साबुन और डिटर्जेंट में अंतर || difference between soap and detergent

दोस्तों आज हम आपको एक नयी रोचक जानकारी देंगे।
आज hindiamrit आपको साबुन और डिटर्जेंट में अंतर की जानकारी देगा।

आप सभी लोग घर पर नहाने के लिए साबुन प्रयोग करते होंगे।
इसके साथ कपड़े धोने के लिए कपड़े का साबुन अर्थात डिटर्जेंट का प्रयोग करते होंगे।

तो आज हम आपको बताएंगे इनमे क्या अंतर है,साबुन का निर्माण कैसे होता है,डिटर्जेंट कैसे बनता है,साबुन बनाने में कौन से पदार्थ प्रयोग किये जाते है,नहाने का साबुन और कपड़े धोने के साबुन में अंतर, आदि की जानकारी देगे।

Contents

साबुन (soap) || साबुन क्या है || what is soap

उच्च अणुभार वाले मोनो कार्बोक्सीलिक अम्लों के सोडियम तथा पोटैशियम लवण साबुन कहलाते हैं।

(Soap) साबुन तेलों और वसाओं के तनु NaOH या तनु KOH द्वारा जल अपघटन से प्राप्त होते है।

साबुन का निर्माण || साबुन बनाने में प्रयुक्त पदार्थ

साबुन के निर्माण में निम्नलिखित पदार्थ प्रयुक्त होते हैं

(1) वनस्पति तेल– नारियल मूंगफली जैतून महुआ सरसों का तेल अरंडी का तेल आदि।

(2) कास्टिक पदार्थ – कास्टिक सोडा तथा कास्टिक पोटाश

(3) अन्य पदार्थ – सोडियम सिलीकेट कार्बोलिक अम्ल बिरोजा या रेजिन

अच्छे साबुन के गुण

(1) इस में जल की मात्रा 10% से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(2) इसमें क्षार नहीं होना चाहिए क्योंकि क्षार त्वचा तथा वस्त्रों के लिए हानिकारक है।

(3) साबुन चिकना तथा मुलायम होना चाहिए।

(4) इसमें कीटाणु नाशक पदार्थ मिले होने चाहिए।

साबुन के प्रकार || types of soap

(1) नहाने का साबुन (bathing soap)

(2) कपड़े धोने का साबुन(डिटर्जेंट) (washing soap/detergent)

साबुन किसे कहते हैं,अपमार्जक किसे कहते हैं,साबुन और अपमार्जक में अंतर बताइए,साबुन और अपमार्जक में अंतर इन हिंदी,साबुन और अपमार्जक में अंतर लिखिए,साबुन और डिटर्जेंट में पांच अंतर,साबुन और अपमार्जक क्या है,साबुन तथा अपमार्जक,साबुन क्या है,अपमार्जक क्या है,साबुन और डिटर्जेंट के बीच का अंतर,कपड़ा धोने का साबुन बनाने की विधि,साबुन और अपमार्जक में अंतर बताइए,कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाते हैं,साबुन का रासायनिक नाम व सूत्र,साबुन के नाम,साबुन और अपमार्जक क्या है,साबुन बनाने की विधि बताइए,बर्तन धोने का साबुन बनाने की विधि,साबुनीकरण का रासायनिक समीकरण,साबुन का रासायनिक सूत्र,साबुनीकरण प्रक्रिया क्या है, difference between soap and detergent,sabun aur detergent me antar,
नहाने का साबुन और कपड़े धोने के साबुन में अंतर, difference between soap and detergent,

साबुन और डिटर्जेंट में अंतर || difference between soap and detergent

साबुन(soap)डिटर्जेंट(detergent)
ये नहाने के काम आते है।कपड़े धोने के काम आते है।
इस प्रकार के साबुन अच्छी प्रकार के तेलों तथा वसाओं से बनाये जाते हैं।सस्ते तेलों तथा वसाओं से बनाये जाते है।
इन साबुनों को रंगीन व सुगंधित करने के लिए विभिन्न पदार्थ मिलाये जाते है।इनमे इन पदार्थों की आवश्यकता जरूरी नही होती ।
इनमें पूरक पदार्थ नहीं मिलाये जाते है।पूरक पदार्थ -सोडियम सिलिकेट आदि मिलाये जाते है।
हानिकारक क्षार नहीं मिलाये जाते हैं।मिलाये जाते है।

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

ये भी पढ़ें-  उत्तल और अवतल लेंस में अंतर || difference between convex and concave lens

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

उपयोगी लिंक

भर्जन और निस्तापन में अंतर

परावर्तन और अपवर्तन में अंतर

तत्व और यौगिक में अंतर

यौगिक और मिश्रण में अंतर

वाइगोत्सकी का सामाजिक सिद्धान्त

प्रेरणादायक कहानी पढ़िये

दोस्तों आपको यह टॉपिक साबुन और डिटर्जेंट में अंतर कैसा लगा हमे कमेंट करके बताये तथा इसे अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें ताकि वह भी इस जानकारी को पढ़ सके।

Tags – साबुन किसे कहते हैं,अपमार्जक किसे कहते हैं,साबुन और अपमार्जक में अंतर बताइए,साबुन और अपमार्जक में अंतर इन हिंदी,साबुन और अपमार्जक में अंतर लिखिए,साबुन और डिटर्जेंट में पांच अंतर,साबुन और अपमार्जक क्या है,साबुन तथा अपमार्जक,साबुन क्या है,अपमार्जक क्या है,साबुन और डिटर्जेंट के बीच का अंतर,कपड़ा धोने का साबुन बनाने की विधि,साबुन और अपमार्जक में अंतर बताइए,कपड़े धोने का साबुन कैसे बनाते हैं,साबुन का रासायनिक नाम व सूत्र,साबुन के नाम,साबुन और अपमार्जक क्या है,साबुन बनाने की विधि बताइए,बर्तन धोने का साबुन बनाने की विधि,साबुनीकरण का रासायनिक समीकरण,साबुन का रासायनिक सूत्र,साबुनीकरण प्रक्रिया क्या है, difference between soap and detergent,sabun aur detergent me antar,

Leave a Comment