आज का युग कम्प्यूटर का युग है। आज के जीवन मे सभी को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी कम्प्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसीलिए हमारी साइट hindiamrit.com कम्प्यूटर से जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण टॉपिक की श्रृंखला पेश करती है,जो आपके लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगी,ऐसी हमारी आशा है। अतः आज का हमारा टॉपिक कंप्यूटर में स्टार्ट मेन्यू कैसे खोले / माय कम्प्यूटर खोलना की जानकारी प्रदान करना है।
Contents
कंप्यूटर में स्टार्ट मेन्यू कैसे खोले / माय कम्प्यूटर खोलना
माय कम्प्यूटर खोलना / कंप्यूटर में स्टार्ट मेन्यू कैसे खोले
Tags – स्टार्ट मेन्यू किसे कहते हैं,स्टार्ट मेनू क्या है,कंप्यूटर को स्टार्ट कैसे करते हैं,कंप्यूटर में स्टार्ट मेन्यू कैसे खोले / माय कम्प्यूटर खोलना,
स्टार्ट मिन्यू का उपयोग करते हुए ‘My Computer’ की जानकारी करना
My Computer, कम्प्यूटर पर available सभी डाटा को Access करने की facility देता है। इसके contents icons (आइकन), List किसी भी form में ले सकते हैं। किसी भी item पर double click करने पर इसके contents window form में प्रदर्शित हो जाते हैं। विण्डो के left hand side में Address Box से नीचे My documents, Control panal, Shared documents आदि दिखाई देते हैं।
माई कम्प्यूटर खोलना (Opening My Computer)
Start button पर click करके My Computer पर click करने से screen ऐसी दिखाई देती है। My Computer open करने से सारी संग्रहण युक्तियाँ (storage devices) जो कि उस समय कम्प्यूटर पर available हैं दिखती है; जैसे—hard disk drive, floppy disk
drive (यदि pen drive use में है तो वह भी), CD drive इत्यादि।
जिस भी storage device की file, dara check, पर कार्य करना है उस Drive पर click करके कार्य शुरू किया जा सकता है।
माई कम्प्यूटर के तत्वों का प्रदर्शन (Displing Contents of My Computer)
माई कम्प्यूटर में Screen के upper भाग में File Menu पर click करने पर Options open होते हैं जिसमें से File में Click करने पर बाकी options को छोड़कर Close (High lighted) पर Click करने से File Close की जा सकती है। Edit पर माउस Click करने से विभिन्न options open होते हैं जिसमें से Select AII, Invert selection highlighted & in use होते हैं। Select All Content को चयन करने में मदद करता है जिसके बाद पुन: File में जाकर Open Command द्वारा open किया जा सकता है।
View Menu पर Click करने पर options open होते हैं जो इस प्रकार होते हैं- जिसमें से Tool bar Click करने पर Submenu प्राप्त होते हैं जो Standard buttons, Address Bar, Links, Quick head Tool Bar, Lock the Tool Bar, Customize…..इत्यादि होते हैं। वास्तव में ये विभिन्न Tools को hide या show करता है।
Status Bar Option Screen/My Computer available fafell devices a disks की संख्या दर्शाता है (Start के ठीक ऊपर) Explorer Bar Option में Sub Menu में Search. Favourities, History, HP Smart Web Printing Research, Folder, Tip of the day, Discuss th Options होते हैं।
Search पर Click करने से Screen के left hand side पर Questions होगा- “What do you want to search for ?” Further Submenu में Click किये जाने पर Picture, Files, Documents, Folders को (जो कि Computer पर available है) Search/खोजा जा सकता है। Favourities, Links प्रदान करता है।
History My Computer पर किये गये Recent Work का Record देता है। इसी तरह अन्य options को practice द्वारा उपयोग किया जा सकता है। Thumbnails, Tiles, Icons. List, Details पर एक के बाद एक Click करके देखने पर different layout दिखायी देते हैं।
Arrange lcons by पर क्लिक करने से एक Submenu प्राप्त होता है जिसमें Name, Type, Total Size, Free Space,Comments, Show in Groups. Auto Arrange, Align to Grid options होते हैं। ये lcons को name, type,…………के according set करने में help करते हैं। अगला Favourites, Links provide करता है। Tools, network drive, synchronize, folder option प्रदान करता है। Help & Support का कार्य करता है।
आपके लिए अन्य विषय की सम्पूर्ण श्रृंखला
टेट / सुपरटेट सम्पूर्ण हिंदी कोर्स
◆◆ निवेदन ◆◆
हमें आशा है कि आज के इस आर्टिकल में अपने जरूर कुछ नया सीखा होगा। आप इस टॉपिक कंप्यूटर में स्टार्ट मेन्यू कैसे खोले / माय कम्प्यूटर खोलना को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। आपको यह आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा इसकी जानकारी हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं। आपका एक कॉमेंट हमारे लिए उपयोगी एवं प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
Tags – स्टार्ट मेन्यू किसे कहते हैं,स्टार्ट मेनू क्या है,कंप्यूटर को स्टार्ट कैसे करते हैं,कंप्यूटर में स्टार्ट मेन्यू कैसे खोले / माय कम्प्यूटर खोलना,