प्रमुख शिक्षण विधियां एवं उनके प्रतिपादक

प्रमुख शिक्षण विधियां एवं उनके प्रतिपादक,शिक्षण विधियों की विशेषताएँ, मनोवैज्ञानिक शिक्षण विधियां-दोस्तों यदि आप uptet/ctet/DSSSB/KVS/htet/mptet/up assistant teacher exam आदि परीक्षाओं की तैयारी करते है तो आपको ज्ञात होगा कि शिक्षण विधियां एवं उनके प्रतिपादक से एक प्रश्न जरूर बनता है।आज हमारी वेबसाइट HA का टॉपिक यही है जिसमें हम आपको इस टॉपिक से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

शिक्षण विधियाँ और उनके जनक,शिक्षण विधि और प्रविधि में अंतर,शिक्षण विधियाँ पीडीएफ,शिक्षण विधि के प्रकार,हिन्दी भाषा और इसकी शिक्षण विधियाँ pdf,हिंदी भाषा शिक्षण की विधियाँ pdf,शिक्षण विधि के जनक कौन है,गणित शिक्षण की विधियाँ pdf,प्रमुख शिक्षण विधियां और प्रतिपादक
शिक्षण विधियाँ और उनके जनक,शिक्षण विधि और प्रविधि में अंतर,शिक्षण विधियाँ पीडीएफ,शिक्षण विधि के प्रकार,हिन्दी भाषा और इसकी शिक्षण विधियाँ pdf,हिंदी भाषा शिक्षण की विधियाँ pdf,शिक्षण विधि के जनक कौन है,गणित शिक्षण की विधियाँ pdf,प्रमुख शिक्षण विधियां और प्रतिपादक

Contents

प्रमुख शिक्षण विधियां एवं उनके प्रतिपादक

क्र०सं०शिक्षण प्रणालीजन्मदाता/प्रतिपादक
1डाल्टन विधिमिस हेलन पार्कहर्स्ट
2प्रोजेक्ट प्रणालीविलियम किलपैट्रिक
3ड्रेक्रोली प्रणालीओविड ड्रेक्रोली
4किंडरगार्टन प्रणालीफ्रोबेल
5विनेटिका प्रणालीकार्लटन वाशबर्न
6मॉन्टेसरी प्रणालीमारिया मॉन्टेसरी
7ह्यूरिस्टिक पद्धतिआर्मस्ट्रॉन्ग
8खेल प्रणालीकाल्डबैक कुक
9गैरी प्रणालीW A बर्ट
10आगमन प्रणालीबेकन
11निगमन प्रणालीअरस्तू
12प्रश्नोत्तर प्रणालीसुकरात

प्रमुख शिक्षण विधियों का परिचय,खोजकर्ता,विशेषतायें

(1) डाल्टन प्रणाली-

इसके जन्मदाता अमेरिकन शिक्षाशास्त्रिणी मिस हेलन पार्कहर्स्ट है।

डाल्टन प्रणाली की विशेषतायें

(1) समय सारणी नहीं

(2) हर विषय की प्रयोगशाला

(3) छात्र स्वतंत्र

(2) प्रोजेक्ट प्रणाली

इस प्रणाली के मूलाधार जॉन डीवी परंतु प्रणाली के रूप में जन्मदाता विलियम हेड किलपैट्रिक है।

प्रोजेक्ट प्रणाली की विशेषताएं

(1) परिस्थिति उत्पन्न करना

(2) बालक को नवीन शिक्षा देना

(3) स्वयं सामाजिक वातावरण को पूरा करता है।

(3) ड्रेक्रोली प्रणाली

इस प्रणाली के जन्मदाता डॉक्टर ओविड ड्रेक्रोली हैं।

ड्रेक्रोली प्रणाली की विशेषताएं

(1) जीवन के लिए जीवन द्वारा शिक्षा

(2) बालकों का विभाजन उनकी रुचि क्षमता योग्यता के अनुसार

ये भी पढ़ें-  बालक का शारीरिक विकास physical development of child

इन्हें भी पढ़िये

संवेग और 14 मूल प्रवृत्तियाँ

g तथा G में अंतर

शिक्षण विधियाँ और उनके जनक,शिक्षण विधि और प्रविधि में अंतर,शिक्षण विधियाँ पीडीएफ,शिक्षण विधि के प्रकार,हिन्दी भाषा और इसकी शिक्षण विधियाँ pdf,हिंदी भाषा शिक्षण की विधियाँ pdf,शिक्षण विधि के जनक कौन है,गणित शिक्षण की विधियाँ pdf,प्रमुख शिक्षण विधियां और प्रतिपादक

(4) किंडरगार्टन प्रणाली

इसके जन्मदाता फ्रोबेल हैं।

किंडरगार्टन प्रणाली की विशेषतायें

(1) पुस्तक की ज्ञान का विरोध

(2) बाल केंद्रित प्रणाली

(3) खेल द्वारा शिक्षा

(5) विनेटिका प्रणाली

इसके जन्मदाता अमेरिका के डॉक्टर कार्लटन वाशबर्न है

विनेटिका प्रणाली की विशेषतायें

(1) बालक के व्यक्तित्व को प्रधानता

(2) पाठ्यक्रम विभाजन

(3) छात्र अपनी गति से सीखकर स्वयं अपनी परीक्षा लेता है।

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

(6) मांटेसरी प्रणाली

इसके जन्मदात्री मेरिया मांटेसरी हैं

मांटेसरी प्रणाली की विशेषतायें-

(1) मनोवैज्ञानिक प्रणाली है

(2) व्यावहारिक उपकरणों व सभी इंद्रियों के माध्यम से शिक्षा

(7) बेसिक शिक्षा प्रणाली

इसके जन्मदाता गांधीजी हैं

बेसिक शिक्षा प्रणाली की विशेषतायें

(1) सर्वागीण विकास पर बल

(2) अनिवार्य और निशुल्क शिक्षा

(3) हस्तकला पर आधारित मातृभाषा पर

(8) गैरी शिक्षण प्रणाली

इसके जन्मदाता डब्लू ए बर्ट है।

गैरी शिक्षण प्रणाली की विशेषतायें

(1) तीन प्रमुख बातों पर बल खेल कार्य पर अध्ययन

महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न – 1 – डाल्टन प्रणाली के जन्मदाता कौन है ?

उत्तर – मिस हेलन पार्कहर्स्ट

प्रश्न – 2 – प्रोजेक्ट प्रणाली के जन्मदाता कौन है ?

उत्तर – किलपैट्रिक

प्रश्न – 3 – मान्टेसरी प्रणाली के जन्मदाता कौन है ?

उत्तर – मारिया मान्टेसरी

ये भी पढ़ें-  कोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत(moral development theory of kohlberg in hindi )

प्रश्न – 4 – खेल प्रणाली के जन्मदाता कौन है ?

उत्तर – कॉल्डबैक कुक

प्रश्न – 5 – किंडरगार्टन प्रणाली के जन्मदाता कौन है ?

उत्तर – फ्रोबेल

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं तथा इसे शेयर करे।

Tags-शिक्षण विधियाँ और उनके जनक,शिक्षण विधि और प्रविधि में अंतर,शिक्षण विधियाँ पीडीएफ,शिक्षण विधि के प्रकार,हिन्दी भाषा और इसकी शिक्षण विधियाँ pdf,हिंदी भाषा शिक्षण की विधियाँ pdf,शिक्षण विधि के जनक कौन है,गणित शिक्षण की विधियाँ pdf,प्रमुख शिक्षण विधियां और प्रतिपादक

Leave a Comment