इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य एवं कार्य / IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य

बीटीसी एवं सुपरटेट की परीक्षा में शामिल शिक्षण कौशल के विषय शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन में सम्मिलित चैप्टर इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य एवं कार्य / IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक हैं।

Contents

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य एवं कार्य / IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य एवं कार्य / IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य एवं कार्य / IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य


IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य

Tags  – इग्नू के कार्य,इग्नू की स्थापना कब हुई,इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य,IGNOU के उद्देश्य,इग्नू के उद्देश्य,इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कार्य,IGNOU के कार्य,इग्नू के कार्य,IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University)

1970 ई. में भारतीय शिक्षा मन्त्रालय ने मुक्त विश्वविद्यालय पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया था। इस विचारगोष्ठी में विभिन्न पक्षों पर विचार-विमर्श हुआ तथा भारत में इसको आरम्भ करने पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त इसके लिये प्रारूप भी विकसित किया गया। वी.के. राव ने इस गोष्ठी की अध्यक्षता की थी। इस गोष्ठी में यह निष्कर्ष निकाला गया कि मुक्त विश्वविद्यालय में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करके एक नवीन विश्वविद्यालय की स्थापना करनी चाहिये, जिससे कि भारत की विशाल जनसंख्या को उच्च शिक्षा की सुविधाएँ तथा अवसर प्रदान किये जा सकें।

इस गोष्ठी ने यह भी संस्तुति प्रदान की कि भारत में यूरोपीय देशों के समान ही मुक्त विश्वविद्यालयों की स्थापना हो। इस गोष्ठी में अनेक सुझाव दिये गये। ये सुझाव मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना के उद्देश्य, वित्त, कार्य एवं उत्तरदायित्व के विषय में थे। इस गोष्ठी के सुझावों के आधार पर ही भारत सरकार ने आठ सदस्यों की एक कार्यकारिणी का गठन किया। इस कार्यकारिणी सभा के सभापति अथवा चेयरमैन श्री जी.पारथासाथी थे।

ये भी पढ़ें-  व्याख्यान प्रविधि / विधि | lectures devices / method in hindi

श्री पारथासाथी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति थे। इन सब प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत को संसद में राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना के विषय में एक विधेयक प्रस्तुत किया गया। अगस्त 1985 ई. में संसद के दोनों सदनों ने इस विधेयक को अपनी मन्जूरी प्रदान कर दी। इस प्रकार 20 सितम्बर, 1985 ई. को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,नयी दिल्ली की स्थापना की गयी। यह विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय, है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 30 लाख विद्यार्थी इसमें अध्ययन करते हैं। यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केन्द्र भी है तथा दूरवर्ती शिक्षा में विश्व का नायक है। शिक्षण और अनुसन्धान के अतिरिक्त विस्तार और प्रशिक्षण इस विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का मुख्य आधार है।

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य
Objectives of Ignou

इग्नू की स्थापना निश्चय ही महान् उद्देश्यों के साथ हुई थी। 1985 ई. में संसद द्वारा पारित इग्नू के उद्देश्य के विषय में जो वर्णन किया गया था। इस विश्वविद्यालय के उद्देश्यों को निम्नलिखित रूप से व्यक्त किया जा सकता है-

(1)रोजगार एवं राष्ट्र के निर्माण की क्रियाओं से शिक्षा को सम्बन्धित करना। (2) विभिन्न आधुनिक साधनों के माध्यम से ज्ञान तथा अधिगम में वृद्धि करना तथा उसका प्रसार करना ।(3) के केस दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था को औपचारिक शिक्षा के पूरक के रूप में स्थापित करना। (4) भारत की वर्तमान शैक्षिक व्यवस्था के अन्तर्गत मुक्त विश्वविद्यालय एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली को प्रोत्साहित करना तथा समन्वय स्थापित करना एवं उसके स्तर को सुनिश्चित करना। (5) भारत की विशाल जनसंख्या को आधुनिक सम्प्रेषण तकनीकी के प्रयोग द्वारा उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना तथा समन्वय स्थापित करना एवं उसके स्तर को सुनिश्चित करना। (6) विद्यार्थियों को उनके कौशल तथा ज्ञान में उन्नति करने के अवसर प्रदान करना। (7) इस प्रणाली के कार्यक्रमों द्वारा मानवीय व्यक्तित्व के समन्वित विकास के लिये योगदान देना तथा भारत की राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना। (8) भारत के संविधान के उद्देश्य को पूर्ण करना इत्यादि।

ये भी पढ़ें-  कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर कैसे बदले / how to change to Screen Saver in computer

विद्यार्थियों के लिये इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित की गयी हस्ततु पुस्तिका एवं विवरणिका में उपरोक्त उद्देश्यों को संक्षेप में वर्णित किया गया है। इसका विवरण निम्नलिखित है-

(1) भारत में दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहन देना। (2) वृत्तिका (Career) तथा व्यवसायमूलक पाठ्यक्रमों के द्वारा आवश्यकता पर आधारित शैक्षिक कार्यक्रम प्रारम्भ करना। (3) क्षेत्र, आयु अथवा औपचारिक शिक्षा पर विचार किये बिना शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा सुलभ करने की व्यवस्था करना। (4) शिक्षा को विद्यार्थियों के पास सुगमता के साथ पहुँचाना (5) उपरोक्त प्रायोजन के लिये शीर्षस्थ निकाय के रूप में देश में दूरस्थ शिक्षा के स्तर निर्धारित करना तथा उन्हें बनाये रखना।

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कार्य
Functions of Indira Gandhi National Open University

इग्नू की मुख्य विशेषता, उसका कार्य तथा अधिकार क्षेत्र है। इग्नू एक संवैधानिक तथा राष्ट्रीय संस्था है। अत: इसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत है। यद्यपि सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएँ किन्तु वर्तमान में अधिकांश केन्द्रीय विश्वविद्यालय अपना राष्ट्रीय चरित्र खो चुके हैं, ऐसी अवस्था में इग्नू का महत्त्व और भी अधिक हो जाता है। सम्पूर्ण भारत में इग्नू का राष्ट्रीय संगठनात्मक ढाँचा विस्तृत है। इसके अध्ययन केन्द्र आवश्यकता के अनुरूप सम्पूर्ण देश में स्थापित हैं। इग्नू के अध्ययन केन्द्र अग्रलिखित शीर्षों के अनुसार स्थापित हैं-

(1) क्षेत्रीय केन्द्र । (2) उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय केन्द्र । (3) उप-क्षेत्रीय केन्द्र । (4) सैन्य-मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय केन्द्र। (5) वायु सेना द्वारा मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय केन्द्र । (6) नौ-सेना द्वारा मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय केन्द्र। (7) आसाम राइफल द्वारा मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय केन्द्र।
उपरोक्त केन्द्रों के माध्यम से इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय लगभग सम्पूर्ण राष्ट्र में अपने अध्ययन केन्द्र संचालित कर रहा है।


ये भी पढ़ें-  राधाकृष्णन का शिक्षा दर्शन | राधाकृष्णन के अनुसार शिक्षा के उद्देश्य पाठ्यक्रम एवं शिक्षण विधियां

आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण बाल मनोविज्ञान कोर्स

50 मुख्य टॉपिक पर  निबंध पढ़िए

Final word

आपको यह टॉपिक कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए । और इस टॉपिक IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य को अपने मित्रों के साथ शेयर भी कीजिये ।

Tags  – इग्नू के कार्य,इग्नू की स्थापना कब हुई,इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के उद्देश्य,IGNOU के उद्देश्य,इग्नू के उद्देश्य,इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कार्य,IGNOU के कार्य,इग्नू के कार्य,IGNOU के उद्देश्य एवं कार्य / इग्नू के उद्देश्य एवं कार्य

Leave a Comment