अस्थि और उपास्थि में अंतर || difference between bone and cartilage

दोस्तों बहुत से लोगों को अस्थि और उपास्थि में अंतर को लेकर भ्रांतियां होती है।

इसीलिए आज हम आपको hindiamrit.com में अस्थि क्या है,उपास्थि क्या है,अस्थि के कार्य,उपास्थि के कार्य आदि सभी बातो को सम्मिलित करते हुए हम आपको इनमे अंतर भी स्पष्ट करेगे।

Contents

अस्थि और उपास्थि में अंतर

उपास्थि की परिभाषा,अस्थि क्या है,अस्थि एवं उपास्थि में अंतर स्पष्ट कीजिए,अस्थि की संरचना,अस्थियों के नाम,कार्टिलेज क्या है,उपास्थि in english,उपास्थि की मरम्मत,हड्डी को हड्डी से कौन जोड़ता है,उपास्थि के प्रकार,हड्डियों के कार्य,हड्डी से हड्डी के जोड़ को क्या कहते हैं,अस्थि किसे कहते है,उपास्थि किसे कहते हैं,difference between bone and cartilage,हड्डी किन पदार्थों से बनी होती है,
difference between bone and cartilage,asthi aur upasthi me antar,

हड्डी /अस्थि क्या है || अस्थि की संरचना || definition of bone

यह एक संयोजी ऊतक है जो कंकाल का निर्माण करके शरीर को आकार प्रदान करती है।

हड्डी(अस्थि) फास्फेट्स कार्बोनेट तथा ओसीन नामक प्रोटीन की बनी होती है। और इसी कारण यह इतनी मजबूत और सख्त होती है।

हड्डी(अस्थि) के आधात्री (मैट्रिक्स) में अस्थि कोशिकाएं धसी रहती है।

अस्थि के कार्य

(1) यह शरीर के कंकाल का निर्माण कर शरीर को आकार प्रदान करती हैं।

(2) यह मांसपेशियों व शरीर के मुख्य अंगो को सहारा प्रदान करते हैं।

(3) अस्थि मज्जा की कोशिकाएं रुधिर कोशिकाओं का निर्माण करती है।

आपको यह पढ़ना चाहिए

जंतु कोशिका तथा पादप कोशिका में अंतर

DNA और  RNA में अंतर

ब्रायोफाइटा तथा ट्रेकियोफाइट में अंतर

द्रव्यमान और भार में अंतर

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।

https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg

उपास्थि की परिभाषा || || उपास्थि कहाँ पर पायी जाती है || what is cartilage

उपास्थि भी एक प्रकार का संयोजी ऊतक है। इसकी कोशिकाओं के मध्य पर्याप्त स्थान होता है।

इसकी ठोस आधात्री (मैट्रिक्स) प्रोटीन और शर्करा की बनी होती है।

यह हड्डियों के जोड़ों को चिकना बनाती है।

उपास्थि कान, नाक,गले और श्वास नलिका में पाई जाती है।

ये भी पढ़ें-  कक्षीय वेग और पलायन वेग में अंतर || difference between orbital velocity and escape velocity

अस्थि और उपास्थि में अंतर || difference between bone and cartilage

अस्थिउपास्थि
कठोर होती है इसे मोड़ा नहीं जा सकता है। मुलायम होती है इसे मोड़ा जा सकता है।
यह कैल्शियम व फास्फोरस की बनी होती है।यह प्रोटीन व शर्करा की बनी होती है।
शरीर को आकार प्रदान करती है। दो अस्थियों के मध्य स्नेहक(lubricant) का कार्य करती है।
प्रत्येक भाग में पाई जाती है।कान,नाक,गले और श्वास नलिका में पाई जाती है।

महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न – 1 – हड्डी का निर्माण किससे होता है ?

उत्तर – हड्डी कैल्शियम और फॉस्फोरस से बनी होती है।

प्रश्न – 2 – उपास्थि का निर्माण किससे होता है ?

उत्तर – उपास्थि प्रोटीन और शर्करा की बनी होती है।

प्रश्न – 3 – हड्डी का कार्य क्या है ?

उत्तर – शरीर को आकार और मजबूती प्रदान करना ।

प्रश्न – 4 – उपास्थि का क्या कार्य है ?

उत्तर – हड्डियों के बीच स्नेहक का कार्य करती है।

प्रश्न – 5 – उपास्थि शरीर मे कहा कहा पाई जाती है ?

उत्तर – नाक,कान,गला,श्वास नलिका में ।

दोस्तों आपको यह आर्टिकल अस्थि और उपास्थि में अंतर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं तथा इसे शेयर जरूर करें।

Tags - उपास्थि की परिभाषा,अस्थि क्या है,अस्थि एवं उपास्थि में अंतर स्पष्ट कीजिए,अस्थि की संरचना,अस्थियों के नाम,कार्टिलेज क्या है,उपास्थि in english,उपास्थि की मरम्मत,हड्डी को हड्डी से कौन जोड़ता है,उपास्थि के प्रकार,हड्डियों के कार्य,हड्डी से हड्डी के जोड़ को क्या कहते हैं,अस्थि किसे कहते है,उपास्थि किसे कहते हैं,difference between bone and cartilage,हड्डी किन पदार्थों से बनी होती है,

1 thought on “अस्थि और उपास्थि में अंतर || difference between bone and cartilage”

Leave a Comment