भर्जन और निस्तापन में अंतर || difference between roasting and calcination

दोस्तों आज हम आपको रसायन विज्ञान के अंतर्गत भर्जन और निस्तापन में अंतर की जानकारी प्रदान करेगे।

Hindiamrit आपको इसके साथ ही साथ भर्जन किसे कहते है,निस्तापन किसे कहते है,भर्जन में कौन सी अशुद्धि दूर की जाती है,निस्तापन में कौन सी अशुद्धि दूर की जाती है,भर्जन का रासायनिक समीकरण,निस्तापन का रासायनिक समीकरण, आदि की समस्त जानकारी आपको आसान भाषा में प्रदान करेगे।

Contents

भर्जन और निस्तापन में अंतर

सांद्रित अयस्क से धातु प्राप्त करने की पूर्ण क्रिया को धातु का निष्कर्षण कहते है।

इसके अंतर्गत निम्न क्रियाये आती है-

(1) भर्जन (roasting)

(2) निस्तापन(calcination)

(3) प्रगलन (smelting)

भर्जन क्या है,उदाहरण (roasting)

सांद्रित अयस्क को अकेले या अन्य पदार्थों के साथ मिलाकर वायु की नियंत्रित मात्रा की उपस्थिति में बिना पिघलाये गर्म करने की क्रिया को भर्जन कहते हैं।

यह क्रिया मुख्यतः सल्फाइड अयस्को के लिए प्रयुक्त की जाती है।

इस क्रिया में अयस्क आंशिक अथवा पूर्ण रूप से ऑक्सीकृत हो जाता है।

तथा अयस्क में उपस्थित सल्फर व आर्सेनिक की अशुद्धियां दूर हो जाती हैं। यह क्रिया प्रायः परावर्तनी भट्टी में कराई जाती है।

निस्तापन किसे कहते है (calcination)

निस्तापन की क्रिया में सांद्रित अयस्क को इतना गर्म करते हैं कि उसमें से वाष्पशील पदार्थ निकल जाते हैं।

परंतु अयस्क को पिघलने नहीं दिया जाता है।

इससे प्रायः कार्बोनेट,ऑक्साइड तथा हाइड्रोक्साइड अयस्कों का निस्तापन किया जाता है।

प्रगलन किसे कहते है (smelting)

अयस्क में कोक तथा उचित गालक मिलाकर मिश्रण को उचित आप तक गर्म करके गलाने की क्रिया को प्रगलन कहते हैं।

यह क्रिया वात्या भट्टी में कराई जाती है।

ये भी पढ़ें-  साबुन और डिटर्जेंट में अंतर || difference between soap and detergent

भर्जन क्या है in english,जारण और निस्तापन में अंतर,निस्तापन की परिभाषा,प्रगलन किसे कहते हैं,भर्जन क्या है उदाहरण,भर्जन की परिभाषा,निस्तापन एवं भर्जन में क्या अंतर है,जारण किसे कहते है,जारण क्या है,भर्जन क्रिया,निस्तापन एवं भोजन में क्या अंतर है,भर्जन से आप क्या समझते हैं,difference between roasting and calcination,bharjan aur nistapan me antar,
Bharjan aur nistapan me antar, difference between roasting and calcination,

भर्जन और निस्तापन में अंतर || difference between roasting and calcination

भर्जन(roasting)निस्तापन(calcination)
यह वायु की उपस्थिति में होता है।वायु की अनुपस्थिति में होता है।
सल्फाइड अयस्कों के लिए होता है।कार्बोनेट, ऑक्साइड, हाइड्राक्साइड अयस्कों के लिए होता है।
अयस्क आंशिक या पूर्ण रूप से ऑक्सीकृत हो जाता है।नहीं होता है।
पूर्ण रूप से गलाया जाता है।इसमें अयस्क को पिघलने नहीं दिया जाता है।

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

उपयोगी लिंक

साबुन और डिटर्जेंट में अंतर

अम्ल और क्षार में अंतर

तत्व और यौगिक में अंतर

यौगिक और मिश्रण में अंतर

ब्रूनर का संज्ञानात्मक अधिगम का सिद्धान्त

प्रेरणादायक कहानी पढ़िये

दोस्तों आपको यह आर्टिकल भर्जन और निस्तापन में अंतर कैसा लगा,हमे जरूर बताये तथा इसे शेयर करके अपने दोस्तों को पढ़ाये।

Tags – भर्जन क्या है in english,जारण और निस्तापन में अंतर,निस्तापन की परिभाषा,प्रगलन किसे कहते हैं,भर्जन क्या है उदाहरण,भर्जन की परिभाषा,निस्तापन एवं भर्जन में क्या अंतर है,जारण किसे कहते है,जारण क्या है,भर्जन क्रिया,निस्तापन एवं भोजन में क्या अंतर है,भर्जन से आप क्या समझते हैं,difference between roasting and calcination,bharjan aur nistapan me antar,

Leave a Comment