बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक में से एक है बुद्धि परीक्षण और उनके प्रकार
आज हम अपनी वेबसाइट hindiamrit.com में बुद्धि लब्धि की टेबल,बुद्धि का मापन,टरमैन के अनुसार बुद्धि लब्धि,वैशलर के अनुसार बुद्धि लब्धि की टेबल आदि सभी बातों को पढ़ेगे।
Contents
बुद्धि परीक्षण और उनके प्रकार
टरमैन 1916 में स्टैनफोर्ड बिने परीक्षण के साथ बुद्धि लब्धि के वितरण की तालिका में भी प्रस्तुत की जिनमें विभिन्न बुद्धि लब्धि गुण आंखों के लिए बालकों व व्यक्तियों की प्रतिशत संख्याएं भी दी थी।
बुद्धि मापन की भाटिया बैटरी परीक्षण में कितने उप परीक्षण हैं,भाटिया बैटरी परीक्षण क्या है,भाटिया बैटरी परीक्षण में उप परीक्षण,बुद्धि लब्धि सूत्र के जनक,भाटिया बैटरी परीक्षण किसके लिए किया जाता है,भाटिया बैटरी टेस्ट ऑफ़ इंटेलिजेंस,क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण,बुद्धि परीक्षण के प्रकार,बिने साइमन परीक्षण, बुद्धि के परीक्षण, बुद्धि लब्धि की टेबल,टरमैन के अनुसार बुद्धि का विभाजन,टरमैन के अनुसार बुद्धि लब्धि,टरमैन की बुद्धि लब्धि टेबल,बुद्धि परीक्षण और उनके प्रकार,buddhi parikshan aur unke prakar,
टरमैन द्वारा निर्मित बुद्धि लब्धि का वितरण
बुद्धि लब्धि | वितरण |
140 या इससे अधिक | प्रतिभाशाली (genius) |
121-140 | प्रखर बुद्धि (superior) |
111-120 | तीव्र बुद्धि (above average) |
91-110 | सामान्य बुद्धि (average) |
81-90 | मंद बुद्धि (feeble minded) |
71-80 | अल्प बुद्धि (dull) |
71 से कम | जड़ बुद्धि (idiot) |
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।
https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg
वेश्लर द्वारा निर्मित बुद्धि लब्धि का वितरण
I.Q. (बुद्धि लब्धि) | वितरण |
130 या इससे ऊपर | अति श्रेष्ठ बुद्धि अर्थात प्रतिभाशाली बालक |
120-129 | श्रेष्ठ बुद्धि |
110-119 | उच्च सामान्य बुद्धि |
90-109 | सामान्य बुद्धि |
80-89 | मंद बुद्धि |
70-79 | क्षीण बुद्धि |
69 से नीचे | निश्चित क्षीण बुद्धि |
बुद्धि का अर्थ,परिभाषा, बुद्धि के सिद्धान्त
बुद्धि परीक्षण और उनके प्रकार
(1) प्रशासन या क्रियान्वयन के आधार पर
(A) वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण
(B) सामूहिक बुद्धि परीक्षण
(2) पदों या प्रश्नों के स्वरूप के आधार पर
(A) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(B) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण
(C) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण
(D) अभाषायीबुद्धि परीक्षण
(3) अन्य आधार पर
(A) गति बुद्धि परीक्षण
(B) शक्ति बुद्धि परीक्षण
(1) प्रशासन या क्रियान्वयन के आधार पर
(A) वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण
एक समय में एक ही व्यक्ति पर परीक्षण किया जाता है इसके अंतर्गत निम्नलिखित परीक्षण आते हैं-
(1) बिने साइमन
(2) कोहज़ ब्लॉक डिजाइन
(3) एलेग्जेंडर पास एलॉन्ग
(B) सामूहिक बुद्धि परीक्षण
इसमें एक समय में दो या दो से अधिक व्यक्तियों पर परीक्षण किया जाता है इसके अंतर्गत निम्नलिखित परीक्षण आते है-
(1) आर्मी अल्फा परीक्षण
(2) आर्मी बीटा परीक्षण
(3) प्रयाग मेहता सामूहिक बुद्धि परीक्षण
(4) एम०सी० जोशी मानसिक योग्यता परीक्षण
ये महत्वपूर्ण टॉपिक को भी पढ़िये
वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
वैयक्तिक भिन्नता सम्पूर्ण वर्णन
संवेग एवं मैकडूगल की 14 मूल प्रवृत्तियाँ
(2) पदों या प्रश्नों के स्वरूप के आधार पर
(A) शाब्दिक बुद्धि परीक्षण
यह पढ़े-लिखे व्यक्तियों में किया जाता है।इसके दो प्रकार है-
■ शाब्दिक वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण- बिने साइमन परीक्षण
■शाब्दिक सामूहिक बुद्धि परीक्षण- आर्मी अल्फा,आर्मी क्लासिफिकेशन
(B) अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण- रेवेन प्रोग्रेसिव मैट्रिसस परीक्षण आदि इसके अंतर्गत आते है।
(C) क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण- कोहज़ ब्लॉक परीक्षण,अलेक्जेंडर पास एलांग परीक्षण आदि इसके अंतर्गत आते है।
(D) अभाषायीबुद्धि परीक्षण- कैटेल का संस्कृति मुक्त परीक्षण,गुडएनफ का ड्रा-ए-मैन परीक्षण आदि इसके अंतर्गत आते है।
(3) अन्य आधार पर
(A) गति बुद्धि परीक्षण
जितने अधिक प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है,उसी के आधार पर बुद्धि का मापन करता है। बुद्धि का संबंध प्रश्नों को हल करने की गति से है।
(B) शक्ति बुद्धि परीक्षण-इसके अंतर्गत अलेक्जेंडर पास एलांग परीक्षण आता है।
बुद्धि परीक्षण का महत्व
शिक्षा के क्षेत्र में बुद्धि परीक्षण का महत्व हम निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं
(1) शैक्षणिक मार्गदर्शन
(2) यौन भिन्नता में उपयोगी
(3) बच्चों की क्षमताओं एवं शक्तियों एवं विशिष्ट योग्यताओं को पहचानने में उपयोगी
(4) छात्र वर्गीकरण में सहायक
(5) अधिगम प्रणाली में उपयोगी
(6) व्यवसायिक मार्गदर्शन में उपयोगी
(7) छात्र चयन में उपयोगी
(8) सर्वोत्तम बालक के चुनाव हेतु उपयोगी
(9) पिछड़े बालक के चुनाव हेतु उपयोगी
(10) अपराधी हुआ समस्यात्मक बालकों के सुधार हेतु उपयोगी
दोस्तों आपको यह आर्टिकल बुद्धि परीक्षण और उनके प्रकार कैसा लगा हमे कमेंट करके बताये तथा इसे शेयर जरूर करें।
Tags-बुद्धि मापन की भाटिया बैटरी परीक्षण में कितने उप परीक्षण हैं,भाटिया बैटरी परीक्षण क्या है,भाटिया बैटरी परीक्षण में उप परीक्षण,बुद्धि लब्धि सूत्र के जनक,भाटिया बैटरी परीक्षण किसके लिए किया जाता है,भाटिया बैटरी टेस्ट ऑफ़ इंटेलिजेंस,क्रियात्मक बुद्धि परीक्षण,बुद्धि परीक्षण के प्रकार,बिने साइमन परीक्षण, बुद्धि के परीक्षण, बुद्धि लब्धि की टेबल,टरमैन के अनुसार बुद्धि का विभाजन,टरमैन के अनुसार बुद्धि लब्धि,टरमैन की बुद्धि लब्धि टेबल,बुद्धि परीक्षण और उनके प्रकार,buddhi parikshan aur unke prakar,