उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर

दोस्तों आज हम अपनी वेबसाइट hindiamrit के माध्यम से आपको विज्ञान के प्रमुख अंतर की श्रृंखला में उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर को बताएंगे।

विद्युत अपघटन विधि,जल अपघटन किसे कहते है,अपघटन की परिभाषा,फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम,अपघटन अभिक्रिया किसे कहते है,जल के विद्युत अपघटन में कैथोड पर कौन सा गैस मुक्त होता है,प्रबल विद्युत अपघट्य के उदाहरण,विद्युत अपघट्य की परिभाषा,अपघटन अभिक्रिया,विद्युत अपघटन किसे कहते है,वियोजन अभिक्रिया in english,वियोजन की परिभाषा,विद्युत अपघटन के प्रकार,विद्युत अपघटनी सेल,प्रबल विद्युत अपघटन,उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर,

Contents

वियोजन अभिक्रियाएं (Dissociation reactions)

वे अभिक्रियाएं जिनमें कोई यौगिक किसी विशेष परिस्थिति(ताप,दाब आदि) में दो या दो से अधिक छोटे-छोटे अणुओं में टूट जाता है और उस परिस्थिति (कारण) के हटते ही ये अणु मूल यौगिक में बदल जाते हैं, वियोजन अभिक्रियाएं कहलाती हैं। यह उत्क्रमणीय अभिक्रिया है।

वियोजन अभिक्रियाएं दो प्रकार की होती है

(1) उष्मीय वियोजन (thermal dissociation)

(2) विद्युत अपघटनी वियोजन (electrolytic dissociation)

विद्युत अपघटन विधि,जल अपघटन किसे कहते है,अपघटन की परिभाषा,फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम,अपघटन अभिक्रिया किसे कहते है,जल के विद्युत अपघटन में कैथोड पर कौन सा गैस मुक्त होता है,प्रबल विद्युत अपघट्य के उदाहरण,विद्युत अपघट्य की परिभाषा,अपघटन अभिक्रिया,विद्युत अपघटन किसे कहते है,वियोजन अभिक्रिया in english,वियोजन की परिभाषा,विद्युत अपघटन के प्रकार,विद्युत अपघटनी सेल,प्रबल विद्युत अपघटन,उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर,

उष्मीय वियोजन / तापीय वियोजन क्या है ( thermal dissociation)

वे अभिक्रिया जिनमें यौगिकों को गर्म करने पर यौगिक दो या दो से अधिक अणुओं में विभाजित हो जाते हैं, लेकिन ठंडा करने पर अणु आपस में मिलकर पुनः मूल यौगिक बनाते हैं उष्मीय या तापीय वियोजन कहलाता है। यह अभिक्रिया उच्च ताप पर होती हैं। जैसे

(1) अमोनियम क्लोराइड को गर्म करने पर यह अमोनिया तथा हाइड्रोजन क्लोराइड में वियोजित हो जाता है लेकिन ठंडा करने पर पुनः अमोनियम क्लोराइड में परिवर्तित हो जाता है।

NH4Cl ⇌ NH3 + HCl

(2) फास्फोरस पेंटाक्लोराइड को गर्म करने पर यह फास्फोरस ट्राई क्लोराइड व क्लोरीन में वियोजित होता है लेकिन ठंडा करने पर पुनः फास्फोरस पेंटाक्लोराइड बनाते हैं।

ये भी पढ़ें-  मूल मात्रक और व्युत्पन्न मात्रक में अंतर | difference between fundamental units and derived units

PCl5 ⇌ PCl3 + Cl2

उष्मीय वियोजन के उदाहरण

क्रम संख्याउष्मीय वियोजन का यौगिकरासायनिक समीकरणउत्पाद
1कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO₃)CaCO₃ → CaO + CO₂कैल्शियम ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
2लेड नाइट्रेट (Pb(NO₃)₂)2Pb(NO₃)₂ → 2PbO + 4NO₂ + O₂लेड ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन
3फेरिक हाइड्रॉक्साइड (Fe(OH)₃)2Fe(OH)₃ → Fe₂O₃ + 3H₂Oफेरिक ऑक्साइड और जल
4पोटैशियम क्लोरेट (KClO₃)2KClO₃ → 2KCl + 3O₂पोटैशियम क्लोराइड और ऑक्सीजन
5सल्फर ट्राइऑक्साइड (SO₃)2SO₃ → 2SO₂ + O₂सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
6बैकिंग सोडा (NaHCO₃)2NaHCO₃ → Na₂CO₃ + CO₂ + H₂Oसोडियम कार्बोनेट, कार्बन डाइऑक्साइड, पानी

इन अंतरों को भी पढ़ लीजिये

द्रव्यमान भार में अंतर

रुधिर और लसीका में अंतर

भौतिक और रासायनिक परिवर्तन में अंतर

विद्युत अपघटनी वियोजन /आयनिक वियोजन क्या है (electrolytic dissociation)

जब विद्युत संयोजक यौगीको या विद्युत अपघट्य को जल में घोला जाता है तब ये धनायन तथा ऋणायन में विभक्त हो जाते हैं। अभिक्रिया को विद्युत अपघटनी वियोजन या आयनिक वियोजन कहते हैं। विलायक (जल) को हटा लेने पर धनायन और ऋणायन आपस में संयोग करके पुनः मूल यौगिक बनाते हैं। यह क्रिया उत्क्रमणीय अभिक्रिया है। जैसे

(1) मैग्नीशियम क्लोराइड को जल (विलायक) में घोलने पर यह मैग्नीशियम तथा कैल्सियम आयन में वियोजित हो जाता है। यदि जल को वाष्प के रूप में अलग कर दे तो हमे मैग्नीशियम क्लोराइड पुनः प्राप्त हो जाता है।

MgCl2 ⇌ Mg2+ + Cl2-

(2) सोडियम फ्लोराइड को जल में घोलने पर या सोडियम तथा कैल्सियम आयोजित हो जाता है जल को आज के रूप में अलग करने पर पुनः सोडियम क्लोराइड प्राप्त होता है

NaCl ⇌ Na+ + Cl-

ये भी पढ़ें-  डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन में अंतर || difference between diesel engine and petrol engine

विद्युत अपघटनी वियोजन के उदाहरण

क्रम संख्याविद्युत अपघटनी वियोजन का यौगिकरासायनिक समीकरणउत्पाद
1जल (H₂O)2H₂O → 2H₂ + O₂हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैस
2सोडियम क्लोराइड (NaCl)2NaCl → 2Na + Cl₂सोडियम धातु और क्लोरीन गैस
3कॉपर क्लोराइड (CuCl₂)CuCl₂ → Cu + Cl₂तांबा (Copper) और क्लोरीन गैस
4लेड ब्रोमाइड (PbBr₂)PbBr₂ → Pb + Br₂लेड धातु और ब्रोमीन गैस
5एल्यूमिनियम ऑक्साइड (Al₂O₃)2Al₂O₃ → 4Al + 3O₂एल्यूमिनियम धातु और ऑक्सीजन गैस

विद्युत अपघटन विधि,जल अपघटन किसे कहते है,अपघटन की परिभाषा,फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम,अपघटन अभिक्रिया किसे कहते है,जल के विद्युत अपघटन में कैथोड पर कौन सा गैस मुक्त होता है,प्रबल विद्युत अपघट्य के उदाहरण,विद्युत अपघट्य की परिभाषा,अपघटन अभिक्रिया,विद्युत अपघटन किसे कहते है,वियोजन अभिक्रिया in english,वियोजन की परिभाषा,विद्युत अपघटन के प्रकार,विद्युत अपघटनी सेल,प्रबल विद्युत अपघटन,उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर,
Difference between thermal dissociation and electrolytic dissociation,

उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर

क्रम संख्याविभिन्न पहलूउष्मीय वियोजन (Thermal Decomposition)विद्युत अपघटनी वियोजन (Electrolytic Decomposition)
1परिभाषाकिसी यौगिक का ऊष्मा के प्रभाव से सरल पदार्थों में टूटना।किसी यौगिक का विद्युत प्रवाह के कारण सरल पदार्थों में टूटना।
2ऊर्जा का स्रोतऊष्मा (Heat) द्वारा किया जाता है।विद्युत प्रवाह (Electricity) द्वारा किया जाता है।
3उदाहरण 1कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO₃) का कैल्शियम ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड में विघटन।
\[ CaCO₃ \xrightarrow{\text{Heat}} CaO + CO₂ \]
जल का विद्युत अपघटन, जिससे हाइड्रोजन और ऑक्सीजन बनते हैं।
\[ 2H₂O \xrightarrow{\text{Electricity}} 2H₂ + O₂ \]
4उदाहरण 2लेड नाइट्रेट (Pb(NO₃)₂) का ऊष्मा के कारण लेड ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन में विघटन।सोडियम क्लोराइड (NaCl) का विद्युत अपघटन, जिससे सोडियम और क्लोरीन बनते हैं।
5आवश्यक उपकरणअधिक तापमान प्रदान करने के लिए भट्टी या बर्नर।विद्युत स्रोत, इलेक्ट्रोड और इलेक्ट्रोलाइट।
6क्रिया का प्रकारभौतिक एवं रासायनिक दोनों।रासायनिक क्रिया।
7उत्पादधातु ऑक्साइड, गैसें या ठोस अवशेष।धातु, गैसें या विलयन में उपस्थित तत्व।
8उद्योगों में उपयोगसीमेंट, धातु निष्कर्षण और अन्य रासायनिक उद्योगों में।धातु शुद्धिकरण, इलेक्ट्रोप्लेटिंग और हाइड्रोजन उत्पादन में।
9आयन की भूमिकाआयनों की भूमिका नहीं होती, केवल अणुओं का विघटन होता है।आयनों की उपस्थिति आवश्यक होती है।
10तत्वों का पृथक्करणयौगिक केवल ऊष्मा से टूटते हैं।धातु एवं अन्य तत्व विद्युत प्रवाह से अलग किए जाते हैं।

विद्युत अपघटनी वियोजन एवं उष्मीय वियोजन में अंतर (टेबल 2)

क्र०सं०उष्मीय वियोजनविद्युत अपघटनी वियोजन
1यह ताप बढ़ाने से होता है।आयनिक वियोजन पदार्थ को जल में घोलने से होता है।
2इससे प्राप्त उत्पाद के अणु उदासीन होते हैं।अणु आवेशित कण(आयन) प्राप्त होते है।
3इस वियोजन से प्राप्त उत्पाद विसरण द्वारा पृथक किये जा सकते हैं।प्राप्त उत्पाद विद्युत धारा द्वारा पृथक किये जा सकते है।
4उष्मीय वियोजन के लिए माध्यम (जल) आवश्यक नहीं है।आवश्यक है।
5उदाहरण
NH4Cl ⇌ NH3 + HCl
उदाहरण
MgCl2 ⇌ Mg2+ + Cl2-

Next read -उष्मीय वियोजन तथा उष्मीय अपघटन में अंतर

ये भी पढ़ें-  संघ इकाइनोडर्मेटा और हेमीकार्डेटा : सामान्य लक्षण एवं इसके प्रमुख जंतु / information of Echinodermata and hemichordata phylum in hindi

उष्मीय वियोजन एवं विद्युत अपघटनी वियोजन से जुड़े 20 अति लघु उत्तरीय प्रश्न-उत्तर

  1. प्रश्न: उष्मीय वियोजन क्या होता है?
    उत्तर: किसी यौगिक का ऊष्मा की उपस्थिति में सरल पदार्थों में टूटना उष्मीय वियोजन कहलाता है।
  2. प्रश्न: विद्युत अपघटनी वियोजन क्या होता है?
    उत्तर: किसी यौगिक का विद्युत प्रवाह के कारण सरल पदार्थों में टूटना विद्युत अपघटनी वियोजन कहलाता है।
  3. प्रश्न: उष्मीय वियोजन में कौन-सी ऊर्जा का उपयोग किया जाता है?
    उत्तर: ऊष्मा (Heat) ऊर्जा।
  4. प्रश्न: विद्युत अपघटनी वियोजन में कौन-सी ऊर्जा का उपयोग किया जाता है?
    उत्तर: विद्युत (Electric) ऊर्जा।
  5. प्रश्न: उष्मीय वियोजन का एक उदाहरण दीजिए।
    उत्तर: CaCO3→HeatCaO+CO2CaCO₃ \xrightarrow{\text{Heat}} CaO + CO₂
  6. प्रश्न: विद्युत अपघटनी वियोजन का एक उदाहरण दीजिए।
    उत्तर: 2H2O→Electricity2H2+O22H₂O \xrightarrow{\text{Electricity}} 2H₂ + O₂
  7. प्रश्न: उष्मीय वियोजन का उपयोग कहां किया जाता है?
    उत्तर: चूना पत्थर से चूना (CaO) बनाने में।
  8. प्रश्न: विद्युत अपघटनी वियोजन का उपयोग कहां किया जाता है?
    उत्तर: धातुओं के शुद्धिकरण और इलेक्ट्रोप्लेटिंग में।
  9. प्रश्न: उष्मीय वियोजन में पदार्थ का विघटन किसके द्वारा होता है?
    उत्तर: ऊष्मा द्वारा।
  10. प्रश्न: विद्युत अपघटनी वियोजन में पदार्थ का विघटन किसके द्वारा होता है?
    उत्तर: विद्युत प्रवाह द्वारा।
  11. प्रश्न: क्या उष्मीय वियोजन के लिए इलेक्ट्रोड की आवश्यकता होती है?
    उत्तर: नहीं।
  12. प्रश्न: क्या विद्युत अपघटनी वियोजन के लिए इलेक्ट्रोड की आवश्यकता होती है?
    उत्तर: हां।
  13. प्रश्न: उष्मीय वियोजन से किस प्रकार की गैस उत्पन्न हो सकती है?
    उत्तर: CO₂, O₂ आदि।
  14. प्रश्न: विद्युत अपघटनी वियोजन से कौन-सी गैस उत्पन्न हो सकती है?
    उत्तर: H₂, O₂, Cl₂ आदि।
  15. प्रश्न: उष्मीय वियोजन में कौन-सा बाहरी स्रोत आवश्यक होता है?
    उत्तर: ऊष्मा (Heat)।
  16. प्रश्न: विद्युत अपघटनी वियोजन में कौन-सा बाहरी स्रोत आवश्यक होता है?
    उत्तर: विद्युत (Electricity)।
  17. प्रश्न: उष्मीय वियोजन आमतौर पर किन यौगिकों में देखा जाता है?
    उत्तर: कार्बोनेट, हाइड्रॉक्साइड, नाइट्रेट आदि में।
  18. प्रश्न: विद्युत अपघटनी वियोजन आमतौर पर किन यौगिकों में देखा जाता है?
    उत्तर: इलेक्ट्रोलाइट्स, जैसे कि नमक विलयन, अम्लीय विलयन आदि।
  19. प्रश्न: क्या उष्मीय वियोजन में आयनों की भूमिका होती है?
    उत्तर: नहीं, इसमें अणुओं का विघटन होता है।
  20. प्रश्न: क्या विद्युत अपघटनी वियोजन में आयनों की भूमिका होती है?
    उत्तर: हां, क्योंकि यह आयनों के विघटन पर आधारित होता है।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट करके बताये तथा इसे शेयर जरूर करें।

Tags-विद्युत अपघटन विधि,जल अपघटन किसे कहते है,अपघटन की परिभाषा,फैराडे के विद्युत अपघटन के नियम,अपघटन अभिक्रिया किसे कहते है,जल के विद्युत अपघटन में कैथोड पर कौन सा गैस मुक्त होता है,प्रबल विद्युत अपघट्य के उदाहरण,विद्युत अपघट्य की परिभाषा,अपघटन अभिक्रिया,विद्युत अपघटन किसे कहते है,वियोजन अभिक्रिया in english,वियोजन की परिभाषा,विद्युत अपघटन के प्रकार,विद्युत अपघटनी सेल,प्रबल विद्युत अपघटन,उष्मीय वियोजन तथा विद्युत अपघटनी वियोजन में अंतर,Difference between thermal dissociation and electrolytic dissociation,

Leave a Comment