बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi 

बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi  – दोस्तों सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में शिक्षण कौशल 10 अंक का पूछा जाता है। शिक्षण कौशल के अंतर्गत ही एक विषय शामिल है जिसका नाम शिक्षण अधिगम के सिद्धांत है। यह विषय बीटीसी बीएड में भी शामिल है। आज हम इसी विषय के समस्त टॉपिक को पढ़ेगे।  बीटीसी, बीएड,यूपीटेट, सुपरटेट की परीक्षाओं में इस टॉपिक से जरूर प्रश्न आता है।

अतः इसकी महत्ता को देखते हुए hindiamrit.com आपके लिए बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi  लेकर आया है।

Contents

बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi

बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi
बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi


problems in Multiclass Teaching in hindi | बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं

Tags – बहुकक्षा आधारित शिक्षण का अर्थ एवं परिभाषा,multi class Teaching in hindi,शिक्षण की नवीन विधाएं,बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi,शिक्षण के नवीन उपागम,बहुकक्षा शिक्षण की विशेषताएं,बहुकक्षा शिक्षण का महत्व,बहुकक्षा शिक्षण के गुण,meaning and definition of multi class teaching in hindi,बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं,problems in Multiclass Teaching in hindi,



शिक्षण की नवीन विधाएं | शिक्षण के नवीन उपागम

शिक्षण की नवीन विधाएं या उपागम कुल 6 हैं जो निम्न हैं

(1) क्रियापरक शिक्षण (Activity Teaching)
(2) बाल-केन्द्रित शिक्षण उपागम (Child-centred Teaching Approach)
(3) रुचिपूर्ण शिक्षण (Interesting Teaching)
(4) सहभाग शिक्षण (Participation Teaching)
(5) बहुस्तरीय (बहुश्रेणी) शिक्षण विधि (Multi Step Teaching)
(6) बहुकक्षा शिक्षण (Multiclass Teaching)



बहुकक्षा शिक्षण (Multiclass Teaching)

वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या और घटते शिक्षण-साधनों के परिणामस्वरूप बहुकक्षा शिक्षण पद्धति का जन्म हुआ है । बहुकक्षा शिक्षण पद्धति एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें एक अध्यापक एक कक्षा को न पढ़ाकर कई कक्षाओं को एक साथ देखता है।

ये भी पढ़ें-  समावेशी बालकों के अधिगम जानने हेतु आवश्यक उपकरण एवं तकनीकि

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों में आज भी शिक्षकों की स्थिति अति दयनीय है। अधिकतर प्राथमिक विद्यालय एक एकल शिक्षक तथा दो अध्यापकों से युक्त हैं ।

सन् 1986 में शैक्षिक सर्वेक्षण के अनुसार 28% प्राथमिक विद्यालय एक शिक्षक तथा 32% प्रतिशत विद्यालय दो अध्यापकों से युक्त थे । आज भी स्थिति उसी प्रकार की है। ऐसी स्थिति में शिक्षा का प्रसार एवं शिक्षा में गुणात्मक सुधार हेतु नवीन शिक्षण पद्धति ‘बहुकक्षा शिक्षण’ का विकास हुआ। बहुकक्षा शिक्षण पद्धति में अध्यापक के सामने समस्या बनी रहती है कि एक या दो ही अध्यापक प्राथमिक विद्यालय में लग रही पाँच कक्षाओं को देखते हैं ।

जब इनमें छात्रों की संख्या अधिक हो जाती है तो छात्र व अध्यापक में सम्पर्क हो पाना भी सम्भव नहीं होता है । विद्यालय में अनुशासन सम्बन्धी समस्या बनी रहती है । ‘एक अनार, सौ बीमार’ वाली कहावत चरितार्थ होती है । और उन विद्यालयों की स्थिति अधिक दयनीय है जहाँ एक ही शिक्षक है। क्योंकि आवश्यक कार्यवश यदि अध्यापक आकस्मिक अवकाश लेता है तो विद्यालय बन्द करना पड़ता है। छात्रों की छुट्टी कर दी जाती है।


बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएँ

इस शिक्षण में छात्र एवं अध्यापक के सामने अनेक समस्या आती हैं उनमें से कुछ निम्नवत् हैं-

1. बहुकक्षा शिक्षण में अध्यापक सभी विषयों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

2. कक्षा कक्ष में अनुशासनहीनता बनी रहती है।

3. अध्यापक को मॉनीटर में निर्भर रहना पड़ता है।

4. एकल अध्यापक विद्यालयों में अध्यापक के आकस्मिक अवकाश पर जाने से विद्यालय की छुट्टी हो जाती है।

ये भी पढ़ें-  NPEGEL के कार्य एवं उद्देश्य / एन.पी.ई.जी.ई.एल. कार्यक्रम / प्रारम्भिक स्तरीय राष्ट्रीय बालिका शिक्षा परियोजना कार्यक्रम

5. अध्यापक कक्षा में उपस्थित सभी छात्रों पर ध्यान नहीं दे पाते।

6. अध्यापकों को बहुकक्षा शिक्षण हेतु प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है

7. अध्यापक पर कार्य का भार (Work Load) बढ़ जाता है 1

8. कक्षा-कक्ष में सम्प्रेषण प्रक्रिया स्थापित नहीं होती है।

9. अध्यापक छात्रों को समझाने में सफल नहीं हो पाता है।

10. विद्यालय में कक्षा-कक्ष एवं शिक्षा-उपकरणों का अभाव ।


बहुकक्षा शिक्षण की समस्याओं का समाधान

इस शिक्षण में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए निम्न सुझाव दिये जा सकते हैं–

1. शिक्षक द्वारा शिक्षण से पूर्व ही योजना बना लेनी चाहिए।

2. नैतिक शिक्षा तथा शारीरिक शिक्षा के लिए सभी छात्रों को एक साथ एकत्रित किया जाय।

3. अध्यापक की अनुपस्थिति में कक्षा को देखने हेतु मॉनीटर का चुनाव करें।

4. छात्रों को स्वयं करने के लिए देना चाहिए तथा मॉनीटर कक्षा का निरीक्षण करे।

5. शिक्षक शिक्षण योजना ऐसी बनायें जिससे प्रत्येक कक्षा, वर्ग एवं छात्र शिक्षक को दिखायी दे।

6. वर्ग बनाते समय मन्दबुद्धि एवं प्रतिभाशाली छात्रों का संयोग हो ।

7. विद्यालय में कुछ ऐसे प्रोजेक्ट हों, जिससे छात्र स्वयं कार्य में लगे रहें।

8. छात्रों को कक्षा में पढ़ने एवं लिखने का समय प्रदान किया जाय ।

9. शिक्षक छात्रों को सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

10. शिक्षक छात्रों को स्थिति का ज्ञान कराकर स्वयं की जिम्मेदारी का अहसास दिलायें।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए।

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स

टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण बाल मनोविज्ञान कोर्स

50 मुख्य टॉपिक पर  निबंध पढ़िए


दोस्तों आपको यह टॉपिक कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं । आप बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi  को अपने मित्रों के साथ शेयर भी करें।

ये भी पढ़ें-  लेखन शिक्षण की विधियॉं / लेखन सीखने की विधियां

Tags – बहुकक्षा आधारित शिक्षण का अर्थ एवं परिभाषा,multi class Teaching in hindi,शिक्षण की नवीन विधाएं,बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं | problems in Multiclass Teaching in hindi,शिक्षण के नवीन उपागम,बहुकक्षा शिक्षण की विशेषताएं,बहुकक्षा शिक्षण का महत्व,बहुकक्षा शिक्षण के गुण,meaning and definition of multi class teaching in hindi,बहुकक्षा शिक्षण की समस्याएं,problems in Multiclass Teaching in hindi,

Leave a Comment