समय समय पर हमें छोटी कक्षाओं में या बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में निबंध लिखने को दिए जाते हैं। निबंध हमारे जीवन के विचारों एवं क्रियाकलापों से जुड़े होते है। आज hindiamrit.com आपको निबंध की श्रृंखला में भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध | जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में | essay on problem of population growth in hindi प्रस्तुत करता है।
Contents
भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध | जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में | essay on problem of population growth in hindi
इस निबंध के अन्य शीर्षक / नाम
(1) बढ़ती जनसंख्या की समस्या पर निबंध
(2) जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध
(3) population problem essay in hindi
Tags – जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध,भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या,जनसंख्या वृद्धि एक समस्या पर निबंध,जनसंख्या वृद्धि के कारण निबंध,जनसंख्या वृद्धि एक समस्या निबंध,जनसंख्या की समस्या पर निबंध,jansankhya vriddhi par nibandh hindi mein,jansankhya vridhi par nibandh hindi mein,भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध,जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में,essay on problem of population growth in hindi,
भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध | जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में | essay on problem of population growth in hindi
पहले जान लेते है भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध | जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में | essay on problem of population growth in hindi की रूपरेखा ।
निबंध की रूपरेखा
(1) प्रस्तावना
(2) जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याएं
(3) जनसंख्या वृद्धि के कारण
(4) जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने के उपाय
(5) उपसंहार
जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध,भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या,जनसंख्या वृद्धि एक समस्या पर निबंध,जनसंख्या वृद्धि के कारण निबंध,जनसंख्या वृद्धि एक समस्या निबंध,जनसंख्या की समस्या पर निबंध,jansankhya vriddhi par nibandh hindi mein,jansankhya vridhi par nibandh hindi mein,भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध,जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में,essay on problem of population growth in hindi,
भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध | जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में | essay on problem of population growth in hindi
प्रस्तावना
जनसंख्या-वृद्धि की समस्या भारत के सामने विकराल रूप धारण करती जा रही है।
सन् 1930-31 में अविभाजित भारत की जनसंख्या 20 करोड़ थी, जो अब केवल भारत में 121.02 करोड से ऊपर पहुँच चकी है।
जनसंख्या की इस अनियंत्रित वृद्धि के साथ दो समस्याएँ मुख्य रूप से जुड़ी हुई हैं- (1) सीमित भूमि तथा (2) सीमित आर्थिक संसाधना अनेक अन्य समस्याएं भी इसी समस्या से अविच्छिन्न रूप से जुड़ी हैं: जैसे-समस्त नागरिकों की शिक्षा स्वच्छता, चिकित्सा एवं अच्छा बातावरण उपलब्ध कराने की समस्या।
इन समस्याओं का निदान न होने के कारण भारत क्रमशः एक अजायबघर बनता जा रहा है जहाँ चारा और व्याप्त अभावग्रस्त, अस्वच्छ एवं अशिष्ट परिवेश से किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को विरक्ति हो उठती है और मातृभूमि की यह दशा लज्जा का विषय बन जाती है।
जनसंख्या-वृद्धि से उत्पन्न समस्याएँ
आचार्य विनोबा भावे जी ने कहा था, “जो बच्चा एक मुँह लेकर पैदा होता है, वह दो हाथ लेकर आता है।”
आशय यह है कि दो हाथों से पुरुषार्थ करके व्यक्ति अपना एक मुँह तो भर ही सकता है । पर यह बात देश के औद्योगिक विकास से जुड़ी है। यदि देश की अर्थव्यवस्था बहुत सुनियोजित हो तो वहाँ रोजगार के अवसरों की कमी नहीं रहती।
लघु उद्योगों से करोड़ों लोगों का पेट भरता था। अब बड़ी मशीनों और उनसे अधिक शक्तिशाली कम्प्यूटरों के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गये और अधिकाधिक होते जा रहे हैं।
आजीविका की समस्या के अतिरिक्त जनसंख्या-वृद्धि के साथ एक ऐसी समस्या भी जुड़ी हुई है, जिसका समाधान किसी के पास नहीं; वह है सीमित भूमि की समस्या।
भारत का क्षेत्रफल विश्व का कुल 2.4 प्रतिशत ही है, जब कि यहाँ की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या की लगभग 17.5 प्रतिशत है; अत: कृषि के लिए भूमि का अभाव हो गया है।
इसके परिणामस्वरूप भारत की सुख-समृद्धि में योगदान करने वाले अमूल्य जंगलों को काटकर लोग उससे प्राप्त भूमि पर खेती करते जा रहे हैं, जिससे अमूल्य वन-सम्पदा का विनाश, दुर्लभ वनस्पतियों का अभाव, पर्यावरण प्रदूषण की समस्या, वर्षा पर कुप्रभाव एवं अमूल्य जंगली जानवरों के बंशलोप का भय उत्पन्न हो गया है।
उधर हस्त-शिल्प और कुटीर उद्योगों के चौपट हो जाने से लोग आजीविका की खोज में, ग्रामों से भागकर शहरों में बसते जा रहे हैं, जिससे कुपोषण, अपराध, आवास आदि की विकट समस्याएँ उठ खड़ी हुई हैं।
जनसंख्या-वृद्धि का सबसे बड़ा अभिशाप है-किसी देश के विकास को अवरुद्ध कर देना; क्योंकि बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए खाद्यान्न और रोजगार जुटाने में ही देश की समस्त शक्ति लग जाती है, जिससे अन्य किसी दिशा में सोचने का अवकाश नहीं रहता।
ये समस्याएँ भी सुलझाना आसान नहीं; क्योंकि कृषि-भूमि सीमित है और औद्योगिक विकास भी एक सीमा तक ही सम्भव है।
प्रत्येक देश तेजी से औद्योगिक उन्नति कर रहा है और अपने देश में तैयार माल को दूसरे देशों के बाजारों में खपाना चाहता है।
फलत: औद्योगिक क्षेत्र में भयंकर स्पद्धा चल पड़ी है, जो राजनीति को भी गहराई तक प्रभावित कर रही है।
जनसंख्या-वृद्धि के कारण
प्राचीन भारत में आश्रम-व्यवस्था द्वारा मनुष्य के व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन को नियन्त्रित कर व्यवस्थित किया गया था। सौ वर्ष की सम्भावित आयु का केवल चौथाई भाग (25 वर्ष) ही गृहस्थाश्रम के लिए था।
व्यक्ति का शेष जीवन शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्तियों के विकास तथा समाज-सेवा में ही बीतता था। गृहस्थ जीवन में भी संयम पर बल दिया जाता था।
इस प्रकार प्राचीन भारत का जीवन मुख्यत: आध्यात्मिक और सामाजिक था,जिसमें व्यक्तिगत सुख-भोग की गुंजाइश कम थी। आध्यात्मिक वातावरण की चतुर्दिक् व्याप्ति के कारण लोगों की स्वाभाविक प्रवृत्ति ब्रह्मचर्य, संयम और सादे जीवन की ओर थी।
फिर उस समय विशाल भू-भाग में जंगल फैले हुए थे, नगर कम थे। अधिकांश लोग ग्रामों में या ऋषियों के आश्रमों में रहते थे, जहाँ प्रकृति के निकट-सम्पर्क से उनमें सात्त्विक भावों का संचार होता था।
आज परिस्थिति उल्टी है। आश्रम-व्यवस्था के नष्ट हो जाने के कारण लोग युवावस्था से लेकर मृत्युपर्यन्त गृहस्थ ही बने रहते हैं, जिससे सन्तानोत्पत्ति में निरन्तर वृद्धि हुई है।
दूसरे, हिन्दू धर्म में पुत्र प्राप्ति को मोक्ष या मुक्ति में सहायक माना गया है । इसलिए पुत्र न होने पर सन्तानोत्पत्ति का क्रम जारी रहता है तथा अनेक पुत्रियों का जन्म हो जाता है ।
ग्रामों में कृषि-योग्य भूमि सीमित है। सरकार द्वारा भारी उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने से हस्तशिल्प और कुटीर उद्योग चौपट हो गये। उससे गांवों का आर्थिक ढाँचा लडखडा गया है।
इस प्रकार सरकार द्वारा गाँवों की लगातार उपेक्षा के कारण बहा विकास के अवसर अनुपलब्ध होते जा रहे है, जिससे ग्रामीण यवक नगरों की ओर भाग रहे हैं, जिससे ग्राम-प्रधान भारत शहरंकरण की कारण बनता जा रहा है।
उधर शहरो मे स्वस्थ मनोरंजन के साधन स्वल्प होने से अपेक्षाकृत सम्पन्न वर्ग को प्रायः सिनेमा या दूरदर्शन पर ही निर्भर रहना पड़ता है, जो कृत्रिम पार्चात्य जीवन-पद्धति का प्रचार कर वासनाओं को उभारता है।
दूसरी ओर अपर्याप्त आय वालों को ये साधन भी उपलब्ध न होने से ये प्रायः स्त्री-संग को ही दिल बहलाव का एकमात्र साधन मान लेते है,जिससे उनके सन्ताने बहुत होती हैं ।
आँकडे सिद्ध करते हैं कि उन्नत जीवन-स्तर वालों की अपेक्षा निम्न जीवन-स्तर वालों की सन्ताने कहीं अधिक होती हैं।
इसके अतिरिक्त बाल-विवाह, गर्म जलवायु, रूढ़िवादिता, चिकित्सा-सुविधाओं के कारण मृत्यु-दर में कमी आदि भी जनसंख्या-वृद्धि की समस्या को विस्फोटक बनाने में सहायक हुए हैं।
जनसंख्या-वृद्धि को नियन्त्रित करने के उपाय
जनसंख्या-वृद्धि को नियन्त्रित करने का सबसे स्वाभाविक और कारगर उपाय तो संयम या ब्रह्मचर्य ही है।
इससे नर, नारी, समाज और देश सभी का कल्याण है, किन्तु वर्तमान भौतिकवादी युग में जहाँ अर्थ और काम ही जीवन का लक्ष्य बन गये हैं, वहाँ ब्रह्मचर्य-पालन आकाश-कुसुम हो गया है। फिर सिनेमा, पत्र-पत्रिकाएँ, दूरदर्शन आदि प्रचार के माध्यम भी वासना को उद्दीप्त करके पैसा कमाने में लगे हैं।
उधर अशिक्षा और बेरोजगारी इसे हवा दे रही है। फलत: सबसे पहले आवश्यकता यह है कि भारत अपने प्राचीन स्वरूप को पहचानकर अपनी प्राचीन संस्कृति को उज्जीवित करे।
प्राचीन भारतीय संस्कृति, जो अध्यात्म प्रधान है, के उज्जीवन से लोगों में संयम की ओर स्वाभाविक प्रवृत्ति बढ़ेगी, जिससे नैतिकता को बल मिलेगा और समाज में विकराल रूप धारण करती आपराधिक प्रवृत्तियों पर स्वाभाविक अंकश लगेगा; क्योंकि विश्वनी ही बैयक्तिक, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय समस्याएं व्यक्ति के चरित्रोन्नयन से हल हो सकती हैं।
भारतीय संस्कृति के के लिए अंग्रेजी की शिक्षा का बहुत सामित करके सस्कृत और भारतीय भाषाओं के अध्ययन-अध्यापन पर विशेष बल देना होगा।
इसके अतिरिक्त पश्चिमी देशों की होड़ में सम्मिलित होने का मोह त्यागकर अपने देशी उद्योग-धन्धों, हस्तशिल्प आदि को पुन:
जीवनदान देना होगा।
भारी उद्योग उन्हों देशों के लिए उपयोगी है, जिनकी जनसंख्या बहुत कम हे; अंत: कम हाथों से अधिक उत्पादन के लिए भारी उद्योगों की स्थापना की जाती है।
भारत जैसे विपुल जनसंख्या वाले देश में लघु-कुटीर उद्योगों के प्रोत्साहन की आवश्यकता है, जिससे अधिकाधिक लोगों को रोजगार मिल सके और हाथ के कारीगरों को अपनी प्रतिभा के प्रकटीकरण एवं विकास का अवसर मिल सके, जिसके लिए भारत किसी समय विश्वविख्यात था।
इससे लोगों की आय बढ़ने के साथ-साथ उनका जीवन-स्तर भी सुधरेगा और सन्तानोत्पत्ति में निश्चय ही पर्याप्त कमी आएगी। जनसंख्या-वृद्धि को नियन्त्रित करने के लिए लड़के-लड़कियों की विवाह-योग्य आयु बढ़ाना भी उपयोगी रहेगा।
साथ ही समाज में पुत्र और पुत्री के सामाजिक भेदभाव को कम करना होगा। पुत्र-प्राप्ति के लिए सन्तानोत्पत्ति का क्रम बनाये रखने की अपेक्षा छोटे परिवार को ही सुखी जीवन का आधार बनाया जाना चाहिए तथा सरकार की ओर से सन्तति निरोध का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए।
इसके अतिरिक्त प्रचार-माध्यमों पर प्रभावी नियन्त्रण के द्वारा सात्त्विक, शिक्षाप्रद एवं नैतिकता के पोषक मनोरंजन उपलब्ध कराये जाने चाहिए।
ग्रामों में सस्ते-स्वस्थ मनोरंजन के रूप में लोक-गीतों, लोक-नाट्यो (नौटंकी, रास, रामलीला, स्वांग आदि),कश्ती, खो-खो आदि की पुरानी परम्परा को नये स्वरूप प्रदान करने की आवश्यकता है। साथ ही जनसंख्या-वृद्धि के दुष्परिणामी से भी ग्रामीण और अशिक्षित जनता को भली-भाँति अवगत कराया जाना चाहिए।
जहाँ तक परिवार-नियोजन के कृत्रिम उपायों के अवलम्बन का प्रश्न है, उनका भी सीमित उपयोग किया जा सकता है। वर्तमान युग में जनसंख्या की अति त्वरित-वृद्धि पर तत्काल प्रभावी नियन्त्रण के लिए गर्भ-निरोधक ओषधियों एवं उपकरणों का प्रयोग आवश्यक हो गया है।
परिवार-नियोजन में देशी जड़ी-बूटियों के उपयोग पर भी अनुसन्धान चल रहा है।
सरकार ने अस्पतालों और चिकित्सालयों में नसबन्दी की व्यवस्था की है तथा परिवार-नियोजन से सम्बद्ध कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए केन्द्र एवं राज्य स्तर पर अनेक प्रशिक्षण-संस्थान भी खोले हैं।
उपसंहार
जनसंख्या-वृद्धि को नियन्त्रित करने का वास्तविक स्थायी उपाय तो सरल और सात्त्वक जीवन-पद्धति अपनाने में ही निहित है, जिसे प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को ग्रामों के आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे ग्रामीणों का आजीविका की खोज में शहरों की ओर पलायन रुक सके।
वस्तुत: ग्रामों के सहज प्राकृतिक वातावरण में संयम जितना सरल है, उतना शहरों के घुटन भरे आडम्बरयुक्त जीवन में नहीं।
शहरों में भी प्रचार-माध्यमों द्वारा प्राचीन भारतीय संस्कृति के प्रचार एव स्वदेशी भाषाओं की शिक्षा पर ध्यान देने के साथ-साथ ही परिवार-नियोजन के कृत्रिम उपायों-विशेषतः आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के प्रयोग पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
समान नागरिक आचार-संहिता प्राथमिक आवश्यकता है, जिसे विरोध के बावजूद अविलम्ब लागू किया जाना चाहिए।
निष्कर्ष रूप में कहा जा सकता है कि जनसंख्या-वृद्धि की दर घटाना आज के युग की सर्वाधिक जोरदार माँग है, जिसकी उपेक्षा आत्मघाती होगी।
दोस्तों हमें आशा है की आपको यह निबंध अत्यधिक पसन्द आया होगा। हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा आपको भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध | जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में | essay on problem of population growth in hindi कैसा लगा ।
आप भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध | जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में | essay on problem of population growth in hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
सम्पूर्ण हिंदी व्याकरण पढ़िये ।
सम्पूर्ण बाल मनोविज्ञान पढ़िये uptet / ctet /supertet
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।
https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg
Tags – jansankhya vridhi par nibandh hindi me,जनसंख्या वृद्धि पर निबंध प्रस्तावना,जनसंख्या वृद्धि पर लेख,जनसंख्या वृद्धि पर निबंध लिखिए,जनसंख्या में वृद्धि पर निबंध,जनसंख्या वृद्धि पर एस्से,essay on increasing population in hindi,essay on population problem,essay on population in hindi,problem of population essay,population problem essay in hindi,article on population explosion,population explosion in hindi essay,भारत में जनसंख्या वृद्धि की समस्या पर निबंध,जनसंख्या वृद्धि पर निबंध हिंदी में,essay on problem of population growth in hindi,