दोस्तों आज हम आपके लिए लेंस के अंतर्गत उत्तल और अवतल लेंस में अंतर लेके आये है।
Hindiamrit.com आज आपको उत्तल लेंस किसे कहते है,उत्तल लेंस की पहचान,उत्तल लेंस के उपयोग,अवतल लेंस की पहचान,अवतल लेंस के उपयोग,अवतल लेंस किसे कहते है आदि सभी बातों की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
Contents
उत्तल और अवतल लेंस में अंतर
इनमें अंतर जानने से पहले हमको यह जान लेना चाहिए कि लेंस क्या होते हैं लेंस किसे कहते हैं,उत्तल लेंस क्या है, अवतल लेंस क्या है।
लेंस किसे कहते है || what is lens
Lens(लेंस) एक ऐसा पारदर्शी माध्यम जैसे कांच होता है जो दो गोलीय पृष्ठों से अथवा एक गोलीय तथा एक समतल पृष्ठ से घिरा होता है।
यह दो प्रकार के होते हैं-
(1) उत्तल लेंस(convex lens)
(2) अवतल लेंस(concave lens)
उत्तल और अवतल लेंस में अंतर
उत्तल लेंस किसे कहते हैं || convex lens
जो लेंस किनारों पर पतले तथा बीच में मोटे होते हैं उत्तल लेंस कहलाते हैं।
उत्तल लेंस की प्रकृति || nature of convex lens
इन लेंसों की प्रकृति अभिसारी(converging) होती है। इन पर प्रकाश की किरण या किरण पुंज डालने पर उसको एक बिंदु पर अभिसरित कर देते हैं।
उत्तल लेंस की पहचान
(1) छू कर
लेंस को छूने पर यदि बीच में मोटा हो तथा किनारों पर पतला हो तो यह उत्तर लेंस होता है।
(2) प्रतिबिम्ब देखकर
दिए गए लेंस को किसी छपी हुई किताब के ऊपर रखकर थोड़ा ऊपर उठाने पर यदि अक्षर बड़े दिखाई दे तथा काफी ऊपर उठाने पर तो अक्षर उल्टे दिखाई दें तो दिया गया लेंस उत्तल लेंस है।
उत्तल लेंस के उपयोग || uses of convex lens
(1) घड़ी साज घड़ी के छोटे-छोटे पुर्जे देखने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग करते हैं।
(2) डॉक्टर आंख और कान नाक देखने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग करते हैं।
(3) आंखों में दूर दृष्टि दोष के निवारण में उत्तल लेंस का चश्मा लगाया जाता है अर्थात जब मनुष्य को दूर का दिखाई देता है तथा पास का नहीं दिखाई देता है तो उसकी आंख में उत्तल लेंस का चश्मा लगाया जाता है।
(4) सूक्ष्मदर्शी दूरदर्शी तथा चित्र दर्शी जैसे लालटेन फोटोग्राफिक कैमरे तथा अनेक प्रकाशित यंत्रों की रचना में उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
अवतल लेंस किसे कहते है || what is concave lens
जो लेंस बीच में पतले तथा किनारों पर मोटे होते हैं अवतल लेंस कहलाते हैं।
अवतल लेंस की प्रकृति || nature of concave lens
इन लेंसों की प्रकृति अपसारी(diverging) होती है इन पर प्रकाश की किरण किरण पुंज गिराने पर उसको अपसरित कर देते है अर्थात फैला देते हैं।
अवतल लेंस की पहचान
(1) छू कर
लेंस को छूने पर यदि बीच में पतला तथा किनारों पर मोटा हो तो यह अवतल लेंस होता है।
(2) प्रतिबिम्ब देखकर
दिए गए लेंस को किसी छपी हुई किताब से थोड़ा ऊपर उठाने पर यदि अक्षर छोटे दिखाई दे तथा काफी ऊपर उठाने पर भी अक्षर छोटे दिखाई दे तो दिया गया लेंस अवतल लेंस है।
अवतल लेंस के उपयोग || uses of concave lens
(1) निकट दृष्टि दोष के निवारण में अवतल लेंस का चश्मा लगाया जाता है अर्थात जब मनुष्य को पास का तो एकदम साफ दिखाई पड़ता है किंतु दूर का नहीं दिखाई पड़ता है तो उसकी आंख में अवतल लेंस का चश्मा लगाया जाता है।
उत्तल और अवतल लेंस में अंतर || difference between convex and concave lens
क्र० सं० | उत्तल लेंस (Convex lens) | अवतल लेंस (Concave lens) |
1 | ये बीच मे मोटे तथा किनारों पर पतले होते हैं। | बीच मे पतले तथा किनारे मोटे होते हैं। |
2 | अपने ऊपर गिरने वाली किरणों को यह सिकोड़ देता है अर्थात इसकी प्रकृति अभिसारी होती है। | ऊपर गिरने वाली किरणों को यह फैला देता है,अर्थात इसकी प्रकृति अपसारी होती है। |
3 | इसका प्रयोग दूर दृष्टि दोष में होता है। | निकट दृष्टि दोष में होता है। |
4 | इसमें प्रतिबिम्ब कुल 6 स्थितियों में बनता है। | 2 स्थितियों में बनता है। |
5 | उत्तल लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है। | अवतल लेंस की फोकस दूरी ऋणात्मक होती है। |
6 | इस लेंस को अगर बाई तरफ हिलाए तो प्रतिबिंब दोनों तरफ गति करता है। | अगर बाई तरफ हिलाए तो प्रतिबिंब बाई तरफ ही गति करता है। |
7 | इससे अक्षर को देखने में अक्षर बड़े दिखाई देते हैं। | छोटे दिखाई देते है। |
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।
https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg
उपयोगी लिंक
निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष में अंतर
महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न – 1 – अवतल लेंस की प्रकृति कैसी होती है ?
उत्तर – अपसारी प्रकृति
प्रश्न – 2 – उत्तल लेंस की प्रकृति कैसी होती है ?
उत्तर – अभिसारी प्रकृति
प्रश्न – 3 – अवतल लेंस का आकार कैसा होता है ?
उत्तर – बीच मे पतला किनारों में मोटा ।
प्रश्न – 4 – उत्तल लेंस का आकार कैसा होता है ?
उत्तर – बीच मे मोटा किनारों में पतला ।
प्रश्न – 5 – अवतल लेंस का प्रयोग कहाँ पर होता है ?
उत्तर – निकट दृष्टि दोष के निवारण में ।
प्रश्न – 6 – उत्तल लेंस का प्रयोग कहाँ पर होता है ?
उत्तर – सूक्ष्मदर्शी, दूरदर्शी, दूर दृष्टि दोष के निवारण में ।
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं तथा आप इसे शेयर करके अपने दोस्तों को भी पढ़ा सकते हैं।
Tags-उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर,उत्तल लेंस का उपयोग बताइए,उत्तल लेंस से प्रतिबिम्ब का बनना,उत्तल लेंस और अवतल लेंस के उपयोग,उत्तल लेंस का चित्र,उत्तल लेंस के बारे में,उत्तल लेंस को इंग्लिश में क्या कहते हैं,उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहते हैं,अवतल लेंस के प्रकार,अवतल लेंस का प्रयोग,अवतल लेंस का प्रतिबिम्ब कैसा बनता है,अवतल लेंस द्वारा प्रतिबिम्ब का बनना,अवतल लेंस के उपयोग करता है,उत्तल और अवतल लेंस के उपयोग,difference between convex and concave mirror, difference between convex and concave lens,uttal aur avtal darpan me antar,
भाई बहुत अच्छा लिखते हैं आप और आपके ब्लॉग की डिज़ाइन काफी अच्छी है।