दोस्तों आज हम आपको जीव विज्ञान के अंतर्गत महत्वपूर्ण टॉपिक धमनी और शिरा में अंतर की जानकारी देंगे।
साथ में hindiamrit आपको रुधिर वाहिनियाँ क्या है,रुधिर वाहिनियों के प्रकार,धमनी किसे कहते है,शिरा किसे कहते है,पाल्मोनरी धमनी,पाल्मोनरी शिरा, आदि की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
Contents
धमनी और शिरा में अंतर
हमें dhamani aur shiraa me antar जानने से पहले ये जान चाहिए की रुधिर वाहिनियाँ क्या होती है?
रुधिर वाहिनियाँ (blood vessels)
ये तीन प्रकार की होती है
(1) धमनियाँ (arteries)
(2) केशिकाएँ (capillaries)
(3) शिराएँ (veins)
धमनियाँ (arteries)
हृदय से रुधिर धमनियों द्वारा शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचाया जाता है।
धमनियों की दीवार मोटी व लचीली होती है। इनके अंदर रुधिर झटके के साथ बहता है।इनकी गुहा में कपाट नहीं होते है।
अंगों के अंदर पहुंचकर धमनिया धमनिकाओ(arterioles) में बट जाती है।
इनकी दीवार कोशिकाओं के समान पतली होती है। धमनिकाये पुनः विभाजित होकर केशिकाएं बनाती है।
धमनियों में शुद्ध रक्त बहता है।
फुफ्फुस धमनी (Pulmonary artery) में केवल अशुद्ध रक्त बहता है।
केशिकाएँ (capillaries)
केशिकाओं की दीवार एक कोशकीय स्तर की बनी होती है।और ऊतक केशिकाओं के संपर्क में रहते हैं।
केशिकाओं के रुधिर ऊतक द्रव एवं उत्तक कोशिकाओं के बीच पदार्थों का आदान-प्रदान होता है।
शिराएँ (veins)
ऊतक में बहुत सी केशिकाओं के जुड़ने से शिराए बनती हैं।
यह ऊतक से रुधिर को हृदय में वापस पहुंचाती हैं।इनकी दीवार पतली होती है। और गुहा में कपाट होते हैं ।
इनमें रुधिर का बहाव है हृदय की ओर तथा समान गति से होता है।
शिराओं में अशुद्ध रक्त बहता है।
फुफ्फुस शिरा (Pulmonary veins) केवल शुद्ध रक्त बहता है।
धमनी और शिरा में अंतर || difference between arteries and veins
धमनी (Arteries) | शिरा (Veins) |
ये रुधिर को हृदय से विभिन्न भागों में पहुँचाती हैं। | रुधिर को विभिन्न भागों से हृदय में वापस लाती है। |
शुद्ध रक्त बहता है,केवल फुफ्फुस धमनी में अशुद्ध रक्त बहता है। | अशुद्ध रक्त बहता है,केवल फुफ्फुस शिरा में शुद्ध रक्त बहता है। |
इनकी दीवार मोटी होती है। | पतली होती है। |
इनके अंदर रुधिर झटके के साथ तेजी से बहता है। | रुधिर एक समान गति से बहता है। |
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करके हमसे जुड़िये और पढ़िये नीचे दी गयी लिंक को टच करके विजिट कीजिये ।
https://www.youtube.com/channel/UCybBX_v6s9-o8-3CItfA7Vg
Next read
प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर
रुधिर और लसीका(लिम्फ) में अंतर
दोस्तों आपको यह आर्टिकल धमनी और शिरा में अंतर पसन्द आया होगा।आप इसे शेयर करके अपने दोस्तों को भी पढ़ाये।
Tags-धमनी और शिरा में अंतर, difference between arteries and veins,धमनी और शिराओं में अंतर,धमनी शिरा में अंतर बताइए,धमनी एवं शिरा में चार अंतर लिखिए,शिरा का अर्थ,धमनी किसे कहते है,शिरा किसे कहते है,रुधिर वाहिनियाँ क्या है,what is veins,what is arteries,पाल्मोनरी धमनी में कौन सा रक्त बहता है,पाल्मोनरी शिरा में कौन सा रक्त बहता है,धमनियों में कौन सा रक्त बहता है,शिराओं में कौन सा रक्त बहता है,फुफ्फुस धमनी,फुफ्फुस शिरा,dhamni aur shiraa me antar,