रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ | रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य | Interesting Teaching in hindi

रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ | रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य | Interesting Teaching in hindi – दोस्तों सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शिक्षण कौशल 10 अंक का पूछा जाता है। शिक्षण कौशल के अंतर्गत ही एक विषय शामिल है जिसका नाम शिक्षण अधिगम के सिद्धांत है। यह विषय बीटीसी बीएड में भी शामिल है। आज हम इसी विषय के समस्त टॉपिक को पढ़ेगे।  बीटीसी, बीएड,यूपीटेट, सुपरटेट की परीक्षाओं में इस टॉपिक से जरूर प्रश्न आता है।

अतः इसकी महत्ता को देखते हुए hindiamrit.com आपके लिए रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ | रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य | Interesting Teaching in hindi लेकर आया है।

Contents

रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ | रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य | Interesting Teaching in hindi

रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ | रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य | Interesting Teaching in hindi
रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ | रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य | Interesting Teaching in hindi


Interesting Teaching in hindi | रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ | रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य

Tags – रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ एवं परिभाषा,रुचिपूर्ण शिक्षण आधारित शिक्षण विधियां,Interesting Teaching in hindi,शिक्षण की नवीन विधाएं,शिक्षण के नवीन उपागम,रुचिपूर्ण शिक्षण की विशेषताएं,रुचिपूर्ण शिक्षण विधियां,रुचिपूर्ण शिक्षण का महत्व,रुचिपूर्ण शिक्षण के गुण,रुचिपूर्ण शिक्षण के सिद्धांत,meaning and definition of Interesting Teaching in hindi,


शिक्षण की नवीन विधाएं | शिक्षण के नवीन उपागम

शिक्षण की नवीन विधाएं या उपागम कुल 6 हैं जो निम्न हैं

(1) क्रियापरक शिक्षण (Activity Teaching)
(2) बाल-केन्द्रित शिक्षण उपागम (Child-centred Teaching Approach)
(3) रुचिपूर्ण शिक्षण (Interesting Teaching)
(4) सहभाग शिक्षण (Participation Teaching)
(5) बहुस्तरीय (बहुश्रेणी) शिक्षण विधि (Multi Step Teaching)
(6) बहुकक्षा शिक्षण (Multiclass Teaching)

रुचिपूर्ण शिक्षण (Interesting Teaching)

प्राथमिक शिक्षा की बिगड़ती हुई स्थिति, परम्परागत शिक्षण विधियाँ, विद्यालय का अरुचिपूर्ण एवं अनाकर्षक वातावरण, क्रियाकलाप रहित पाठ्यक्रम आदि बालक को विद्यालय से दूर करते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  मानवीय संसाधनों का प्रबंधन / शिक्षक छात्र समुदाय का प्रबंधन

शिक्षा में ह्रास एवं अवरोध जैसी समस्याएँ उत्पन्न हुई है। आज स्वतन्त्रता के बाद भी शिक्षण के सार्वजनिक लक्ष्य, सर्व-शिक्षा अभियान केवल अभियान ही बनकर रह गयो हैं ।

जिस लक्ष्य को हमें स्वतन्त्रता के 10 वर्ष के बाद पूरा कर लेना चाहिए था। वह आज हम 63 साल में भी पूरा नहीं कर पाये हैं । सन् 1994 में यूनीसेफ के सहयोग से वित्त पोषित रुचिपूर्ण शिक्षा कार्यक्रम प्रारम्भ किया है।


रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ (Meaning of Interesting Teaching)

यह बालकों का शिक्षा देने हेतु आकर्षक एवं बाल-केन्द्रित शिक्षा प्रणाली का वही रूप है । यह एक समयबद्ध कार्यक्रम है जिसमें बालकों को आनन्ददायक कार्यक्रम एवं शिक्षक का पक्षापातपूर्ण वातावरण, मित्र रहित आत्मीय व्यवहार है ।

इसके अन्तर्गत बालकों को गीतों, खेलों, कहानियों आदि के माध्यम से शिक्षण प्रदान किया जाता है। रुचिपूर्ण शिक्षण एक रणनीति है । यह एक ऐसी विधा है जो शिक्षण को रोचक एवं प्रभावी बनाती है तथा शिक्षा सार्वजनीकरण लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक है।



रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य (Aims of Interesting Teaching)

(1)  इस शिक्षण का मुख्य लक्ष्य ज्ञान एवं व्यवहार की दूरी को समाप्त कर शिक्षा को जीवन से जोड़ना है।

(2) बालकों को विद्यालय में ठहराव तथा गुणात्मक शिक्षा की सम्प्राप्ति करना ।

(3) विद्यालय के बाह्य एवं आन्तरिक सौन्दर्याकरण करके उसे एक रुचिपूर्ण क्रिया केन्द्र के रूप में विकसित करना।

(4) शिक्षक की एक मित्र एवं सहयोगी के रूप में कल्पना करना ।

(5) स्वनिर्मित एवं स्थानीय परिवेश में उपलब्ध सामग्री को शिक्षण सहायक सामग्री के रूप में प्रयुक्त करना।

ये भी पढ़ें-  अलंकार – परिभाषा,प्रकार,उदाहरण | alankar in hindi

(6) समुदाय का सहयोग प्राप्त करना।

(7) शिक्षा में हास एवं अवरोध को रोकना ।

(8) निर्धारित दक्षताओं सम्बन्धी कौशलों का विकास करके न्यूनतम अधिगम स्तर को प्राप्त करना।

(9) शिक्षकों की आपसी समझ और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित कर उनकी बौद्धिक, सृजनात्मक वं कलात्मक दक्षताओं का समुचित उपयोग करना ।

(10) शिक्षकों की व्यवसायिक दक्षता में वृद्धि करने के अवसर प्रदान करना।

(11) शिक्षकों की स्व-प्रतिभा विकास का अवसर प्राप्त करना।

रुचिपूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण की प्रक्रिया

रुचिपूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण प्रक्रिया एक सुनियोजित क्रिया है । इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ के अधीन राज्य स्तर पर रुचिपूर्ण शिक्षा प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी है।

जो विभागीय अधिकारियों, यूनीसेफ, जनपदीय टास्क फोर्स, डाइट तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का निर्माण, नियोजन तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था करता है ।

कार्यक्रम का संचालन यूनीसेफ द्वारा प्रदत्त वित्तीय सहायता के द्वारा किया जाता है। जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा किया जाता है।

विद्यालय स्तर पर ग्राम प्रधान, ग्राम शिक्षा समिति, अभिभावक एवं जन- प्रतिनिधियों की सहभागिता एवं सहयोग लिया जाता है।

रुचिपूर्ण शिक्षण विधा के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत अध्यक्ष, जिला पंचायत, नगर पंचायत, विकास खण्ड प्रमुख ग्राम प्रधान की सहभागिता एवं सहयोग प्राप्त होता है।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए।

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण बाल मनोविज्ञान कोर्स

ये भी पढ़ें-  जनसंख्या शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषा | जनसंख्या शिक्षा के उद्देश्य,आवश्यकता,महत्व

50 मुख्य टॉपिक पर  निबंध पढ़िए

दोस्तों आपको यह टॉपिक कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं । आप रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ | रुचिपूर्ण शिक्षण के उद्देश्य | Interesting Teaching in hindi  को अपने मित्रों के साथ शेयर भी करें।

Tags  – रुचिपूर्ण शिक्षण का अर्थ एवं परिभाषा,रुचिपूर्ण शिक्षण आधारित शिक्षण विधियां,Interesting Teaching in hindi,शिक्षण की नवीन विधाएं,शिक्षण के नवीन उपागम,रुचिपूर्ण शिक्षण की विशेषताएं,रुचिपूर्ण शिक्षण विधियां,रुचिपूर्ण शिक्षण का महत्व,रुचिपूर्ण शिक्षण के गुण,रुचिपूर्ण शिक्षण के सिद्धांत,meaning and definition of Interesting Teaching in hindi,




Leave a Comment