को क्लिक करने से कोई साइट खोलने का आपके द्वारा दिया हुआ अन्तिम आदेश रद्द हो जाता है। यदि उस समय आपका कम्प्यूटर इन्टरेनट से दूसरा आदेश दे सकें। कुछ पढ़ने की कोशिश कर रहा होगा, तो वह कोशिश बन्द हो जाती है, ताकि आप कोई

(4) Refresh-इस बटन को क्लिक करने से आपके वर्तमान वेब-पेज की सभी सूचनाएँ फिर से पढ़ी जाती हैं। यह बटन उस समय उपयोगी है, जब सूचनाएँ बराबर बदलती रहती हों, जैसे किसी चल रहे क्रिकेट मैच का नवीनतम स्कोर या स्टॉक एक्सचेंज के बदलते हुये रेट। इसके अलावा यदि आपकी स्क्रीन पर सामग्री आते-आते बीच में ही रुक गयी हो, तो आप इस बटन को क्लिक करके उसे फिर से पढ़ने का प्रयास कर सकते हैं।

(5) Home-इस बटन को क्लिक करने से आप अपने होम-पेज अर्थात् होस्ट साइट के मुख्य पेज में आ जाते हैं।

(6) Search – इस बटन की सहायता से आप इन्टरनेट पर सूचनाएँ ढूँढ़ सकते हैं। इस बटन को क्लिक करने पर आपको एक डायलॉग बॉक्स दिया जाता है, जिसमें हूँ जाने वाले कुछ शब्द भरवाए जाते हैं। इस क्रिया के बारे में अगले अध्याय में विस्तार से बताया गया है।

ये भी पढ़ें-  M.S.WORD क्या है / माइक्रोसॉफ्ट वर्ड / M.S.Word की समस्त जानकारी

(7) Favorites-इसके द्वारा आप उन मन पसन्द साइटों या वेब-पेजों की सूची बना सकते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा खोला जाता है, ताकि कभी आवश्यकता होने पर आप उसका नाम इस सूची में से चुन सकें और उस तक तुरन्त पहुँच सकें।

(8) History-इसके द्वारा उन साइटों को फिर से खोल सकते हैं, जिन्हें आपने पिछली कुछ अवधि में खोला था। खोली गयी साइटों का पूरा वेब पता हिस्ट्री फाईल में स्टोर हो जाता है और उसमें निर्धारित अवधि तक बना रहता है। उनको खोलने के लिए आपको पता टाइप करने की आवश्यकता नहीं होती।

(9) Fullscreen-इस बटन को क्लिक करने से इन्टरनेट एक्सप्लोरर के सभी टूल बार छिप जाते हैं और उसमें खुला हुआ वेब-पेज स्क्रीन को घेर लेता है।

(10) Mail-इस बटन की सहायता से आप आई हुई ई-मेल को पढ़ सकते हैं और नई ई-मेल भेज सकते हैं।

(11) Print-इस बटन को क्लिक करके आप अर्थात् करेंट खुले हुए वेब पेज की सूचनाएँ अपने कम्प्यूटर से जुड़े किसी प्रिंटर पर छपवा सकते हैं।

(12) Edit-इस बटन की सहायता से आप किसी वर्ड प्रोससर, जैसे एमएस-वर्ड वर्डपैड या नोटपैड को प्रारम्भ करके किसी दस्तावेज को सम्पादित कर सकते हैं। इन बटनों का उचित उपयोग करके आप इन्टरनेट से अधिक से अधिक सूचनाएँ कम से कम समय में प्राप्त कर सकते हैं।

इन्टरनेट एक्सप्लोरर बन्द करना (Closing Internet Explorer)

यदि आप इन्टरनेट एक्सप्लोरर में आगे कार्य नहीं करना चाहते, तो उसकी File’ में मेन्यू में ‘Exit’ आदेश देकर अथवा उसकी विंडो में x बटन को क्लिक करके आप उसे बन्द कर सकते हैं। इस प्रकार बन्द करने पर आपको ‘Disconnect’ का डायलॉग बॉक्स दिया जाता है, जिसमें ‘Yes’ बटन को क्लिक करने पर इन्टरनेट कनेक्शन तोड़ दिया जाता है।


आपके लिए अन्य विषय की सम्पूर्ण श्रृंखला

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स

50 मुख्य टॉपिक पर  निबंध पढ़िए

बाल विकास की अवस्थाएं

                                  ◆◆ निवेदन ◆◆

हमें आशा है कि आज के इस आर्टिकल में अपने जरूर कुछ नया सीखा होगा। आप इस टॉपिक कम्प्यूटर में इंटरनेट कैसे चालू करें / कम्प्यूटर में इंटरनेट का सेटअप को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। आपको यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा इसकी जानकारी हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। आपका एक कॉमेंट हमारे लिए उपयोगी एवं प्रेरणादायक सिद्ध होगा।

Leave a Comment