रेडियोएक्टिव समस्थानिकों के उपयोग / uses of Radioactive Isotopes in hindi

दोस्तों विज्ञान की श्रृंखला में आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक रेडियोएक्टिव समस्थानिकों के उपयोग / uses of Radioactive Isotopes in hindi है। हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी इस टॉपिक से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी ।

Contents

रेडियोएक्टिव समस्थानिकों के उपयोग / uses of Radioactive Isotopes in hindi

रेडियोएक्टिव समस्थानिकों के उपयोग / uses of Radioactive Isotopes in hindi
रेडियोएक्टिव समस्थानिकों के उपयोग / uses of Radioactive Isotopes in hindi

uses of Radioactive Isotopes in hindi

Tags – रेडियोधर्मी समस्थानिक क्या हैं,what is Radioactive Isotopes in hindi,रेडियो समस्थानिकों के उपयोग,Uses of Radio Isotopes,रेडियोएक्टिव समस्थानिकों के उपयोग / uses of Radioactive Isotopes in hindi

रेडियोधर्मी समस्थानिक Radioactive Isotopes

ऐसे समस्थानिक जो स्वयं विघटित होकर सक्रिय किरणें (a, B एवं Y) उत्सर्जित करते हैं, रेडियोधर्मी समस्थानिक कहलाते हैं। जैसे-हाइड्रोजन का समस्थानिक 1H3 (ट्राइटियम) व कार्बन का समस्थानिक 6CI14
नोट – भारी नाभिक वाले तत्वों (Z > 83) के सभी समस्थानिक रेडियोसक्रिय होते हैं।

रेडियो समस्थानिकों के उपयोग
Uses of Radio Isotopes

रेडियो समस्थानिक जीव विज्ञान, भू-विज्ञान, चिकित्सा, कृषि, उद्योग धातुकर्म, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि सभी क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण हैं। इनकी कुछ उपयोगिताएँ निम्नलिखित हैं –

(i) खनिज एवं चट्टानों की आयु निर्धारण में यूरेनियम लेड डेटिंगबद्वारा पृथ्वी और किसी खनिज की आयु ज्ञात करने में यूरेनियम (U-238) व थोरियम (Th-232) का उपयोग किया जाता है।

(ii) रेडियोकार्बन डेटिंग में समस्त जीव-जन्तु व पेड़-पौधों में C12 व C14 की कुछ मात्रा होती है। मृत जन्तुओं या पौधों में C14 धीरे-धीरे C12 में विघटित होता रहता है। अतः यह अनुपात निश्चित नहीं रहता है, इस अनुपात की तुलना जीवित जीव के C-14/C-12 अनुपात से करके उस समय का अनुमान लगा लिया जाता है, जब वह सजीव (पौधा या जन्तु)नमृत हुआ होगा।

ये भी पढ़ें-  रेडियोएक्टिव विघटन और नाभिकीय विघटन में अंतर || difference between radioactive disintegration and nuclear disintigration

(iii) कृषि में रेडियोसक्रिय फॉस्फोरस (P32 ) का प्रयोग उर्वरक के रूप में किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रकाश संश्लेषण एवं अल्प मात्रा में उपस्थित पोषक तत्वों आदि के अध्ययन में भी रेडियो समस्थानिकों का प्रयोग किया जाता है। आलू और प्याज को y-किरणों से विकिरित कर, उन्हेंबअंकुरण से बचाने में। फलोंएवं सब्जियों के परिरक्षण में।

(iv) औषधि में रेडियोऐक्टिव समस्थानिक बहुत से रोगों के उपचार में प्रयुक्त किए जाते हैं।
(a) ट्यूमर की उपस्थिति का पता लगाने में आर्सेनिक-74 ट्रेसर का उपयोग किया जाता है।
(b) रक्त के थक्के की उपस्थिति का पता लगाने में सोडियम-24 ट्रेसर का उपयोग किया जाता है।
(c) कोबाल्ट-60 का प्रयोग कैंसर के उपचार हेतु किया जाता है।
(d) थॉयराइड ग्रन्थि की क्रियाशीलता के अध्ययन में तथा घेंघे के उपचार हेतु आयोडीन- 131 का उपयोग किया जाता है।
(e) वहाव सील (Joint effusion) और आरर्थिटिस (Arthritis) के उपचार में Y90 का उपयोग किया जाता है।
(f) Fe59 का उपयोग ऐनीमिया (रक्तअल्पता), ट्यूबरकूलोसिस और अन्य अपोषणीय रोगों ( Malnutrient diseases) को ज्ञात करने में किया जाता है।
(g) P32 का उपयोग पॉलीसाइथीमिया, थ्रोम्बोसाइथीमिया, स्केलेटल मेटास्टेसिस, अस्थियों के रोगों, प्रोस्टेट SR और ब्रेस्ट SR के उपचार में किया जाता है।
(h) रेडियम (Ra) का उपयोग कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने और
जलाने में किया जाता है।

(v) उद्योग में रबर, कागज तथा धातु की चादरों की मोटाई ज्ञात करने में भी इनका प्रयोग होता है। हवाई जहाज के टूटने तथा रेडियो टंगस्टन, रेडियो कोबाल्ट, मशीनों में होने वाली दरारों (Cracks) का पता लगाने में भी इनका प्रयोग होता है।

ये भी पढ़ें-  ठोस द्रव और गैस में अंतर | ठोस द्रव और गैस की तुलना

(vi) नाभिकीय रिऐक्टरों व परमाणु बम में प्राकृतिक यूरेनियम का प्रयोग नाभिकीय रिऐक्टरों व परमाणु बम के निर्माण में किया जाता है।

(vii) अभिक्रिया की क्रियाविधि की पुष्टि हेतु अनेक अभिक्रियाओं की क्रियाविधि की पुष्टि तत्वों के समस्थानिकों की सूक्ष्म मात्रा का प्रयोग करके की जाती है।


                             ◆◆◆ निवेदन ◆◆◆

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आगे आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लाते रहे। अगर आपको रेडियोएक्टिव समस्थानिकों के उपयोग / uses of Radioactive Isotopes in hindi पसंद आया हो तो इसे शेयर भी कर दे ।

Tags – रेडियोधर्मी समस्थानिक क्या हैं,what is Radioactive Isotopes in hindi,रेडियो समस्थानिकों के उपयोग,Uses of Radio Isotopes,रेडियोएक्टिव समस्थानिकों के उपयोग / uses of Radioactive Isotopes in hindi

Leave a Comment