दोस्तों विज्ञान की श्रृंखला में आज हमारी वेबसाइट hindiamrit.com का टॉपिक लंबाई के सभी छोटे बड़े मात्रक | लंबाई के सभी मात्रक | द्रव्यमान के सभी मात्रक है। हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी इस टॉपिक से जुड़ी सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी ।
Contents
लम्बाई के सभी छोटे बड़े मात्रक | लंबाई के सभी मात्रक | द्रव्यमान के सभी मात्रक
द्रव्यमान के सभी मात्रक | लम्बाई के सभी छोटे बड़े मात्रक | लंबाई के सभी मात्रक
Tags – सेंटीमीटर मिलीमीटर तथा मीटर में सबसे छोटी इकाई है,लंबाई के सभी मात्रक,मात्रक कितने प्रकार के होते हैं,लंबाई का SI मात्रक क्या है,लंबाई का मात्रक,मात्रक किसे कहते हैं,
द्रव्यमान की SI इकाई क्या है?,भार का SI मात्रक क्या होता है?,प्रकाश का एस आई मात्रक क्या होता है?,एक प्रकाश वर्ष बराबर कितने मीटर?,दूरी का सबसे बड़ा मात्रक कौन सा है?,एक पारसेक बराबर कितना प्रकाश वर्ष?,एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है,प्रकाश वर्ष क्या है परिभाषा,एक प्रकाश वर्ष दूरी बराबर है,प्रकाश वर्ष किसका मापन करता है,एक प्रकाश वर्ष में कितने मीटर होते हैं,प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है,एक प्रकाश वर्ष तुल्य होता है,एक पारसेक में कितने प्रकाश वर्ष होते हैं,
लम्बाई के सभी छोटे बड़े मात्रक में दो प्रकार के मात्रक हैं एक बड़ी लंबाई को नापने के लिए एक छोटी लंबाई नापने के लिए ।
(1) छोटी लम्बाइयों के मापन हेतु प्रयुक्त लंबाई के मात्रक
छोटी लम्बाइयों के मापन हेतु प्रयुक्त मात्रक निम्नलिखित है:–
(1) माइक्रोन ( Micron )
यह लम्बाई नापने का बहुत छोटा मात्रक है। इसके द्वारा अतिसूक्ष्म जीवाणुओं के आकार को व्यक्त करते हैं। इसे।। (म्यू) से प्रदर्शित करते हैं।
1 माइक्रोन, 1 मीटर का दस लाखवाँ भाग होता है।
1 माइक्रोन (u) = 1 / 1000000 मी
अत:
1u = = 10^–6 मी
इसे माइक्रोमीटर भी कहते हैं।
(2) नैनोमीटर ( Nanometre )
यह लम्बाई का माइक्रोन से छोटा मात्रक है। 1 नैनोमीटर, 1 माइक्रोन का एक हजारवाँ भाग होता है। इसे nm से प्रदर्शित करते हैं।
नैनोमीटर = 1 / 1000 माइक्रोन = 10^–3 माइक्रोन
= 10^–3 × 10^–6
= 10^–9 मी
अतः 1 नैनोमीटर (nm) = 10^–9 मी
(3) ऐंग्स्ट्रॉम ( Angstrom )
यह लम्बाई का एक अत्यन्त छोटा मात्रक जो माइक्रोन से छोटा होता है। इसके द्वारा प्रकाश की तरंगदैर्ध्य तथा परमाणु व नाभिक के आकार को व्यक्त करते हैं। इसे A⁰ से प्रदर्शित करते हैं। 1 ऐंग्स्ट्रॉम, 1 माइक्रोन का दस हजारवाँ भाग होता है तथा 1 मीटर का दस अरबवाँ भाग होता है।
अत:
1 ऐग्स्ट्रॉम (A⁰) = 1 / 10000 माइक्रोन = 10^–4 माइक्रोन
=10^–4 × 10^–6 मी = 10^–10 मी
अतः 1A⁰ =10^–10 मी
(4) फर्मी ( Fermi )
यह नाभिक का आकार नापने की इकाई है। यह मीटर का 10^–15वाँ भाग होता है। इसे f से प्रदर्शित करते हैं।
1 फर्मी (f) = 10^–15 मी
(5) अन्य मात्रक – किलोमीटर, मीटर तथा उससे छोटे व बड़े मात्रक
1 डेसीमीटर = 1/10 मीटर = 10^–1 मीटर
(2) बड़ी लम्बाइयों के मापन हेतु प्रयुक्त मात्रक | बड़ी दूरी मापने के मात्रक
बड़ी लम्बाइयों या दूरियों के मापन हेतु प्रयुक्त मात्रक निम्नलिखित है
(1) खगोलीय मात्रक ( Astronomical Units )
सूर्य के केन्द्र से पृथ्वी के केन्द्र के मध्य की औसत दूरी 1 खगोलीय मात्रक कहलाती है। इसे AU से प्रदर्शित करते हैं।
1 AU = 1.496x 10^11 मी = 1.5 × 10^11 मी
(2) प्रकाश वर्ष ( Light Year )
प्रकाश वर्ष, लम्बाई का बहुत बड़ा मात्रक है। इसे आकाशीय पिण्डों की दूरियों (जैसे-पृथ्वी से अन्य ग्रह, नक्षत्र व तारों की व उनकी आपस में दूरी आदि) को व्यक्त करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
प्रकाश द्वारा निर्वात में एक वर्ष में तय की गई दूरी को एक प्रकाश वर्ष कहते हैं। इसे ly द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
1 प्रकाश वर्ष = निर्वात अथवा वायु में प्रकाश द्वारा 1 वर्ष में
तय की गई दूरी = निर्वात् अथवा वायु में प्रकाश की चाल x1 वर्ष में सेकण्ड
= (3×108 मीटर/सेकण्ड) x (365 x 24 x 60 x 60 सेकण्ड)
= 9.461×10^15 मी
अतः 11ly = 10^16 मी (लगभग)
नोट – एक प्रकाश वर्ष, 6.3×10 खगोलीय मात्रक (AU) के तुल्य होता है।
(3) पारसेक ( Parsec )
यह लम्बाई का सबसे बड़ा मात्रक है। एक पारसेक वह दूरी है, जो एक खगोलीय मात्रक दूरी को चाप के रूप में लेने पर किसी बिन्दु पर 1″ (एक आर्क सेकण्ड) का कोण बनाने पर प्राप्त होती है।
एक पारसेक प्रकाश वर्ष का 3.26 गुना होता है।
1 पारसेक =3.26 प्रकाश वर्ष
= 3.26×9.461×1015 मी = 3.08×106 मी
लम्बाई के अन्य मात्रक
लम्बाई के छोटे मात्रक
(1) 1 हेक्टोमीटर = 100 मीटर = 10^-1 किमी
(2) 1 डेकामीटर = 10 मीटर = 10^-2 किमी
(3) 1 मीटर = 10^-3 किमी
(4) 1 डेसीमीटर = 1/10 मीटर = 10^-4 किमी
(5) 1 सेंटीमीटर = 1/100 मीटर = 10^-5 किमी
(6) 1 मिलीमीटर = 1/1000 मीटर = 10^-6 किमी
(7) 1 माइक्रोमीटर = 10^-6 मीटर = 10^-9 किमी
(8) 1 नैनोमीटर = 10^-9 मीटर = 10^-12 किमी
(9) 1 पिकोमीटर = 10^-12 मीटर = 10^-15 किमी
लम्बाई के बड़े मात्रक
(1) 1 किलोमीटर = 1000 मीटर
(2) 1 मेगामीटर = 10^6 मीटर
(3) गीगामीटर = 10^9 मीटर
द्रव्यमान के अन्य मात्रक Other Units of Mass
द्रव्यमान के छोटे मात्रक Smaller Units of Mass
(1) 1 हेक्टोग्राम = 100 ग्राम = 10^-1 किग्रा
(2) 1 डेकाग्राम = 10 ग्राम = 10^-2 किग्रा
(3) 1 ग्राम = 1/1000 किग्रा या 10^-3 किग्रा
(4) 1 डेसीग्राम = 1/10 ग्राम = 10^-4 किग्रा
(5) 1 सेन्टीग्राम = 1/100 ग्राम = 10^-5 किग्रा
(6) 1 मिलीग्राम = 1/1000 ग्राम = 10^-6 किग्रा
(7) 1 माइक्रोग्राम = 10^-6 ग्राम = 10^-9 किग्रा
(8) 1 नैनोग्राम = 10^-9 ग्राम = 10^-12 किग्रा
(9) 1 पिकोग्राम = 10^-12 ग्राम = 10^-15 किग्रा
द्रव्यमान के बड़े मात्रक Bigger Units of Mass
(1) 1 केक्विंटल = 100 किग्रा
(2) 1 मीट्रिक टन = 1000 किग्रा = 10 क्विंटल
(3) 1 मेगाग्राम = 10^3 किग्रा
(4) 1 गीगाग्राम = 10^6 किग्रा
(5) 1 टेराग्राम = 10^9 किग्रा
समय के अन्य मात्रक Other Units of Time
समय के छोटे मात्रक Smaller Units of Time
◆ 1 मिलीसेकण्ड = 10^–3 सेकण्ड
● 1 माइक्रोसेकण्ड = 10^–6 सेकण्ड
◆ 1 नैनोसेकण्ड = 10^–9 सेकण्ड
● 1 पिकोसेकण्ड = 10^–12 सेकण्ड
समय के बड़े मात्रक Bigger Units of Time
■ 1 मिनट = 60 सेकण्ड
◆ 1 घण्टा = 60 मिनट = 3600 सेकण्ड
● 1 दिन = 24 घण्टे =86400 सेकण्ड
Note – एक प्रकाश वर्ष में कितने माइक्रोन होते हैं?
1 प्रकाश वर्ष = प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय दूरी
= प्रकाश की चाल x1 वर्ष
= (3 x 10^8मी/से) x 365 x 24x 60 x 60 सेकण्ड
=9.46×10^15 मीटर
= 9.46 × 10^15 × 10^6 माइक्रोन
= 9.46 x 10^21 माइक्रोन = 10^22 माइक्रोन (लगभग)
Final words
दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आगे आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लाते रहे।
अगर आपको लम्बाई के सभी छोटे बड़े मात्रक | लंबाई के सभी मात्रक | द्रव्यमान के सभी मात्रक पसंद आया हो तो इसे शेयर भी कर दे ।
Tags – सेंटीमीटर मिलीमीटर तथा मीटर में सबसे छोटी इकाई है,लंबाई के सभी मात्रक,मात्रक कितने प्रकार के होते हैं,लंबाई का SI मात्रक क्या है,लंबाई का मात्रक,मात्रक किसे कहते हैं,द्रव्यमान की SI इकाई क्या है?,भार का SI मात्रक क्या होता है?,प्रकाश का एस आई मात्रक क्या होता है?,एक प्रकाश वर्ष बराबर कितने मीटर?,दूरी का सबसे बड़ा मात्रक कौन सा है?,एक पारसेक बराबर कितना प्रकाश वर्ष?,एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है,प्रकाश वर्ष क्या है परिभाषा,एक प्रकाश वर्ष दूरी बराबर है,प्रकाश वर्ष किसका मापन करता है,एक प्रकाश वर्ष में कितने मीटर होते हैं,प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है,एक प्रकाश वर्ष तुल्य होता है,एक पारसेक में कितने प्रकाश वर्ष होते हैं,लम्बाई, द्रव्यमान और समय के सभी छोटे बड़े मात्रक,