पीला फास्फोरस और लाल फास्फोरस के बीच का अंतर || difference between yellow phosphorus and red phosphorus

दोस्तों आज hindiamrit आपके लिए प्रमुख अंतरों की श्रृंखला में पीला फास्फोरस और लाल फास्फोरस के बीच का अंतर || difference between yellow phosphorus and red phosphorus लेकर आया है।

तो आज हम आपको फॉस्फोरस के प्रकार,लाल फॉस्फोरस क्या है, पीला फॉस्फोरस क्या है,पीला फॉस्फोरस की संरचना,लाल फॉस्फोरस की संरचना,lal phosphorus aur safed phosphorus me antar, आदि की जानकारी प्रदान करेंगे।

Contents

पीला फास्फोरस और लाल फास्फोरस के बीच का अंतर || difference between yellow phosphorus and red phosphorus

लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,लाल फास्फोरस और पीला फास्फोरस के बीच का अंतर, पीला फास्फोरस क्या है,पीले फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,क्यों फास्फोरस पानी में रखा जाता,फास्फोरस की अधिकता,फास्फोरस की कमी,फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस क्या है?,फास्फोरस को जेल में क्यों रखा जाता है?,फास्फोरस की परमाणुकता क्या है?,क्या फास्फोरस के लिए प्रयोग किया जाता है?,लाल व पीले फास्फोरस में अंतर,पीला फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,लाल व पीला फास्फोरस में चार अंतर,पीले फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस और पीले फास्फोरस में अंतर,सफेद फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं,

पीला फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,लाल फास्फोरस और पीला फास्फोरस के बीच का अंतर,लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,फास्फोरस की परमाणुकता क्या है?,लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,पीला फास्फोरस क्या है,लाल फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,सफेद/पीला फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,क्यों फास्फोरस पानी में रखा जाता,पीला फास्फोरस को रखा जाता है,सफेद/पीला फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं,difference between red phosphorus and white phosphorus,lal phosphorus aur safed phosphorus me antar,

फॉस्फोरस के प्रकार || types of phosphorus

(1) सफेद या पीला फॉस्फोरस

ये भी पढ़ें-  यांत्रिक और विद्युत चुम्बकीय तरंगों में अंतर || difference between mechanical and electro magnetic Waves

(2) लाल फॉस्फोरस

(3) काला फॉस्फोरस

सफेद या पीला फॉस्फोरस की संरचना || structure of white or yellow phosphorus

ठोस सफेद या पीला फास्फोरस चतुः परमाणुक अणुओं (P4) से बना होता है. जिनके मध्य वंडरवाल्स बल होते हैं।

P4 अणु में प्रत्येक P परमाणु तीन P परमाणुओं से सहसंयोजक बन्धों द्वारा जुड़ा रहता है। तथा प्रत्येक P परमाणु पर एक एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म उपस्थित होता है।

P4 अणु की संरचना चतुष्फलकीय (tetrahedral) होती हैं। अणु में P–P–P कोण 60° होता है। जिसमें अणु में बहुत तनाव होता है इसीलिए अधिक क्रियाशील होता है।

ठोस में P4 अणुओं के मध्य क्षीण बंध होने के कारण सफेद या पीला फास्फोरस नरम होता तथा इसका गलनांक नीचे होता है।

पीले या सफेद फॉस्फोरस के गुण || qualities of yellow or white phosphorus

(1) शुद्ध सफेद या पीला फास्फोरस रंगहीन मोम जैसा पारभासी होता है।

(2) फास्फोरस में लहसुन जैसी गंध आती है यह बहुत विषैला पदार्थ है इसकी वाष्प हड्डियों को गला देती है।

(3) सफेद या पीला फास्फोरस जल में अविलेय है। परंतु कार्बन डाईसल्फाइड, क्लोरोफॉर्म,अल्कोहल बेंजीन आदि में विलेय है।

(4) सफेद या पीला फास्फोरस वायु में स्वतः जलने लगता है। क्योंकि उसका ज्वलन ताप बहुत कम 30 डिग्री है। वायु से बचाने के लिए सफेद फास्फोरस को जल में रखते हैं।

लाल फॉस्फोरस की संरचना || Structure of red phosphorus

ठोस लाल फास्फोरस की श्रृंखलित(chain form) रचना होती है।

कई P4 इकाइयां परस्पर जोड़कर श्रृंखलाएं बनाती हैं। इस प्रकार की संरचना के कारण लाल फास्फोरस रासायनिक रूप से बहुत कम अभिक्रियाशील और भंजक है।

इसका घनत्व गलनांक और ज्वलन ताप बहुत ऊंचे हैं।

ये भी पढ़ें-  वाष्पीकरण और क्वथन में अंतर | difference between evaporation and boiling

लाल फॉस्फोरस के गुण || qualities of red phosphorus

(1) लाल फास्फोरस लाल रंग का गंध हीन क्रिस्टलीय चूर्ण है।

(2) यह विषैला नहीं होता है।

(3) यह जल, कार्बन डाईसल्फाइड,क्लोरोफॉर्म,अल्कोहल आदि में अविलेय है।

फॉस्फोरस के उपयोग || uses of phosphorus

(1) दियासलाई, चूहे मारने की दवा बनाने में लाल फास्फोरस का प्रयोग किया जाता है।

(2) फॉस्फर ब्रॉन्ज मिश्र धातु बनाने में

(3) आतिशबाजी का सामान और विस्फोटक पदार्थ बनाने में

(4) अग्नि बम और धूम बम बनाने में

(5) हाइड्रोजन ब्रोमाइड, हाइड्रोजन आयोडाइड, फास्फोरस ट्राई क्लोराइड, फास्फोरस पेंटाक्लोराइड बनाने में।

लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,लाल फास्फोरस और पीला फास्फोरस के बीच का अंतर, पीला फास्फोरस क्या है,पीले फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,क्यों फास्फोरस पानी में रखा जाता,फास्फोरस की अधिकता,फास्फोरस की कमी,फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस क्या है?,फास्फोरस को जेल में क्यों रखा जाता है?,फास्फोरस की परमाणुकता क्या है?,क्या फास्फोरस के लिए प्रयोग किया जाता है?,लाल व पीले फास्फोरस में अंतर,पीला फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,लाल व पीला फास्फोरस में चार अंतर,पीले फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस और पीले फास्फोरस में अंतर,सफेद फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं, पीला फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,लाल फास्फोरस और पीला फास्फोरस के बीच का अंतर,लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,फास्फोरस की परमाणुकता क्या है?,लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,पीला फास्फोरस क्या है,लाल फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,सफेद/पीला फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,क्यों फास्फोरस पानी में रखा जाता,पीला फास्फोरस को रखा जाता है,सफेद/पीला फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं,difference between red phosphorus and white phosphorus,lal phosphorus aur safed phosphorus me antar,

प्रश्न -1- सफेद फास्फोरस को किसमें रखा जाता है?

उत्तर- सफेद फास्फोरस वायु में ज्वलनशील है। इसलिए इसको जल में रखा जाता है क्योंकि जल में सफेद फास्फोरस अविलेय है।

प्रश्न -2- पीले फास्फोरस को किसमें रखा जाता है?

उत्तर- जल में रखा जाता है।

प्रश्न -3- लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है?

उत्तर- लाल फास्फोरस जल, कार्बन डाईसल्फाइड,क्लोरोफॉर्म, अल्कोहल आदि में अविलेय है तो इनमे से किसी में भी रखा जा सकता है किंतु जल सस्ता है इसीलिए जल में रखते हैं।

प्रश्न -4- दियासलाई या माचिस बनाने में कौन सा फास्फोरस प्रयोग होता है?

उत्तर- दियासलाई की तीली बनाने में लाल फास्फोरस और फास्फोरस ट्राईसल्फाइड का प्रयोग किया जाता है।

प्रश्न -5- दियासलाई की डिब्बे में रगड़ी जाने वाली सतह पर कौन सा पदार्थ कौन सा होता है

उत्तर- दियासलाई की डिब्बी में रगड़ी जाने वाली सतह पर लाल फास्फोरस, एंटीमनी सल्फाइड, कांच का चूर्ण और गोंद का मिश्रण प्रयोग होता है।

लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,लाल फास्फोरस और पीला फास्फोरस के बीच का अंतर, पीला फास्फोरस क्या है,पीले फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,क्यों फास्फोरस पानी में रखा जाता,फास्फोरस की अधिकता,फास्फोरस की कमी,फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस क्या है?,फास्फोरस को जेल में क्यों रखा जाता है?,फास्फोरस की परमाणुकता क्या है?,क्या फास्फोरस के लिए प्रयोग किया जाता है?,लाल व पीले फास्फोरस में अंतर,पीला फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,लाल व पीला फास्फोरस में चार अंतर,पीले फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस और पीले फास्फोरस में अंतर,सफेद फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं, पीला फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,लाल फास्फोरस और पीला फास्फोरस के बीच का अंतर,लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,फास्फोरस की परमाणुकता क्या है?,लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,पीला फास्फोरस क्या है,लाल फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,सफेद/पीला फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,क्यों फास्फोरस पानी में रखा जाता,पीला फास्फोरस को रखा जाता है,सफेद/पीला फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं,difference between red phosphorus and white phosphorus,lal phosphorus aur safed phosphorus me antar,

पीला फास्फोरस और लाल फास्फोरस के बीच का अंतर || difference between yellow phosphorus and red phosphorus

पीला या सफेद फॉस्फोरसलाल फॉस्फोरस
यह नर्म ठोस अवस्था का होता है।ये भंजक चूर्ण के रूप में होता है।
इसका रंग रंगहीन मोम जैसा सफेद या पीला होता है।लाल रंग का होता है।
इसकी संरचना चतुष्फलकीय होती है।यह श्रृंखला के रूप में होता है।
यह बहुत अधिक ज्वलनशील है। इसका ज्वलन ताप 30℃ है। कम ज्वलनशील है।इसका ज्वलन ताप 260℃ है।
ये बहुत अधिक विषैला है।विषैला नहीं है।
यह वायु में रखने में स्वयं जलने लगता है।नहीं जलता है।
बहुत अधिक क्रियाशील है।कम क्रियाशील है।
इसकी गंध लहसुन जैसे होती है।गंधहीन होता है।

हमारे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

ये भी पढ़ें-  ध्वनि और प्रकाश में अंतर || difference between sound and light

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

यह भी पढ़ लीजिये

ध्वनि और प्रकाश में अंतर

AC और DC में अंतर

यूपीटेट गणित का सिलेबस विस्तार से

दोस्तों आपको यह आर्टिकल पीला फास्फोरस और लाल फास्फोरस के बीच का अंतर,difference between yellow phosphorus and red phosphorus कैसा लगा।
हमें कमेंट में बताये तथा पीला फास्फोरस और लाल फास्फोरस के बीच का अंतर को शेयर जरूर करे।

Tags- लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,लाल फास्फोरस और पीला फास्फोरस के बीच का अंतर, पीला फास्फोरस क्या है,पीले फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,क्यों फास्फोरस पानी में रखा जाता,फास्फोरस की अधिकता,फास्फोरस की कमी,फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस क्या है?,फास्फोरस को जेल में क्यों रखा जाता है?,फास्फोरस की परमाणुकता क्या है?,क्या फास्फोरस के लिए प्रयोग किया जाता है?,लाल व पीले फास्फोरस में अंतर,पीला फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,लाल व पीला फास्फोरस में चार अंतर,पीले फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस और पीले फास्फोरस में अंतर,

सफेद फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं, पीला फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,फास्फोरस की परमाणुकता क्या है?,लाल फास्फोरस का रासायनिक सूत्र,पीला फास्फोरस क्या है,लाल फास्फोरस को रखा जाता है,लाल फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,सफेद/पीला फास्फोरस को किसमें रखा जाता है,क्यों फास्फोरस पानी में रखा जाता,पीला फास्फोरस को रखा जाता है,सफेद/पीला फास्फोरस को किस द्रव में रखते हैं,difference between red phosphorus and white phosphorus,lal phosphorus aur safed phosphorus me antar,

Leave a Comment