दूरी और विस्थापन में अंतर || difference between distance and displacement

दोस्तों आज हम आपको दूरी और विस्थापन में अंतर बताएंगे।यह टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है।

इसीलिए आज hindiamrit आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा में प्रदान करेगा।

Contents

दूरी और विस्थापन में अंतर

इनमें अंतर जानने से पहले हमे ये जान लेना चाहिए कि दूरी किसे कहते है,विस्थापन किसे कहते है,दूरी का मात्रक,विस्थापन का मात्रक,तो आइये जानते है इनको विस्तृत रूप से।

दूरी किसे कहते है definition of distance

गतिमान वस्तु द्वारा किसी समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक तय की गई कुल लंबाई को उसकी वस्तु की दूरी कहते हैं। अर्थात किसी वस्तु द्वारा मार्ग की तय की गई कुल लंबाई को उस वस्तु की दूरी कहते हैं।

यह एक अदिश राशि है।

जैसे

यदि कोई दो स्थान A और B हैं। तो यदि हम स्थान A से स्थान B तक जाएं।

तो हम यह जाने की हमने एक स्थान A से स्थान B तक के बीच कितनी लंबाई या दूरी तय की है।

यह लंबाई ही हमारे द्वारा तय की गई दूरी होगी।

मान लीजिए स्थान A से स्थान B तक की कुल लंबाई 1 किलोमीटर है तो स्थान A से संस्थान B तक की दूरी 1 किलोमीटर कहलाएगी।

दूरी का मात्रक unit of distance

इसका si या MKS पद्धति में मात्रक मीटर होता है।

इसके बड़े मात्रक किलोमीटर और प्रकाशवर्ष है।

और छोटे मात्रक मिलीमीटर,सेंटीमीटर,डेसीमीटर है।

तथा सबसे छोटे मात्रक माइक्रोन,एंग्स्ट्राम,फर्मी आदि है।

दूरी के पैमाने

◆ 1 किलोमीटर = 1000 मीटर

■ 1 मीटर = 100 सेंटीमीटर

■ 1 प्रकाश वर्ष = 9.46×10^16 मीटर

● 1 माइक्रोन = 10^-6 मीटर

◆ 1 एंग्स्ट्राम = 10^-10 मीटर

★ 1 फर्मी = 10^-15 मीटर

विस्थापन की परिभाषा definition of displacement

किसी वस्तु की एक निश्चित दिशा में प्रारंभिक एवं अंतिम स्थितियों के बीच की न्यूनतम दूरी को विस्थापन कहते हैं।

ये भी पढ़ें-  गुणसूत्र की संरचना,प्रकार एवं कार्य / structure and function of Chromosomes in hindi

यह एक सदिश राशि है।

विस्थापन का si मात्रक unit of displacement

विस्थापन का si मात्रक मीटर होता है। विस्थापन एक प्रकार की दूरी ही है। अतः दूरी के सभी मात्रक विस्थापन के मात्रक है।

दूरी तथा विस्थापन में क्या अंतर है,विस्थापन का मात्रक,विस्थापन का परिभाषा,दूरी तथा विस्थापन में कोई दो अंतर लिखिए,विस्थापन का si मात्रक,दूरी और विस्थापन में अंतर, diffrence between distance and displacement, दूरी किसे कहते है, विस्थापन किसे कहते है, difference between distance and displacement in hindi,दूरी और विस्थापन में अंतर,doori aur visthapan me antar,
Difference between distance and displacement,दूरी और विस्थापन में अंतर,

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

दूरी और विस्थापन में अंतर || difference between distance and displacement

दूरी
(distance)
विस्थापन
(displacement)
किसी पथ की तय की गई कुल लम्बाई को दूरी कहते है।वस्तु द्वारा तय पथ की प्रारंभिक और अंतिम स्थितियों के बीच की न्यूनतम दूरी को विस्थापन कहते है।
अदिश राशि है।सदिश राशि है।
इसमें केवल परिमाण होता है।इसमें परिमाण और दिशा दोनो होती है।
यह सदैव धनात्मक होती है।यह धनात्मक,ऋणात्मक तथा शून्य भी हो सकता है।
तय किये गए मार्ग पर निर्भर करती है।विस्थापन तय किये गए मार्ग पर निर्भर नहीं करता है।
दूरी का मान विस्थापन के बराबर या उससे बड़ी होती है।विस्थापन का मान सदैव दूरी के बराबर या उससे कम होता है।
तय किये गए पथ के बनावट पर निर्भर करती है।पथ की बनावट पर निर्भर नही करता है।

next read

सदिश और अदिश राशि में अंतर

तत्व और यौगिक में अंतर

यौगिक और मिश्रण में अंतर

महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न – 1 – दूरी कैसी राशि है तथा इसका मात्रक क्या होता है ?

उत्तर – अदिश राशि है। इसका मात्रक मीटर होता है।

प्रश्न – 2 – क्या विस्थापन का मान कभी दूरी से ज्यादा हो सकता है ?

उत्तर – नहीं ।

ये भी पढ़ें-  स्थैतिक और गतिक घर्षण में अंतर || difference between static and dynamic friction

प्रश्न – 3 – क्या दूरी कभी शून्य हो सकती है ?

उत्तर – नहीं ।

प्रश्न – 4 – दूरी या विस्थापन में किसका ऋणात्मक मान सम्भव है ?

उत्तर – विस्थापन ।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल दूरी और विस्थापन में अंतर कैसा लगा हमें कॉमेंट करके बताये तथा इसे शेयर जरूर करें।

Tages- दूरी तथा विस्थापन में क्या अंतर है,विस्थापन का मात्रक,विस्थापन का परिभाषा,विस्थापन का si मात्रक,दूरी और विस्थापन में अंतर, diffrence between distance and displacement, दूरी किसे कहते है, विस्थापन किसे कहते है, difference between distance and displacement in hindi,duri aur visthapan me antar,

3 thoughts on “दूरी और विस्थापन में अंतर || difference between distance and displacement”

Leave a Comment