खेल प्रविधि / विधि | playway method / devices in hindi

खेल प्रविधि / विधि | playway method / devices in hindi – दोस्तों सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शिक्षण कौशल 10 अंक का पूछा जाता है। शिक्षण कौशल के अंतर्गत ही एक विषय शामिल है जिसका नाम शिक्षण अधिगम के सिद्धांत है। यह विषय बीटीसी बीएड में भी शामिल है। आज हम इसी विषय के समस्त टॉपिक को पढ़ेगे।  बीटीसी, बीएड,यूपीटेट, सुपरटेट की परीक्षाओं में इस टॉपिक से जरूर प्रश्न आता है।

अतः इसकी महत्ता को देखते हुए hindiamrit.com आपके लिए खेल प्रविधि / विधि | playway method / devices in hindi लेकर आया है।

Contents

खेल प्रविधि / विधि | playway method / devices in hindi

playway method / devices in hindi | खेल प्रविधि / विधि
खेल प्रविधि / विधि | playway method / devices in hindi


playway method / devices in hindi | खेल प्रविधि / विधि

Tags –  खेल प्रविधि,playway  devices in hindi,खेल विधि,playway method in hindi,खेल प्रविधि / विधि,playway devices / method in hindi,खेल प्रविधि की विशेषताएं,खेल प्रविधि के लाभ,खेल प्रविधि के उद्देश्य,खेल विधि के जनक,





खेल विधि (Playway Method)

इस विधि के जनक काउल्डवुड कुक हैं।

बालक स्वाभाविक रूप से खेलने में रुचि लेते हैं। वे खेल के द्वारा ही अपनी इच्छाओं की प्रवृत्तियों को प्रकट करते हैं । बालक खेलने में विशेष रुचि लेते हैं। बालक के जीवन में खेल का विशेष महत्त्व होता है । बालकों के जीवन में खेल का इतना महत्त्व होने के कारण बालकों को शिक्षा देने के लिए खेल विधि का आविष्कार किया गया है।

खेल की परिभाषा–म्यूलिक के अनुसार-“जो कार्य अपनी इच्छा से
स्वतन्त्रतापूर्वक करें वही खेल है।”

खेल प्रविधि पर आधारित विभिन्न प्रविधि

(1) मान्टेसरी पद्धति

इस पद्धति की जन्मदाता मेरिया मान्टेसरी हैं। इसमें बालकों को अनेक वस्तुएँ खेलने को दी जाती हैं और बालक उन वस्तुओं से
खेल-खेल में अनेक बातें सीख जाते हैं।

(2)  किण्डरगार्टन पद्धति

किण्डरगार्टन पद्धति के निर्माता फ्रॉबेल (Froebel) हैं।
इस पद्धति में बालक को खेल-गीतों और उपहारों (Play songs and gifts) के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है। बालक ऊन की गेंदों,लकड़ी के टुकड़ों तथा तख्तियों आदि से खेल-खेल में गणित तथा रेखागणित का ज्ञान प्राप्त करते हैं।

(3) प्रोजेक्ट पद्धति

इसमें बालक किसी योजना को अपने प्रयासों द्वारा  पूर्ण करता है।
ये योजनाएँ व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों प्रकार की होती हैं; जैसे–कोई मॉडल बनाना, किसी समस्या का समाधान और अभिनय करना आदि।

ये भी पढ़ें-  प्लेटो का शिक्षा दर्शन | प्लेटो के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य पाठ्यक्रम एवं शिक्षण विधियां

(4) डाल्टन पद्धति

इस पद्धति में बालकों को कार्य उनकी क्षमताओं के अनुसार बाँट
दिया जाता है और इसमें बालकों पर समय-सारणी तथा परीक्षाओं का कोई बन्धन नहीं होता है।

(5)  बेसिक शिक्षा पद्धति

इस पद्धति को ओग बढ़ाने में महात्मा गाँधी का प्रमुख हाथ रहा। इसमें खेल के माध्यम से हस्त शिल्प शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है। बेसिक शिक्षा को बुनियादी शिक्षा भी कहा जाता है।

नोट – इन प्रविधियों के अतिरिक्त बिनेट तथा गैरीयोजना पद्धति भी खेल प्रविधि पर आधारित है।




विद्यालयों में खेल का महत्त्व

विद्यालयों में खेल का महत्त्व इस प्रकार है-

(1)खेलों के द्वारा बालकों में कुशलता का विकास किया जा सकता है।

(2) खेलों के द्वारा छात्र अपनी कुशलता सम्बन्धी गुणों का परिमार्जन कर सकते हैं।

(3) खेल सामाजिक भावना का विकास करते हैं।

(4) खेल बालकों का बौद्धिक विकास करते हैं।

(5) खेल बालकों के अनुभव में वृद्धि करते हैं।

(6) क्रिया द्वारा सीखना” (Learning by Doing”) खेलों के द्वारा ही सम्भव जाता है।

(7) खेलों के द्वारा बालकों का शारीरिक विकास होता है।

(8) खेलों के द्वारा बालकों में सहयोग की भावना जाग्रत होती है।

(9) खेलों में अनुशासन आवश्यक होता है । इस प्रकार छात्र खेल के द्वारा स्व-अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं।

(10) खेल बालकों की नेतृत्व शक्ति में वृद्धि करते हैं । इसका कारण यह है कि खेल-खेलते समय अनेक ऐसे अवसर आते हैं जब बालक को नेता के रूप में कार्य करना पड़ता है।

(11) खेल बालकों के मानसिक तनाव को दूर करते हैं।

(12) खेलों के द्वारा छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास जाग्रत होता है । वे अन्य कार्यों को भी आत्मविश्वास के साथ कर सकते हैं।

यह विधि बालकों को खेल प्रवृत्ति का ऐसे उत्तम ढंग से प्रयोग करती है, कि बालक खेल-खेल में ही नवीन ज्ञान प्राप्त करने में समर्थ हो जाते हैं। जज और ह्यूजेज के अनुसार “वह विधि जो छात्रों को उसी उत्साह से सीखने की योग्यता प्रदान करती है, जो उनके स्वाभाविक खेल में विद्यमान है, खेल विधि के नाम से जानी जाती है।”

ये भी पढ़ें-  लेखन अक्षमता या अयोग्यता (डिसग्राफिया) / लेखन अक्षमता या डिसग्राफिया के कारण एवं उपचार

खेल विधि के सिद्धान्त

इस विधि के प्रमुख सिद्धान्त इस प्रकार हैं-

(1) शिक्षण की परम्परा विधियों को समाप्त करके एक रोचक शिक्षण विधि का चयन करना।

(2) शिक्षण कार्य में बालकों की रुचियों का ध्यान रखना।

(3) सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाना,।

(4) शिक्षकों के दृष्टिकोण में परिवर्तन करना ।

(5) ऐसा पर्यावरण बनाना जिसमें बालक कला तथा विज्ञान के शिक्षक के प्रति स्वस्थ्य दृष्टिकोण विकसित कर सकें।

(6) शिक्षण विधियों को लचीला बनाना जिससे वे बालकों की आवश्यकता के अनुकूल बन सकें।

(7) विद्यालय कार्य का सम्बन्ध लाभदायक कार्यों से जोड़ना।

(8) शिक्षण सामग्री में सुधार करना ।

(9) बालकों की खेल प्रवृत्ति को उत्साह प्रदान करना ।

(10) बालकों के लिए संगीत बागवानी तथा हस्तकार्य आदि क्रियाओं की व्यवस्था करना।

(11) बालकों की रचनात्मक शक्तियों का विकास करना ।

(12) बालकों को स्वतन्त्र वातावरण में शिक्षा देना।

खेल विधि की आवश्यकता

(1) स्वतन्त्रता

इस विधि में बालक को पूर्ण स्वतन्त्रता दी जाती है।

(2) रचनात्मक तथा मानसिक शक्तियों का विकास

खेल बालकों की रचनात्मक तथा मानसिक शक्तियों का सूचक है। इस प्रकार शिक्षा में खेल को स्थान देने का अर्थ बालकों की रचनात्मक तथा मानसिक शक्तियों का विकास करना है।

(3) उत्तम शिक्षण खेल द्वारा शिक्षा देना प्राकृतिक शिक्षण विधि है। शिक्षण की उपयोगिता के लिए खेल विधि को शिक्षा में स्थान दिया जाना चाहिए।

खेल के विभिन्न रूप खेल के विभिन्न रूप इस प्रकार हैं-


(1) उछलना, कूदना तथा भागना,
(2) विभिन्न वस्तुओं से खेलना,
(3) अभिनयात्मक खेल,
(4) आविष्कारात्मक खेल, तथा
(5) सामूहिक खेल।

खेल विधि के गुण

बालकों को खेल विधि से शिक्षा देने के प्रमुख लाभ या गुण इस प्रकार हैं –

(1) यह विधि बालकों को क्रियाशील बनाती है।

(2) यह विधि बालकों को सहयोग का पाठ पढ़ाती है।

ये भी पढ़ें-  मूल्यांकन के पक्ष | व्यापक मूल्यांकन के पक्ष | संज्ञानात्मक, क्रियात्मक, भावात्मक पक्ष

(3) यह विधि बालकों की रचनात्मक शक्तियों का विकास करती है।

(4) इस विधि से शिक्षण करने में बालक सामाजिक सम्बन्ध बनाने में समर्थ होते हैं।

(5) यह विधि बालकों का शारीरिक और मानसिक विकास करती है।

(6) यह विधि बालकों में सामाजिक सामंजस्य स्थापित करती है।

(7) यह विधि बालकों को ध्यान केन्द्रित करना सिखाती है।

(8) यह विधि बालकों को स्वतन्त्र वातावरण में रखकर स्व-अनुशासन सिखाती है।

(9) यह विधि बालकों की समूह-प्रवृत्ति को परिष्कृत करती है।

(10) यह विधि बालकों को अपने विचारों को कार्यरूप में परिणत करने का अवसर प्रदान करती है।

(11) यह विधि बालकों को गम्भीर कार्य करने को तैयार करती है।

खेल विधि के दोष

इस विधि के प्रमुख दोष इस प्रकार हैं-

(1) इस विधि से उच्च कक्षा के बालक लाभान्वित नहीं हो सकते । जब बालक किशोरावस्था में पहुँच जाते हैं तो उनकी रुचि खेल में कम हो जाती है।

(2) इस विधि से दी जाने वाली शिक्षा महँगी होती है । इसी कारण जनसाधारण इससे लाभ नहीं उठा पाते ।

(3) सभी विद्यालय इस विधि से शिक्षा का प्रबन्ध नहीं कर सकते।

(4) इस विधि से शिक्षा देने में प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी पड़ सकती है।

(5) इस विधि से जो शिक्षक शिक्षण कार्य करते हैं, उनको विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

विभिन्न विषयों के शिक्षण में खेल विधि

खेल विधि में निम्नलिखित विषयों में शिक्षा दी जा सकती है

(i) इतिहास, (ii) भूगोल, (iii) गणित, (iv) विज्ञान, (v) वाणिज्यशास्त्र, तथा (vi) भाषाएँ।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए।

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण बाल मनोविज्ञान कोर्स

50 मुख्य टॉपिक पर  निबंध पढ़िए


दोस्तों आपको यह टॉपिक कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं । आप खेल प्रविधि / विधि | playway method / devices in hindi को अपने मित्रों के साथ शेयर भी करें।

खेल प्रविधि,playway  devices in hindi,खेल विधि,playway method in hindi,खेल प्रविधि / विधि,playway devices / method in hindi,खेल प्रविधि की विशेषताएं,खेल प्रविधि के लाभ,खेल प्रविधि के उद्देश्य,खेल विधि के जनक,

Leave a Comment